lucknow

Jul 04 2023, 12:17

झांसी में इलेक्ट्रानिक शोरूम में लगी आग, पांच जिंदा जले, पचास दमकल की गाड़ियों ने दस घंटे बाद आग पर पाया काबू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग 10 घंटे बाद देर रात बुझा दी गई। इस अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों के दहशत फैल गयी है। 

आग पर काबू पाने के बाद रात 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। लोग बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे। 

आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। इस आग को बुझाने में यूपी और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां लगीं। आग कंट्रोल नहीं हुई तो प्रशासन ने सेना को बुलाया। 3 शव बुरी तरह जल गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

झांसी का सीपरी बाजार में सोमवार को बंद रहता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी खुला हुआ था। जब आग लगी उस वक्त दोनों बिल्डिंग में करीब 40 लोग काम कर रहे थे।

भीषण आग को देखते हुए दोनों शोरूम के आस पड़ोस के 20 परिवारों को रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया। वहां पर इनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई। वहीं, पानी की जरूरत देखते हुए पूरी कॉलोनी में 10 घंटे तक लगातार पानी की सप्लाई रही।

एसएसपी राजेश एस. ने बताया कि हादसे में महिला मैनेजर समेत 5 की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त रजनी (59) पत्नी एसके राजपूत, हृदेश तोमर (32) पुत्र प्रमोद सिंह, आमिर खान (38) पुत्र खान मोहम्मद, अनुज सविता (37) पुत्र जितेंद्र सेन, प्रकाश चंद्र (58) पुत्र दुलीचंद के तौर पर हुई है। झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रातभर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम किया गया।

lucknow

Jul 04 2023, 10:12

*बिहार से लखनऊ आकर अपने पिता से अपहरण की कहानी रचते हुए मांगी बीस लाख की फिरौती, गिरफ्तार*


लखनऊ । पैसा के लिए लोग अपने खून के रिश्ते भूल जा रह है और उन्हीं से ही सौंदा करने लगे है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में आया। बिहार निवासी मरीन इंजीनियर ने सोमवार दोपहर लखनऊ आकर अपने अपहरण की कहानी रचते हुए परिवारीजन से 20 लाख की फिरौती मांगी। अनहोनी की आशंका के चलते आनन-फानन में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया तो वह सक्रिय हो गयी और सविलांस की सहायता से उसे दो घंटे में चारबाग के होटल से पकड़ लिया।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में 54 लाख रुपये का कर्जदार हो गया है। उसने कर्जा चुकाने के लिए यह साजिश रची। पुलिस की जानकारी पर परिवारीजन लखनऊ पहुंच गए हैं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद बंगलूरू में कर रहा है नौकरी

बिहार के रोहतास निवासी ठेकेदार राजेंद्र का बेटा नमन उर्फ गोलू कोलकाता से मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बंगलूरू की कंपनी में काम करता है। सोमवार को वह लखनऊ आया और केजीएमयू में कार्यरत डॉक्टर (होने वाले बहनोई) से मुलाकात की। इसके बाद वह वहां से चला गया। दोपहर करीब तीन बजे नमन के नंबर से परिवारीजन को कॉल गई। इसमें कॉलर ने कहा कि उसके बेटे नमन का अपहरण कर लिया गया है। उसके खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर करो। पैसे न देने और पुलिस को खबर देने पर नमन को मार दिया जाएगा। यह सुन परिवारीजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने एक लाख रुपये तुरंत भेजे। फिर नमन की बहन ने दो लाख रुपये खाते में जमा किए। साथ ही उसने लखनऊ पुलिस को दोपहर 3:30 बजे मामले की सूचना दी। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पड़ताल में छह टीमें लगाई गईं। दो घंटे बाद चारबाग के होटल से नमन को पकड़ लिया गया।

