*राजधानी लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के साथ जुलूस पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्यों*

लखनऊ । आने वाले तमाम त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू की गई, जो दो माह यानी 30 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। ताकि शहर में कहीं किसी प्रकार की कानून व्यवस्था प्रभावित न होने पाए। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रहे। इसका पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। आगामी त्योहारों और राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर यह लागू किया गया है। ताकि कहीं कोई माहौल न खराब होने पाए।

जनपद में धारा 144 लागू, पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई

यह आदेश दो जुलाई से प्रभावी हो गया है। ऐसे में अब किसी भी तरह के धरना- प्रदर्शन व जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन के लिए केवल इको गार्डन निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य किसी स्थान पर प्रदर्शन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईको गार्डन में भी प्रदर्शन करने के लिए पुलिस से पहले अनुमति लेनी होगी। सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्य पूजा-पाठ प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध

साथ ही दो सौ गज की दूरी पर अनावश्यक प्रवेश पर निषेध रहेगा। साइबर कैफे आदि के लिए डायरेक्शन जारी किया गया है। ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर के कुछ प्रमुख स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश जारी कर दिया गया है। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं बज सकेंगे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी आगमन सात जुलाई को, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मौके पर कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने सम्भावित बरसात के दृष्टिगत समुचित तैयारी किये जाने पर विशेष बल दिया।

दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए

इसके उपरान्त, सीएम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि श्रावण मास में ही प्रधानमंत्री का आगमन वाराणसी हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आगामी दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए।

जनपद से आने वाले लाभार्थियों के सुरक्षा करने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण व एनएएचआई के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि सभी सड़कों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गड्ढामुक्त किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ ही, श्रावण मास के दौरान वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अन्य जनपदों से आने वाले लाभार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाड़ी में सुरक्षाकर्मी जरूर रहें।

जी-20 समूह कार्यक्रम की तरह पीएम के आगमन पर हो सजावट

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, अग्नि सुरक्षा एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है, कार्यक्रम स्थल पर कोई विद्युत तार खुला न हो, फ्रेश विद्युत तार का ही इस्तेमाल किया जाए। जी-20 समूह के कार्यक्रम के दौरान शहर में की गयी विद्युत सजावट की भांति ही पीएम के आगमन पर विद्युत सजावट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े एवं पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था फूलप्रूफ रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन की सूचना जन सामान्य को समय से उपलब्ध करा दी जाए, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सीएम ने कहा, आवारा पशु सड़कों ने धूमते न दिखाई दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंश एवं आवारा पशु सड़कों पर छुट्टा घूमते न दिखाई दें। सभी को गो शाला में भेजा जाए। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने हेतु सड़कों पर अतिक्रमण न होने देने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जहां कहीं भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटवा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप काशी की छवि दिखनी चाहिए।

काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री काल भैरव मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया

बैठक में वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं पुलिस अधिकारियों ने डिजिटल प्रेजेण्टेशन कर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से सम्बन्धित की गयी अब तक की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री काल भैरव मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।

*राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन ही स्वामी विवेकानन्द को सच्ची है श्रद्धांजलिः हर्ष वर्धन अग्रवाल*


लखनऊ | स्वामी विवेकानन्द की 121वीं पुण्य तिथि के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के 25/2जी, सेक्टर-25, इन्दिरा नगर स्थित कार्यालय में ''श्रद्धेय पुष्पांजलि'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्द्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया |

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी, हर्ष वर्द्धन अग्रवाल ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज हम स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्य तिथि मना रहे हैं । यह दिन एक महान आदर्शवादी, धार्मिक नेता और योगी को समर्पित है जिन्होंने अपने जीवन से दुनिया को ज्ञान, समग्रता और आध्यात्मिकता के प्रतीकों से परिचित कराया ।

