*गोरखपुर को बना रहे मॉडल सेफ सिटी : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर, 30 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत देने के लिए सरकार संकल्पित है। बीते छह सालों से इस संकल्प के अमल में आने से गोरखपुर समेत समूचे प्रदेश में व्यापार समृद्ध हुआ है।  

सीएम योगी रविवार दोपहर बाद सर्किट हाउस में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों संग संवाद कर रहे थे। सभी से परिचय प्राप्त करने तथा बेहद तसल्ली से उनकी समस्याएं व सुझाव जानने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गोरखपुर को एक मॉडल सेफ सिटी के रूप में विकसित कर रही है।

 यहां सेफ सिटी को लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भागीदारी सराहनीय रही है। चूंकि सुरक्षित माहौल कारोबारी सुगमता का आधार है इसलिए सरकार सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में आगे बढ़ाएगी। विकसित हो रहे गोरखपुर में बढ़ते आवासीय, व्यापारिक और औद्योगिक आकर्षण को लेकर सीएम योगी ने दवा व किराना मंडी के पारंपरिक स्थलों पर भीड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस समस्या का भी समाधान कराने जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि कालेसर और जगदीशपुर को नए व्यावसायिक ठौर के रूप में विकसित करने के साथ शहर में पहले से कारोबार कर रहे व्यापारियों के लिए इन दोनों स्थानों पर बड़े बड़े वेयरहाउस बनाए जाएंगे। 

निवेश का शानदार गंतव्य बना बदलता गोरखपुर

व्यापारियों के सुझावों को इत्मिनान से सुनने के बाद सीएम योगी ने कहा कि आप सबने छह साल में बदलते गोरखपुर को देखा है। जहां लोग निवेश से कतराते थे, अब वह निवेश का पसंदीदा गंतव्य है। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही यहां शानदार एयर कनेक्टिविटी भी है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के संग विकास की प्रक्रिया के साथ व्यापार भी तीव्र गति से आगे बढ़ा है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि व्यापारियों संग नियमित संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। साथ ही व्यापारियों के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। 

बोले व्यापारी, आपके सीएम बनने से बदल गई गोरखपुर की तस्वीर

मुख्यमंत्री संग संवाद में व्यापारियों ने खुल कर अपनी बात रखी। अलग अलग भावों की अभिव्यक्ति में सबने कहा, महाराज जी आपके सीएम बनने से गोरखपुर की तस्वीर बदल गई है। सुरक्षा का माहौल मिलने से व्यापारिक प्रगति निरंतर तीव्र हुई है। पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल ने छह साल पूर्व और वर्तमान गोरखपुर में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम योगी ने गोरखपुर को नई और मजबूत पहचान दी है।

 गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जायसवाल ने प्रदेश में सुरक्षित माहौल और यूपी के बुलडोजर ब्रांड के दृष्टिगत कहा कि गोरखपुर में बुलडोजर का प्लांट लगना चाहिए। उन्होंने रोड कनेक्टिविटी से कारोबार में उत्तरोत्तर वृद्धि का जिक्र कर मुख्यमंत्री की सराहना की। चैंबर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी ने कहा कि पूर्व में बरसात के दौरान गीता प्रेस रोड की दुकानों में पानी घुस जाने से कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान होता था। मुख्यमंत्री जी ने जलजमाव का समाधान कर बड़ी राहत दिलाई है। चैंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष आरएन सिंह ने औद्योगिक विकास में मुख्यमंत्री की पहल का उल्लेख करने के साथ प्लास्टिक पार्क में भूखंड दर व बिजली में राहत देने की मांग की। उन्होंने गोरखनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक फ्लैटेड फैक्ट्री की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। 

बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, पुष्पदंत जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी अतुल सराफ, सराफा मंडल प्रमुख गणेश वर्मा, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल, चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर जायसवाल, चैंबर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी, किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्देशिया, महामंत्री गोपाल जायसवाल, दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र दूबे, महामंत्री आलोक चौरसिया, चैंबर ऑफ इलेक्ट्रिकल्स के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, गोरखपुर डिस्पोजल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जालान, महासचिव विशाल गुप्ता, आरएस मिश्रा, विवेक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संजय गर्ग, सौरभ अग्रवाल, हरिकेश मिश्रा, मदन अग्रहरि, रमाशंकर शुक्ल, गौरी शंकर सरावगी, समेत बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

*बाबा जंगली नाथ मंदिर जा रहे कांवड़ यात्री को लगा करंट,बुरी तरह से झुलसा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाबा जंगली नाथ मंदिर जा रहे कांवड़ यात्री को लगा करटं बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोमलिया से कांवड़ यात्रियों का एक जत्था छोटी काशी गोला गोकरण नाथ गया था, जहां से वापस आने पर सभी श्रद्धालु कांवड़ यात्री ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे की धुन पर भोले शंकर के भजनों पर नाचते गाते बाबा जंगली नाथ के दर्शन को जा रहे थे। 