मोबाइल ऑन रखने के कारण गिरफ्तार कर पायी पुलिस

एडीसीपी ने बताया कि नमन ने फन वायस एप से इंटरनेट कॉल की थी। यही वजह है कि बात उसने खुद की थी, पर आवाज अलग थी। इंटरनेट कॉलिंग के लिए जिस एप का इस्तेमाल किया, वह ट्रेस नहीं हो सकता। इसके अलावा उसने प्रोटेन मेल एप के जरिये एक ईमेल भी परिवारीजन को भेजा था। इसे भी ट्रेस करना संभव नहीं हो पाता है। इस तरह के एप का इस्तेमाल हैकर्स करते हैं। पकड़ में न आए, इसलिए नमन ने इसका इस्तेमाल किया। नमन ने कॉलिंग व ईमेल करने में एहतियात बरती, पर उसने एक गलती कर दी थी। उसे यकीन था कि परिवारीजन पुलिस को सूचना नहीं देंगे, इसलिए बेफिक्र होकर अपना मोबाइल ऑन रखा था। पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल की लोकेशन की जांच की। तब पता चला कि मोबाइल ऑन है और लोकेशन चाराबाग इलाके की है। ऐसे में नमन आसानी से पकड़ा गया।

बंगलूरू से चलते वक्त ही उसने साजिश रच ली थी

नमन ने पूछताछ में बताया कि बंगलूरू से चलते वक्त ही उसने साजिश रच ली थी। उसे यकीन था कि परिवारवाले रकम दे देंगे। एडीसीपी ने बताया कि परिवारीजन से बातचीत के दौरान उसने कहा था कि गांव के वीरेंद्र का अपहरण हुआ था, जो आज तक नहीं लौटा। इसलिए पुलिस को सूचना मत देना। यह बात जब नमन की बहन ने पुलिस को बताई तो शक हुआ कि आखिर किसी अनजान अपहृता को नमन के गांव की घटना कैसे पता हो सकती है। बेटे की यह कहानी पुलिस के मुंह से सुनने के बाद परिजन भी हैरान परेशान है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका पुत्र इतना पढ़ाई करने के बाद भी इस तरह का कदम उठाया।

lucknow

Jul 04 2023, 10:10

*गुजरात से यूपी में आकर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफाेड़, चार गिरफ्तार , एक फरार , आने-जाने के लिए प्लेन का करते थे इस्तेमाल*


लखनऊ । अपराध शाखा, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मड़ियाव थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । साथ ही इनके कब्जे से 15 चोरी की बाइक व एक वैन को बरामद किया है। पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि गुजरात से यूपी के विभिन्न जिलों में आकर मंहगी कीमतों वाली बाइक को चोरी करने के बाद वह फ्लाइट से वापस गुजरात लौट जाते थे। एक महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को विभिन्न जनपदों में अंजाम देते थे। गुजरात से आने और जाने के दौरान फ्लाइट का इस्तेमाल करते थे।

मड़ियाव पुलिस ने इनके कब्जे से 15 बाइक और एक वैन भी किया बरामद

घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी सोमवार को को अन्तर्जनपदीय अन्तर्राष्ट्रीय पांच शातिर वाहन चोर अजहरुद्दीन उर्फ अजहर पुत्र निजामुद्दीन उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नम्बर चार फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना असलाली जिला अहमदाबाद गुजरात , अमान उर्फ शोएब खान पुत्र शकूर खान उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नम्बर 53 फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थान बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात, शानू उर्फ जुऐब पुत्र शकूर उर्फ गफूर खान उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नम्बर 89 / 1 शान्ती देवी का हाता दलेलपुरवा थाना अनवरगंज जिला कानपुर नगर, सहजाद हुसैन उर्फ वेस्टर्न पुत्र शब्बीरस हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी मकान नम्बर 4 मस्तान मस्जिद थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात, इमरान उर्फ अमान पुत्र शकूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर फतेहवाढी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार करते हुए 15 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद चोरी की वैन को बरामद किया गया।

यूपी से बाइक चुराकर नेपाल ले जाकर बेचने का करते थे काम

सोमवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम, अपराध शाखा पुलिस टीम दाउदनगर चौराहे पर मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्जनपदीय दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चोरों का गैंग चोरी के वाहनों के साथ साठ फिटा रोड के निकट पतंग मैदान के बगल स्थित यूकेलिप्टिस पेड़ लगे हुये बाउण्ड्री वाल के अन्दर मौजूद है। चोरी के दोपहिया वाहन यूके लिप्टिस पेड़ के बीच में खाली जगह पर रखे हुये तथा एक चार पहिया वाहन वैन पेड़ के छिपाव में खड़ी किये हुये हैं। यह लोग चोरी के वाहनों को नेपाल में ले जाकर बेचते हैं तथा आज किसी बड़े ट्रक में वाहनों को लाद कर तथा स्वयं ट्रक के साथ- साथ वैन से नेपाल जाने कि फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