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 में हुआ था और उनकी मृत्यु 4 जुलाई, 1902 को हुई थी। उनके जीवन के इस संक्षिप्त समय में, उन्होंने भारतीय संस्कृति और धर्म की महत्ता को संपूर्ण विश्व में फैलाया । स्वामी विवेकानंद ने विश्वभर में अपने व्याख्यानों और प्रवचनों के माध्यम से लोगों को तत्त्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान की तथा ज्ञान, उद्यम, एकता, और मानवता के सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया क्योंकि स्वामी जी का यह मानना था कि अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा'। आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर आइए हम सभी यह संकल्प लें कि हम स्वामी विवेकानंद जी के उपदेशों, आदर्शों और विचारों अनुसरण करेंगे एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रतिबद्ध होंगे |

राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन ही स्वामी विवेकानन्द को सच्ची श्रद्धांजलि है |

*जिलाधिकारी की अगुवाई में जिला स्तरीय उद्योग बंद समिति की बैठक संपन्न*


लखनऊ। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जनपद के उद्यमियों / औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों तथा उद्यमों से सम्बन्धित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में शासन के निर्देशानुसार यूआरसी (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पंजीकरण हेतु इकाईयों को प्रेरित किया गया तथा समिति को अवगत कराया गया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन www.udyamregistration.gov.in पर निःशुल्क कराया जा सकता है, पंजीकृत सूक्ष्म इकाईयों को रू0 5.00 लाख का दुघर्टना बीमा प्रदान किया जायेगा। पंजीकृत इकाईयों को टेण्डर में टर्न ओवर इएमडी तथा एक्सपीरियेन्स से छूट का लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न सेक्टोरल पालिसी का लाभ प्राप्त करने तथा बैकों से ऋण प्राप्त करने में भी उद्यम रजिस्ट्रेशन लाभकारी है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की भी गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा में निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में पाया गया कि उप्र पावर कार्पोरेशन, रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी, हाउसिंग, फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स विभाग, यूपीसीडा विभाग, इन्फारमेशन टेक्नोलाजी विभाग, फिल्म बन्धु के प्रकरण समय सीमा के बाहर लम्बित पोर्टल पर पाये गये है।

अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही उद्यमियों को हैण्डहोल्डिंग करते हुए लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया जाय तथा भविष्य में समय सीमा के बाहर प्रकरण लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। आवासीय एवं वाणिज्यिक क्षेत्र काकोरी मोड़ ग्राम नरौना सड़क के किनारे चोक नाली की सफाई हेतु उद्यमियों के अनुरोध के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम जोन-6 द्वारा नाली की सफाई का कार्य तत्काल प्रभाव से कराया जाय। अमौसी और सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में लाइट लगाने हेतु उद्यमियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में नगर निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि टेण्डर की कार्यवाही के उपरान्त औद्योगिक क्षेत्र में पूर्ण रूप से लाइट लगवा दी जायेगी तथा उक्त औद्योगिक क्षेत्र के रोड संख्या-8 की मरम्मत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त रोड पर पैचवर्क करा दिया जाय जिससे उद्यमियों की आवागमन की समस्याओं का समाधान किया जा सके। विभिन्न राजकीय औद्योगिक आस्थानों / औद्योगिक क्षेत्रों में किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के उद्यमियों के अनुरोध के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र चिनहट की सड़कों पर वेन्डर्स के भारी वाहनों द्वारा किये गये अतिक्रमण तथा मटियारी चौराहे के पास टैम्पों एवं ई-रिक्शा चालकों तथा देवा रोड पर भारी वाहनों द्वारा अनियतंत्रित पार्किंग के सम्बन्ध में जोन-7 द्वारा अवगत कराया गया कि 17.06.2023 से 18.06.2023 तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिया गया है। उद्यमी संगठनों द्वारा अध्यक्ष/जिलाधिकारी तथा समिति को विशेष आभार व्यक्त किया गया। राजकीय औद्योगिक आस्थान, तालकटोरा में भी 19.06.2023 को अतिक्रमण हटाने के लिए दिये निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 12.07.2023 की तिथि निर्धारित की गयी है। अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। अमौसी सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के उपरान्त पुनः अतिक्रमण किये जाने की शिकायत उद्यमियों द्वारा की गयी जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर निगम विभाग को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाय। औद्योगिक क्षेत्र सरोजनीनगर में पुलिस चौकी बनाये जाने के सम्बन्ध में यूपीसीडा विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस चौकी की वैकल्पिक व्यवस्था यूपीसीडा द्वारा एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जायेगा । अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस चौकी को एक सप्ताह के अन्दर क्रियाशील किया जाय।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, आवास विकास, एलडीए तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं तालकटोरा, अमौसी, चिनहट एवं गोयला औद्योगिक क्षेत्र के एसोसियेशन तथा पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे ।

*मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी की बोर्ड बैठक सम्पन्न*


लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी की बोर्ड बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार (पूर्वी) व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि अमीरूद्दौला पब्लिक लाईब्रेरी प्रदेश के प्राचीनतम पुस्तकालयों में से एक है। पुस्तकालय में

अध्यक्ष / आयुक्त महोदया के प्रयासों से सुदृढीकरण / सौन्दर्यीकरण एवं डिजिटाईजेशन कराया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए ब्रोशर प्रकाशित कराने की आवश्यकता है। ब्रोशर प्रकाशित कराये जाने को लेकर मंडलायुक्त द्वारा सहमति प्रदान की गई।

पुस्तकालय की वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाये जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण करने पर 2000 /- सिक्योरिटी मनी (रिफण्डेबल) एवं वार्षिक सदस्यता शुल्क रू० 250/- प्रतिवर्ष लिया जा रहा है। शासी निकाय की बैठक दिनांक 14 सितम्बर, 2021 के निर्णयानुसार सिक्योरिटी मनी रू0 500/- से बढ़ाकर 2000 /- कर दिया गया है। परन्तु वार्षिक सदस्यता शुल्क विगत लगभग 20 वर्षो से रू0 250/- प्रतिवर्ष लिया जा रहा है। उक्त के संदर्भ में मंडलायुक्त ने वार्षिक सदस्यता शुल्क रू० 250/- के स्थान पर बढ़ाकर रू0 500/- प्रतिवर्ष किए जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान की।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाइब्रेरी में बिजली बचत के लिए सोलर पैनल सिस्टम लगवाया जाए। अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में छात्रों का इंटर्नशिप भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। पुस्तक क्रय और फर्नीचर के के मद में बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए।

*प्रदेश को मिलेगा केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ*


लखनऊ। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, ए नारायण स्वामी ने आज योजना भवन, लखनऊ में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्व. प्र.) असीम अरुण व समाज कल्याण विभाग , पंचायतीराज विभाग, दिव्यांग कल्याण एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं सर्वोदय विद्यालय संचालन, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना इत्यादि के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित श्रेयस, अवयव, श्रेष्ठा, स्माइल, पीएम यशस्वी एवं पीएम-अजय इत्यादि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग समय - समय पर टीम गठित कर कर्नाटक व अन्य राज्यों के आवासीय विद्यालयों का भ्रमण कर योजना को और अधिक प्रभावी बनाएं। उन्होंने स्माइल योजना के संबंध में ट्रांसज़ेण्डर समुदाय का प्रमाण पत्र जारी कर योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें मुख्य धारा में लाने के निर्देश दिए ।

समीक्षा में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के प्रचार - प्रसार किए जाने एवं पात्र लाभार्थियों को लाभ देने में आ रही कठिनाइयों पर विमर्श किया गया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा आश्वस्त किया गया कि योजनाओं को पूर्ण मानक एवं प्रतिबद्धता के साथ संचालित किया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनहित की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे।