तभी अचानक ग्राम ताहपुर के निकट लगे ट्रांसफार्मर की 11000 लाइन जो काफी नीचे थी उससे भजनों पर झूम रहा 25 वर्षीय विवेक पुत्र देशराज निवासी ग्राम सोमलिया तार की चपेट में आ गया और चीख पुकार मच गई, शोरगुल सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तभी ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भी सूचना पर पहुंचकर विवेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश शर्मा ने बताया कि शेष सभी कावड़ यात्रियों को सुरक्षित ढंग से गांव वापस भेज दिया गया है। वह कांवड़ यात्री को एंबुलेंस के जरिए पुलिस फोर्स की निगरानी में जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

*खाकी की आड़ में महिला से की अभद्रता,जानवर खड़ंजा पर बांधने पर हुआ था विवाद*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। महिला से ग्रामीणों ने की मारपीट महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

विकासखंड राजेपुर के गांव खंडोली में खाकी की आड़ में महिला के साथ मारपीट की कार्रवाई करने और जान से मारने की धमकी दी। एक तरफ जहां खाकी लोगों की जान बचाने के लिए जानी जाती है। वहीं दूसरी तरफ खाकी की आड़ में महिला के साथ मारपीट की गई।

कटोरी देवी पत्नी श्रीपाल शाक्य निवासी ग्राम व पोस्ट खंडौली थाना राजेपुर की मूल निवासी है।कटोरी देवी का मकान गांव के खड़ंजे के पूरब में है।टिक्के, सोनी व कल्लू पुत्र गण स्वर्गीय लालाराम पांडेय निवासी ग्राम व पोस्ट खंडौली थाना राजेपुर का मकान खड़ंजे के पश्चिम में है l 26 जुलाई की रात समय 11:00 बजे जब जानवर खड़ंजा पर बांध रहे थे। तभी महिला ने लोगों से कहा कि जानवर खड़ंजे पर न बांधकर अपनी जगह पर बांधो,जिस पर विवाद होने लगा।

इस दौरान टिक्के, सोनी,कल्लू व उनके बहनोई होमगार्ड में कार्यरत हैं। कटोरी देवी से गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गए और कहने लगे रविंद्र होमगार्ड में तैनात है तुम कुछ नहीं कर पाओगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। सुबह के समय जब महिला गाय का दूध निकाल रहीं थी। उसी समय सभी लोग एक साथ आए और महिला को गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमलावर हो गए।

महिला के साथ बुरी तरीके से मारपीट की तथा उसकी लज्जा भंग करने की नियत से उसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट से महिला के गंभीर चोटें आई। शोर-शराबे पर पति सहित गांव के तमाम लोग के आ जाने पर लोग कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। महिला ने डर की वजह से थाने में तहरीर नहीं दी है।

*जनपद की गौरीगंज एवं अमेठी तहसील में शासन के निर्देशानुसार राहत चौपाल का आयोजन किया*

अमेठी। जनपद की गौरीगंज एवं अमेठी तहसील में शासन के निर्देशानुसार राहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को सर्पदंश से बचाव, डूबकर होने वाली घटनाओं के प्रति बचाव के उपाय, आकाशीय बिजली के समय क्या सावधानी अपनानी चाहिए इन सब के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया तथा किसी भी दैवीय आपदा के उपरांत सरकारी सहायता पाने के लिए पोस्टमार्टम की अनिवार्यता के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत महिमापुर में उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को सर्पदंश, आकाशीय बिजली, गहरी नदी/नहरों, तालाबों में डूबने, भूकंप, अग्निकांड से बचाव हेतु क्या करें-क्या न करें आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ लोगों को समस्या आने पर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 1070 पर सूचना देने की सलाह दी गई।

*युवकों ने रास्ते में रोककर खींचा युवती का दुपट्टा*

अमेठी। युवकों ने रास्ते में रोककर खींचा युवती का दुपट्टा व की छेड़छाड़ लगभग 5:00 बजे बाजार से लौटते समय दोनों दबंग युवकों ने युवती के आगे बाइक रोककर युवती का खींचा दुपट्टा और युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया जा रहा मजबूर ना मानने पर युवती की बहन की तरह युवती को भी जान से मारने की दी गई।

 धमकी,युवती के चिल्लाने पर राहगीरों की मदद से बची युवती जान, घबराई हुई युवती ने घर पहुंचकर दी 1090 पर सूचना 1090 के माध्यम से आई पुलिस ने युवकों को पकड़ने का किया प्रयास पर युवक मौके से हुए फरार,जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित युवती व उसकी मां पहुंची अमेठी थाने पर अमेठी थाना प्रभारी ने नहीं लिया मामले का संज्ञान अमेठी थाना क्षेत्र के जंगल राम नगर के एक गांव का है मामला।

