*पैसा जमा करने के चार माह बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*
भदोही- क्षेत्र के बेदपुर गांव निवासी सभाजीत मिश्रा ने बिजली विभाग पर कनेक्शन का पैसा दिए जाने के बाद भी कनेक्शन न देने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल, सहित विभाग के एमडी से शिकायत की है।बताया कि चार महीने पहले उन्होंने अपनी पत्नी मिथिलेश मिश्रा के नाम से बिजली कनेक्शन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था।
विभाग के जेई ने पहले उन्हें लगभग 60 हजार का खर्च बताया। हालांकि बाद में 2 पोल और एक 10 केवीए ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट 1 लाख 8936 रूपये बना कर दे दिया गया। बताया कि अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर के यहां 28 अप्रैल को एक लाख 8937 जमा करा दिया। जहां से आश्वासन मिला कि एक सप्ताह के अंदर पोल तार खींच कर ट्रांसफार्मर लगा कर कनेक्शन मिल जाएगा, लेकिन चार मीहने से अधिक समय बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। आरोप लगाया कि विभाग के एक बाबू ने फिर से 20 हजार रुपये की मांग की है। पैसा देने से इंकार कर दिया तो उनकी फाइल दबा दी गई है।
अधीक्षण अभियंता भदोही अशोक कुमार ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ने पैसा जमा कर दिया है तो एक सप्ताह में कनेक्शन मिल जाना चाहिए था।
Aug 05 2023, 18:43