*आई फ्लू के मरीजों में इजाफा, महंगे हुए ड्राॅप्स*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले का नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ आई फ्लू मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। दवा की दुकानों पर आई ड्राॅप्स महंगा दाम पर बिक रहा है। इसी बीमारी से गले में दर्द व तेज बुखार भी लोगों को हो रहा है।
ग्रामीणों अंचलों में तो आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति का नजर मिला नहीं कि लोग विवाद करने पर उतारु हो जा रहें हैं। इन दिनों आई ड्राॅप्स व ब्लैक चश्मा की मांग बढ़ रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक बताया कि आई फ्लू बीमारी से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूक कर रही है।
हर सीएचसी -पीएचसी में तैनात आशा, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर बीमारी से बचाव को प्रेरित कर रहे हैं। आई फ्लू को देखते हुए महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय, सुरियावां, औराई, डीघ, अभोली, भदोही में पर्याप्त मात्रा में आई ड्राॅप्स को मुहैया करा दी गई है। आई फ्लू बीमारी आंख से नहीं बल्कि छूने से फैला रहा है।
मरीज के साथ कोरोना जैसी सावधानी बरत हम सब बीमारी से बच सकते है। वहीं इन दिनों आई फ्लू मरीजों में इजाफा हुआ है।
Aug 07 2023, 18:04