यूपी के विभिन्न जिलों में घूमकर एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक वारदात को देते थे अंजाम

इस सूचना पर विश्वास कर हमराह पुलिस बल व अपराध शाखा टीम को मकसद से अवगत कराकर हम समस्त पुलिस बल मय मुखबिर के बताये गये स्थान की तरफ गये कि यूके लिप्टिस बाउण्ड्री वाल से करीब 100 कदम दूर से ही मुखबिर ने छिप छिपाकर इशारे से बताया कि साहब यही वह जगह है और बताकर चला गया कि हम पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुये बाउण्ड्री वाल को चारों तरफ से घेरकर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ बाउण्ड्री वाल के अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि यूके लिप्टिस के पेड़ो के बीच एक दूसरे से सटाकर कई मोटर साइकिलें खड़ी है और मोटर साइकिल की गद्दी को व्यवस्थापन करते हुए पांच व्यक्ति गद्दियो पर लेटे व बैठे हुए है।

एक जगह बाइक एकत्र करने के बाद फिर उसे बेचने का काम करते थे

हम पुलिस बल दबे पांव उन व्यक्तियों के तरफ आगे बढे कि आहट पाकर वह लोग हड़बड़ाकर भागने का प्रयास किये कि हम पुलिस बल द्वारा एकबारगी घेर मारकर वही मौके पर उन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। भागने के प्रयास के बारे मे पूछा गया तो सभी ने एक स्वर मे बताया कि साहब हम लोग लखनऊ व उसके आसपास के जिलों से दो पहिया वाहन चोरी करते है और मौका मिलने पर चार पहिया वाहन भी चोरी कर लेते है। एक बार में हम लोग गुजरात से आते है और गाड़ियां चोरी करके छिप छिपाकर एक जगह इकट्ठा करते है। और जब पन्द्रह से बीस गाड़ियां हो जाती है तो किसी बड़ी लोडर गाडी को किराये पर लेकर उसमे चोरी की मोटर साइकिले लादकर गाडी को ढककर नेपाल ले जाकर मोटर साइकिले बेच देते है।

बाइक चोरी करने के लिए प्लेन से आते-जाते थे यूपी में

तत्पश्चात मौके पर बरामद गाड़ियों का बागौर निरीक्षण किया गया तो कुल गाड़ियां 15 मोटर साइकिले व एक वैन पकड़े गये अभियुक्तगणों को उनके द्वारा कारित जुर्म के बाबत पूछताछ की गई तो सभी ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोग लखनऊ व आस पास के जिलो से लाक तोडने वाले टूल्स का प्रयोग करके गाड़ियां चोरी करके नेपाल प्रान्त में जाकर चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क करके चोरी की गाड़िया बेच देते हैं। इनके द्वारा बताया गया किइनके द्वारा जनपद लखनऊ व आस पास के जनपदों से दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को गाड़ी का लाक तोड़ने वाले टूल्स का प्रयोग कर वाहनों को चोरी कर उनपर कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नेपाल प्रान्त में चोरी के वाहन खरीदने वालों से सम्पर्क स्थापित करते हुए चोरी के वाहनों को अभ्यस्त रूप से बिक्री कर धनोपार्जन करना ।

मेडिकल परीक्षण के दौरान एक चोर हुआ फरार, सिपाही निलंबित

मड़ियाव पुलिस बाइक चोरी करने वाले अभियुक्तों में मेडिकल परीक्षण कराने के लिए ठाकुरगंज सीएचसी पर गई थी। इस दौरान पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मेडिकल परीक्षण इमरान उर्फ अमान पुत्र शकूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर फतेहवादी ऊरुवापार अलमोमिन सोसायटी थाना बेजलपुर जिला अहमदाबाद गुजरात पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। इमरान उर्फ अमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश जारी है। इमरान उर्फ अमान की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी। इस मामले में अभियुक्त के साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। यह सिपाही मड़ियाव थाने में तैनात है।

lucknow

Jul 04 2023, 09:33

*आगरा में ऑटो व कार में सीधी भिड़ंत, पिता-पुत्र समेत छह की मौत, चार घायल*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप गया। खेरागढ़ कस्बा में सैंया रोड पर सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे दीनदयाल मंदिर के समीप ऑटो व कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में 10 लोग सवार थे। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान इस हादसे में घायल एक और महिला में दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या छह हो गई है।