समीक्षा के बाद स्वामी द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम सिरसा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की आवश्यकता के अनुसार वीडीपी का अनुमोदन कराते हुए कार्य कराए जाने, विभिन्न विभागों की योजनाओं से आदर्श ग्रामों को संतृप्त करने एवं अभिसरण के माध्यम से समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में समाज कल्याण राज्य मंत्री(स्व. प्र.)असीम अरुण, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड, अपर सचिव, भारत सरकार सुरेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा के साथ समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग कल्याण के निदेशक व विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रबुद्ध नागरिक संवाद में लिया हिस्सा

वहीं ,केंद्रीय मंत्री ने भागीदारी भवन में प्रबुद्ध नागरिक संवाद भी किया। अमृत काल में सामाजिक न्याय का स्वरूप क्या हो, इस पर चर्चा - परिचर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने अपने सुझाव बताएं और लोगों ने उन्हें ध्यानपूर्वक सुना।

*प्रदेश में नदियों, झीलों व जलाशयों के किनारे स्थित शहरों में सोलर बोट का होगा संचालन: जयवीर सिंह*


लखनऊ। जल परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के नदियों, झीलों तथा जलाशयों के किनारे स्थित प्रमुख तीर्थ स्थलों पर सोलर बोट संचालित की जायेगी। पहले चरण में अयोध्या, वाराणसी, मथुरा व विन्ध्यवासिनी धाम में यह सेवा शुरू की जायेगी।

सोलर बोट सेवा के विधिवत संचालन के लिए अयोध्या में एक जेट्टी का निर्माण किया जायेगा तथा गन्तव्य स्थलों पर नावों के चार्जिंग की व्यवस्था कराई जायेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से हमारे प्रदेश की नदियॉ आस्था के साथ ही अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का केन्द्र रही हैं। राज्य सरकार ने वाटर स्पोर्ट्स तथा जल परिवहन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाली नावों को संचालित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि सोलर बोट के संचालन से हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी आयेगी तथा पर्यटकों के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर यूपी नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा 17 सोलर बोट उपलब्ध कराई जायेगी। इसका संचालन पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा।

इन नावों के संचालन से प्राप्त होने वाले राजस्व में दोनों विभागों की बराबर की हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि सोलर बोट की सफलता एवं लोकप्रियता के चलते मछुआ समुदाय भी सौर ऊर्जा चालित नावों को उपयोग में लाने के लिए प्रेरित होगा। इसके साथ ही जल मार्गों का विकास होगा। साथ ही सोलर बोट से जुड़े हुए गन्तव्य स्थलों पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होने से प्रदूषण को कम से कम करने में मदद मिलेगी।

जयवीर सिंह ने बताया कि सोलर बोट के संचालन का निर्णय लेने वाला उप्र पहला राज्य है। राज्य सरकार की यह सुविचारित एवं बहुआयामी परियोजना है। इससे काशी, प्रयागराज, अयोध्या तथा मथुरा जैसे शहरों में देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

साथ ही राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वाराणसी मेें टेन्ट सिटी स्थापित की जायेगी तथा प्रयागराज में तैरता हुआ रेस्टोरेन्ट संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले चरण में एक सोलर बोट वाराणसी तथा दो अयोध्या में संचालित की जायेगी। इस बोट में 30 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी तथा 15 किमी प्रतिघंटा इनकी रफ्तार होगी। इन नावों की कीमत 1.05 करोड़ रूपये होगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 27 जून को नेडा और उप्र पर्यटन विकास लि0 के बीच सौर ऊर्जा से चलने वाले नावों के संचालन को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था।

झांसी में इलेक्ट्रानिक शोरूम में लगी आग, पांच जिंदा जले, पचास दमकल की गाड़ियों ने दस घंटे बाद आग पर पाया काबू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग 10 घंटे बाद देर रात बुझा दी गई। इस अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों के दहशत फैल गयी है। 

आग पर काबू पाने के बाद रात 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। लोग बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे। 

आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। इस आग को बुझाने में यूपी और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां लगीं। आग कंट्रोल नहीं हुई तो प्रशासन ने सेना को बुलाया। 3 शव बुरी तरह जल गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

झांसी का सीपरी बाजार में सोमवार को बंद रहता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी खुला हुआ था। जब आग लगी उस वक्त दोनों बिल्डिंग में करीब 40 लोग काम कर रहे थे।

भीषण आग को देखते हुए दोनों शोरूम के आस पड़ोस के 20 परिवारों को रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया। वहां पर इनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई। वहीं, पानी की जरूरत देखते हुए पूरी कॉलोनी में 10 घंटे तक लगातार पानी की सप्लाई रही।

एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि हादसे में महिला मैनेजर समेत 5 की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त रजनी (59) पत्नी एसके राजपूत, हृदेश तोमर (32) पुत्र प्रमोद सिंह, आमिर खान (38) पुत्र खान मोहम्मद, अनुज सविता (37) पुत्र जितेंद्र सेन, प्रकाश चंद्र (58) पुत्र दुलीचंद के तौर पर हुई है। झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रातभर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम किया गया।

*बिहार से लखनऊ आकर अपने पिता से अपहरण की कहानी रचते हुए मांगी बीस लाख की फिरौती, गिरफ्तार*


लखनऊ । पैसा के लिए लोग अपने खून के रिश्ते भूल जा रह है और उन्हीं से ही सौंदा करने लगे है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में आया। बिहार निवासी मरीन इंजीनियर ने सोमवार दोपहर लखनऊ आकर अपने अपहरण की कहानी रचते हुए परिवारीजन से 20 लाख की फिरौती मांगी। अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया तो वह सक्रिय हो गयी और सविलांस की सहायता से उसे दो घंटे में चारबाग के होटल से पकड़ लिया।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में 54 लाख रुपये का कर्जदार हो गया है। उसने कर्जा चुकाने के लिए यह साजिश रची। पुलिस की जानकारी पर परिवारीजन लखनऊ पहुंच गए हैं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद बंगलूरू में कर रहा है नौकरी

बिहार के रोहतास निवासी ठेकेदार राजेंद्र का बेटा नमन उर्फ गोलू कोलकाता से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बंगलूरू की कंपनी में काम करता है। सोमवार को वह लखनऊ आया और केजीएमयू में कार्यरत डॉक्टर (होने वाले बहनोई) से मुलाकात की। इसके बाद वह वहां से चला गया। दोपहर करीब तीन बजे नमन के नंबर से परिवारीजन को कॉल गई। इसमें कॉलर ने कहा कि उसके बेटे नमन का अपहरण कर लिया गया है। उसके खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर करो। पैसे न देने और पुलिस को खबर देने पर नमन को मार दिया जाएगा। यह सुन परिवारीजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने एक लाख रुपये तुरंत भेजे। फिर नमन की बहन ने दो लाख रुपये खाते में जमा किए। साथ ही उसने लखनऊ पुलिस को दोपहर 3:30 बजे मामले की सूचना दी। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पड़ताल में छह टीमें लगाई गईं। दो घंटे बाद चारबाग के होटल से नमन को पकड़ लिया गया।

मोबाइल ऑन रखने के कारण गिरफ्तार कर पायी पुलिस

एडीसीपी ने बताया कि नमन ने फन वायस एप से इंटरनेट कॉल की थी। यही वजह है कि बात उसने खुद की थी, पर आवाज अलग थी। इंटरनेट कॉलिंग के लिए जिस एप का इस्तेमाल किया, वह ट्रेस नहीं हो सकता। इसके अलावा उसने प्रोटेन मेल एप के जरिये एक ईमेल भी परिवारीजन को भेजा था। इसे भी ट्रेस करना संभव नहीं हो पाता है। इस तरह के एप का इस्तेमाल हैकर्स करते हैं। पकड़ में न आए, इसलिए नमन ने इसका इस्तेमाल किया। नमन ने कॉलिंग व ईमेल करने में एहतियात बरती, पर उसने एक गलती कर दी थी। उसे यकीन था कि परिवारीजन पुलिस को सूचना नहीं देंगे, इसलिए बेफिक्र होकर अपना मोबाइल ऑन रखा था। पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल की लोकेशन की जांच की। तब पता चला कि मोबाइल ऑन है और लोकेशन चाराबाग इलाके की है। ऐसे में नमन आसानी से पकड़ा गया।

