*अस्पतालों में बढ़े डायरिया पीड़ित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम में बदलाव होते ही डायरिया का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।
आलम यह है कि महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर 10 में तीन मरीज डायरिया से पीड़ित पहुंच रहें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें जांच - पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सक उन्हें विशेष सतर्कता बरती की हिदायत दे रहे हैं।
बारिश का क्रम बढ़ने के साथ ही डायरिया का असर दिखने लगा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 700 से 800 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिसमें हर 10 मरीज में तीन डायरिया से पीड़ित पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमूमन हर वर्ग के लोग डायरिया की चपेट में आते हैं। लेकिन पांच साल से कम उम्र के बच्चों में इसका खतरा अधिक होता है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दूषित पानी पीने से डायरिया ही नहीं बल्कि कई संक्रमित बीमारी होने का खतरा बना रहता है। कुछ भी खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह से धोना जरुरी है।
Aug 07 2023, 16:50