पुलिस के अनुसार ऑटो व कार में भिड़ंत होने के बाद सभी सवारी ऑटो के नीचे दब गए। चीख-पुकार मच गई। चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर खेरागढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला निवासी अयेला और सुमित (12) निवासी नगला उदया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35) की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। घटना के बाद पुलिस ने कार का कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। उधर पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

lucknow

Jul 03 2023, 19:39

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वयं सहायता समूहों की 5लाख 39हजार महिलाओं रू 350 करोड़ की धनराशि की गयी प्रदान*


लखनऊ। उपमुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में वित्तीय समावेशन गतिबिधियो को प्रोत्साहित करने की दिशा में सोमवार को प्रदेश के 53 जनपदों के 49084 स्वयं सहायता समूहों के 5.39 लाख सदस्यों को 350 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से उनसे संबंधित समूह के खाते में उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्गत किया गया।

इस धनराशि में से 19992 स्वयं सहायता समूह के 2.19 लाख परिवारों को रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में 30 करोड़ रूपये तथा 29092 स्वयं सहायता समूह के 3.20 लाख परिवारों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 320 करोड़ रुपये निर्गत किये गए। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सभी दीदियों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित की गयी एवं उनको आजीविका गतिविधियों में स्किल क्षमता बढ़ाते हुए अपनी स्वय की पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया |

मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती सी इन्दुमती द्वारा सभी समूह सदस्यों को बधाई दी गयी और बताया गया कि सितम्बर 2023 तक प्रदेश में 1.18 करोड़ परिवारों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आच्छादित करने के मिशन के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। बताया कि पं दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के लक्ष्यों के दृष्टिगत राष्ट्रवाद, सुशासन और समग्र विकास से अन्त्योदय के लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एवं मुख्यमंत्री के कुशल मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश की दीदियां स्वरोजगार, उद्यमशीलता एवं कौशल विकास द्वारा आत्म निर्भर बन रही है।

अधिक से अधिक परिवारों को मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आच्छादित करते हुए उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास करते हुये सशक्तीकरण व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

lucknow

Jul 03 2023, 19:05

*भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करने को तैयार हैं व्यापारी : संजय गुप्ता*


लखनऊ। सोमवार को आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में इंदिरा नगर के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को इंदिरा नगर में सर पर काली पट्टी बांधकर सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया

तथा सीलिंग की कार्यवाही को रोकने की मांग की।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो हजारों व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

उन्होंने कहा सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा।

ज्ञातव्य है कि राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में आवास विकास विभाग द्वारा 1,000 से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजी गई हैं तथा कुछ दुकानों पर पिछ्ले दिनों सीलिंग कार्रवाई भी की गई है । तब से इंदिरानगर के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा व्यापारियों ने लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आवास आयुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अनेक जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर अपनी आवाज पहुंचाई है ।

व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते आवास विकास विभाग की टीम ने आज भी सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की,लेकिन कुछ व्यापारियों ने सीलिंग के डर से स्वतः अपनी दुकानों को स्थाई रूप से बंद कर लिया।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र 40 वर्ष पुराना क्षेत्र है उस समय की आवश्यकता एवं वर्तमान की आवश्यकता में भारी बदलाव आ चुका है । उन्होंने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र सहित लखनऊ के सभी इलाकों में जनसंख्या का घनत्व बढ़ गया है आवास विकास विभाग द्वारा उस समय भी पर्याप्त व्यवसायिक स्थल अपने योजना में नहीं छोड़े गए थे तथा केवल मात्र 5% ही पूरे क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों के लिए भूखंड उपलब्ध हुए थे। अब वर्तमान समय में जनसंख्या का घनत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है एवं लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं ।