बंगलूरू से चलते वक्त ही उसने साजिश रच ली थी

नमन ने पूछताछ में बताया कि बंगलूरू से चलते वक्त ही उसने साजिश रच ली थी। उसे यकीन था कि परिवारवाले रकम दे देंगे। एडीसीपी ने बताया कि परिवारीजन से बातचीत के दौरान उसने कहा था कि गांव के वीरेंद्र का अपहरण हुआ था, जो आज तक नहीं लौटा। इसलिए पुलिस को सूचना मत देना। यह बात जब नमन की बहन ने पुलिस को बताई तो शक हुआ कि आखिर किसी अनजान अपहृता को नमन के गांव की घटना कैसे पता हो सकती है। बेटे की यह कहानी पुलिस के मुंह से सुनने के बाद परिजन भी हैरान परेशान है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका पुत्र इतना पढ़ाई करने के बाद भी इस तरह का कदम उठाया।

*गुजरात से यूपी में आकर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफाेड़, चार गिरफ्तार , एक फरार , आने-जाने के लिए प्लेन का करते थे इस्तेमाल*


लखनऊ । अपराध शाखा, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मड़ियाव थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । साथ ही इनके कब्जे से 15 चोरी की बाइक व एक वैन को बरामद किया है। पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि गुजरात से यूपी के विभिन्न जिलों में आकर मंहगी कीमतों वाली बाइक को चोरी करने के बाद वह फ्लाइट से वापस गुजरात लौट जाते थे। एक महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को विभिन्न जनपदों में अंजाम देते थे। गुजरात से आने और जाने के दौरान फ्लाइट का इस्तेमाल करते थे।

मड़ियाव पुलिस ने इनके कब्जे से 15 बाइक और एक वैन भी किया बरामद

घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी सोमवार को को अन्तर्जनपदीय अन्तर्राष्ट्रीय पांच शातिर वाहन चोर अजहरुद्दीन उर्फ अजहर पुत्र निजामुद्दीन उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नम्बर चार फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना असलाली जिला अहमदाबाद गुजरात , अमान उर्फ शोएब खान पुत्र शकूर खान उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नम्बर 53 फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थान बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात, शानू उर्फ जुऐब पुत्र शकूर उर्फ गफूर खान उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नम्बर 89 / 1 शान्ती देवी का हाता दलेलपुरवा थाना अनवरगंज जिला कानपुर नगर, सहजाद हुसैन उर्फ वेस्टर्न पुत्र शब्बीरस हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी मकान नम्बर 4 मस्तान मस्जिद थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात, इमरान उर्फ अमान पुत्र शकूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार करते हुए 15 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद चोरी की वैन को बरामद किया गया।

यूपी से बाइक चुराकर नेपाल ले जाकर बेचने का करते थे काम

सोमवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम, अपराध शाखा पुलिस टीम दाउदनगर चौराहे पर मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्जनपदीय दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चोरों का गैंग चोरी के वाहनों के साथ साठ फिटा रोड के निकट पतंग मैदान के बगल स्थित यूकेलिप्टिस पेड़ लगे हुये बाउण्ड्री वाल के अन्दर मौजूद है। चोरी के दोपहिया वाहन यूके लिप्टिस पेड़ के बीच में खाली जगह पर रखे हुये तथा एक चार पहिया वाहन वैन पेड़ के छिपाव में खड़ी किये हुये हैं। यह लोग चोरी के वाहनों को नेपाल में ले जाकर बेचते हैं तथा आज किसी बड़े ट्रक में वाहनों को लाद कर तथा स्वयं ट्रक के साथ- साथ वैन से नेपाल जाने कि फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