*ताजिए निकलने वाले मार्ग को दुरुस्त करें, पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश*

फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिस मार्ग से ताजिया निकलेंगे उस मार्ग को पहले से निरीक्षण कर देखले यदि पेड़ की छटाई करनी हो तो करा ली जाए यदि तार नीचे/ढीले है तो उसको ठीक करा दिया जाए। साहबगंज चौराहा पर पेड़ की टहनियां बड़ी है ताजिया में लग सकती है उसकी कटाई कराई जाए। जिलाधिकारी ने तत्काल कराने के निर्देश दिए।

 जिन मार्गो से ताजिया निकलेंगे उन मार्गों की अच्छी सफाई और चूना डलवाने के निर्देश दिए। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कोई समस्या हो या कोई घटना घटे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी पुलिस अपने क्षेत्रों अलर्ट रहे। किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल सूचना दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी धर्मगुरु एवं संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

*अचानक जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत, हो सकती है बिजली ठप*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।गंगापार के लोगों को पिछले दो तीन दिनों से जल स्तर घटने से यहाँ के बाशिदों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन शुक्रवार को दोवारा जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण ख़ौफ़ ज्यादा हो गये हैं।अब फिर से पीड़ितों को डर सताने लगा कि जैसे तैसे जिन्दगी पटरी पर लौट रही थी कि फिर से गंगा में जलस्तर बढ़ने लगा।

अब फिर से उन्हीं समस्याओं से जूझना पड़ेगा। कंचनपुर के कल्लू सिंह बताते हैं कि शासन प्रशासन द्वारा कोई विशेष राहत नहीं दी गई।प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है ।कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहा है। अभी एक दिन पहले ही विजली सप्लाई शुरू की गई थी। अब फिर से बाढ़ बड़ने लगी है और बिलजी ठप होने के आसार हैं। इस उमस भरी गर्मी में घरों के अन्दर कैद रहना बहुत मुश्किल हो जाता है।और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आई फ्लू वायरस का खतरा चल रहा है। बरुआ गांव में बमियारी का असर पड़ा है गांव के सोनू यादव कहते हैं कि अभी तक हमारे गाँव में कुछ लोगों को ही राहत सामग्री मिली है। 

सोनू ने बताया कि अभी अभी दो दिन पहले ही राहत की सांस ली थी कि बाढ़ का पानी गाँव से निकलने लगा था। लेकिन शुक्रवार को पानी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं l जिससे गाँव के वाशिन्दों में फिर पानी का खोफ सताने लगा। गाँव के लोग अपने पशुओं को कटरी में चराने के लिए ले जाने लगे हैं । अब पानी की बजह से उन्हें भी हरा चारा खिलाना पड़ता है।घरों में पानी भर जाने से पहले ही भूसा खराब हो गया है। हमारे यहाँ के कुछ लोग तो अपनी रिस्तेदारों के यहाँ अपने पशुओं को लेकर चले गये हैं। पानी बढने से बाढ़ पीड़ित परिवार बहुत ही परेशानी में पड़े हुए हैं ,यही हाल लगभग पूरे गंगापार का है।

लोगों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उधर शासन द्वारा मोहिया कराई जा रही राहत सामग्री भी अभी कुछ गांवों तक ही पहुंची है। अब दुवारा पानी बढ़ने से शासन को भी पीड़ितों की मदद करने में लोहे के चने चबाने पड़ जायेंगे। क्योंकि अभी तक कई एक गांवों में मदद नही पहुंचाई जा सकी। जनप्रतिनिधि इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे है।

*14 चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण एक पकड़ा गया*

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने संयुक्त चेकिंग करते हुए मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्कूली छात्रों को ले जाती हुई तीन मारुति वैन को पकड़ा तथा उन पर ₹1.02 लाख का जुर्माना लगाया गया ।मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ही 3 ओवरलोड वाहनों को पकड़कर ₹85 हज़ार का जुर्माना लगाया।

 नगर में रोडवेज बस अड्डे में चालको तथा परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया कि कहीं उनके द्वारा मद्यपान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो नहीं किया जा रहा है ,10 चालकों के परीक्षण में कोई भी चालक अथवा परिचालक मद्यपान कर वाहन चलाता हुआ नहीं पाया गया ।

मार्ग पर चलने वाले वाहनों विशेषकर ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा की भी चेकिंग की गई, एक ई रिक्शा नाबालिक द्वारा चलाते हुए पाये जाने पर उसे कादरी गेट थाने में सीज कर दिया गया, दूसरी रिक्शा चालक द्वारा मद्यपान कर वाहन चलाया जा रहा था उसे भी थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया।

*आजमगढ़ : कठौनी ग्राम सभा में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे मौजूद*

 उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़ । लालगंज तहसील के ग्राम कठौनी में चौपाल के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए सरकार के योजनाओं व उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया गया तथा कार्यक्रम में पोषण अभियान के अंतर्गत छ माह से 1 साल के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड ₹5लाख तक का मुफ्त उपचार प्रदान किया गया तथा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा कठौनी ग्राम सभा में वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में लालगंज शगुन मैरिज हॉल मैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा कार्यकर्ताओं संघ बैठक किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ,मुख्य विकास अधिकारी उप जिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू विनोद राय जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी , रमाकांत मिश्र, चंद्रजीत तिवारी ,जितेंद्र सिंह गुड्डू ,शैलेंद्र यादव ,हनुमंत सिंह ,विजय बहादुर भारती ,राम मनी यादव ,अंजना सिंह ,पंकज राय, कमलाकांत , धीरेंद्र सिंह ,रितु पांडे, जेपी सिंह, मिथिलेश सिंह, रविंद्र राय, रेखा गोस्वामी, अजय यादव, मनीष सिंह, विनोद राजभर ,राजेश सिंह, हरीश तिवारी ,भानू चौहान, आशुतोष चौबे ,सुनील पांडे, रविंद्र प्रताप सिंह ,विकास राय, सूरज अग्रहरि, दिनेश सिंह, सर्वेश राय ,आदर्श राय ,आनंद राय रजनीश जयसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*प्रभारी मंत्री ने की जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में आज विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मंत्री ने विभागवार एक-एक करके महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये।

पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने अभी तक हुयी कार्यवाहियों की जानकारी देते हुये कहा कि महिला संबंधी अभियोगों पर जो भी एफआईआर दर्ज की गयी है उनकी जांच करते हुये ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही की गयी है तथा पाक्सो एक्ट में भी निरन्तर कार्यवाहियों अमल में लायी जा रही हैं।

गैंगस्टर के अन्तर्गत 46 मुकदमें दर्ज किये गये हैं जिसमें सम्पत्ति भी जब्त की गयी है। मिशन शक्ति के तहत भी टीम एक्टिव रहती है तथा टीम द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। मंत्री ने कहा कि जो भी मुकदमें पंजीकृत हुये हैं उन्हें प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही की जायें।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये मंत्री ने निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार ही लाईट की कटौती की जाये, अनावश्यक रूप से कटौती न की जाये। जले एवं खराब ट्रांस्फार्मर को बदला जाये तथा जहां पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांस्फार्मरों की आवश्यकता है वहां क्षमता के अनुसार ही ट्रांस्फार्मर लगाये जायें।

प्राथमिक विद्यालयों में कनेक्शन प्राथमिकता के आधार कराये जायें। उन्होंने कहा कि जो भी 512 मजरे है उनकी लिस्ट विधानसभावार बनाते हुये जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। जहां-जहां तारों को बदलने व अन्य कार्य कराये जा रहे हैं वहां के स्थान को लिस्ट में जरूर अंकित करें।

सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान बाढ़ राहत से संबंधित कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जो भी कार्य चल रहे है उन पर जल्द ही कार्य पूर्ण किये जायें। जल जीवन मिशन फेस-2 एवं फेस-3 में चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जो भी पाईप लाईन बिछायी जाये, वहां की सड़कों को पुनः पहले वाली स्थिति में लायें ताकि किसी भी आमजन को परेशानी न हो तथा जो भी पाईप लगाये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अभी तक स्वीकृत हुये सड़कों के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाये तथा लेपन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सड़क बनायी जाये, उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सों की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, एम्बुलेंस सेवा, गोल्डेन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा कार्ड जारी किये जाये तथा जिनके नाम लिस्ट में नही थे, उनके आधार कार्ड लेते हुये लिस्ट शासन स्तर पर उपलब्ध करायी जाये, जिससे पात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी से चार पंचायत भवन अपूर्ण होने की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। अमृत सरोवर की स्थिति की जानकारी लेते हुये कहा कि सरोवरों में वृक्षारोपण भी किया जाये तथा जो भी कार्य किये जा रहे है उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

मंत्री ने कहा कि सभी नगर निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो भी अपशिष्ट पदार्थ हैं उनका निस्तारण सही से कराया जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौआश्रय स्थलों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये जिन गौशालाओं में कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये हैण्डओवर करें ताकि जो पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण एवं आधार सीडिंग की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी तक आवंटित आवासों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्रों को किश्त समय से दी जाये ताकि समय से उनका आवास पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगों को भी आवास की सुविधा मुहैय्या करायी जाये। इसके साथ ही मंत्री ने उद्योग विभाग, गन्ना विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक के दौरान विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सिधौली मनीष रावत एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अपनी विचारों को मंत्री से साझा किया।

इस अवसर पर माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रद्धा सागर गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।