यूपी के विभिन्न जिलों में घूमकर एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक वारदात को देते थे अंजाम

इस सूचना पर विश्वास कर हमराह पुलिस बल व अपराध शाखा टीम को मकसद से अवगत कराकर हम समस्त पुलिस बल मय मुखबिर के बताये गये स्थान की तरफ गये कि यूके लिप्टिस बाउण्ड्री वाल से करीब 100 कदम दूर से ही मुखबिर ने छिप छिपाकर इशारे से बताया कि साहब यही वह जगह है और बताकर चला गया कि हम पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुये बाउण्ड्री वाल को चारों तरफ से घेरकर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ बाउण्ड्री वाल के अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि यूके लिप्टिस के पेड़ो के बीच एक दूसरे से सटाकर कई मोटर साइकिलें खड़ी है और मोटर साइकिल की गद्दी को व्यवस्थापन करते हुए पांच व्यक्ति गद्दियो पर लेटे व बैठे हुए है।

एक जगह बाइक एकत्र करने के बाद फिर उसे बेचने का काम करते थे

हम पुलिस बल दबे पांव उन व्यक्तियों के तरफ आगे बढे कि आहट पाकर वह लोग हड़बड़ाकर भागने का प्रयास किये कि हम पुलिस बल द्वारा एकबारगी घेर मारकर वही मौके पर उन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। भागने के प्रयास के बारे मे पूछा गया तो सभी ने एक स्वर मे बताया कि साहब हम लोग लखनऊ व उसके आसपास के जिलों से दो पहिया वाहन चोरी करते है और मौका मिलने पर चार पहिया वाहन भी चोरी कर लेते है। एक बार में हम लोग गुजरात से आते है और गाड़ियां चोरी करके छिप छिपाकर एक जगह इकट्ठा करते है। और जब पन्द्रह से बीस गाड़ियां हो जाती है तो किसी बड़ी लोडर गाडी को किराये पर लेकर उसमे चोरी की मोटर साइकिले लादकर गाडी को ढककर नेपाल ले जाकर मोटर साइकिले बेच देते है।

बाइक चोरी करने के लिए प्लेन से आते-जाते थे यूपी में

तत्पश्चात मौके पर बरामद गाड़ियों का बागौर निरीक्षण किया गया तो कुल गाड़ियां 15 मोटर साइकिले व एक वैन पकड़े गये अभियुक्तगणों को उनके द्वारा कारित जुर्म के बाबत पूछताछ की गई तो सभी ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोग लखनऊ व आस पास के जिलो से लाक तोडने वाले टूल्स का प्रयोग करके गाड़ियां चोरी करके नेपाल प्रान्त में जाकर चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क करके चोरी की गाड़िया बेच देते हैं। इनके द्वारा बताया गया किइनके द्वारा जनपद लखनऊ व आस पास के जनपदों से दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को गाड़ी का लाक तोड़ने वाले टूल्स का प्रयोग कर वाहनों को चोरी कर उनपर कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नेपाल प्रान्त में चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क स्थापित करते हुए चोरी के वाहनों को अभ्यस्त रूप से बिक्री कर धनोपार्जन करना ।

मेडिकल परीक्षण के दौरान एक चोर हुआ फरार, सिपाही निलंबित

मड़ियाव पुलिस बाइक चोरी करने वाले अभियुक्तों में मेडिकल परीक्षण कराने के लिए ठाकुरगंज सीएचसी पर गई थी। इस दौरान पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मेडिकल परीक्षण इमरान उर्फ अमान पुत्र शकूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर फतेहवादी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। इमरान उर्फ अमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश जारी है। इमरान उर्फ अमान की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी। इस मामले में अभियुक्त के साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। यह सिपाही मड़ियाव थाने में तैनात है।