उन्होंने कहा नगर निगम एवं विद्युत विभाग दोनों व्यापारियों से कमर्शियल भुगतान वसूल रहे हैं ऐसे में सरकार को नई पॉलिसी बनाकर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए ताकि सभी व्यापारी नियमित हो सके । उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग भू उपयोग का परिवर्तन शुल्क भी जमा करने को तैयार है अतः नई तरह से कमर्शियल एरिया चिन्हित कर भू उपयोग में परिवर्तन करते हुए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करा कर व्यापारियों को नियमित करना चाहिए ताकि जनता एवं व्यापारियों को राहत मिल सके ।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा जनता की आवश्यकता के अनुसार सरकार को मास्टर प्लान में बदलाव करना चाहिए तथा नीति बनाकर व्यापारी को नियमित करना चाहिए उन्होंने कहा व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करने को तैयार है अतः व्यापारियों को नई योजना बनाकर भू उपयोग परिवर्तन की अनुमति मिलनी चाहिए सर पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, हिमांशु भट्ट, गोपाल अग्रवाल, विक्की दयालानी, प्रदीप सचदेवा , निखिल तोलानी, अंकुर लखवानी,हर्ष केसरी निखिल तोलानी अमन बख्शी अखिलेश सिंह राजीव अरोड़ा, वी एन सिंह, कीर्ति चौधरी ,डी सी श्रीवास्तव , अनिल अग्रवाल, तरुण वाधवानी, इमरान, निखिल विश्ननानी पार्षद अशोक उपाध्याय पार्षद रामकुमार वर्मा उत्कर्ष त्रिपाठी दीपक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

lucknow

Jul 03 2023, 14:19

*एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की ली जान, दारू पीने के बाद हुआ विवाद*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो दोस्तों के आपसी विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कर दी हत्या। पूरा मामला कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेहड़ा जोरावर की है, जहां दो दोस्त भानु व मुंशी लाल आपस में बैठकर दारू पी रहे थे। तभी दोनों दोस्त के बीच में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

इस दौरान मुंशी लाल ने भानु के ऊपर फावड़े से वार कर दिया । जिससे भानु की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी मुंशी लाल स्वयं थाने पर पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि दोनों दोस्त आपस में बैठकर दारू पी रहे थे किसी बात के विवाद को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

lucknow

Jul 03 2023, 11:20

*आरोग्यता के साथ बीमार लोगों के भी स्वास्थ्य का जरिया बनेंगे मोटे अनाज, योगी सरकार की मंशा के अनुसार लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने तैयार की मिल

लखनऊ। पोषण संबंधी अपनी खूबियों की वजह से मिलेट्स (मोटे अनाज) हर किसी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। लोग बाजरा, सावां, कोदो, टांगुन जैसे मोटे अनाजों की इन खूबियों को जानें, स्वाद के अनुसार इनको पसंदीदा डिश के रूप में अपने नाश्ते, लंच, और डिनर में इनको शामिल करें, यह केंद्र सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की भी मंशा है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी कर रही है।

अपनी पोषण संबंधी खूबियों के साथ मोटे अनाज सुपाच्य भी होते हैं। इसलिए यह बीमार लोगों और बीमारी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के लिए तो और भी उपयोगी हैं। इसी के मद्देनजर लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने एक अच्छी पहल की है। यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को सावां का डोसा, मल्टीग्रेन (मिश्रित अनाजों) का नमक पारा, मडुवा का चीला, कुट्टू की बर्फी, बाजरा चकली, ज्वार मठरी, कुट्टू की सेव, रामदाना टिक्की, कोदो की खिचड़ी, कुट्टू की कढी, बाजरे का लड्डू, रागी का पेड़ा आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

भर्ती होने वालों को सालाना 10 हजार प्रतियां निशुल्क बांटने का लक्ष्य

इस बाबत संस्थान की डायटिशियन और पोषण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मिलकर एक व्यंजन पुस्तिका तैयार की है। इसमें मोटे अनाजों की महत्ता और 14 तरह के चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की आसान रेसिपी शामिल की गई है। संस्थान की ओर से तैयार पुस्तिका का नाम है- 'पोषण की खान, स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक धान्य'। इसे संस्थान की डायटिशियन पूनम तिवारी के साथ डायटिशियन अनामिका सिंह, डौली इदरीसी, प्रियंका सिंह और इंटर्न महिमा गुप्ता, शिवानी यादव, शुभी, प्रियंका समेत 30 लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह पुस्तिका मरीजों को निःशुल्क वितरित की जाएगी। संस्थान का लक्ष्य सालाना 10 हजार प्रतियां वितरित करने का है।

सबके लिए उपयोगी होगी यह पुस्तिका :पूनम तिवारी

मोटे अनाज भारत की परंपरा एवं संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। भारत 2018 में मिलेट्स वर्ष मना चुका है। भारत की ही पहल पर 2023 को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मना रही है। सरकार हर संभव प्लेटफॉर्म पर इसकी ब्रांडिंग भी कर रही है। इससे लोगों में इन अनाजों को लेकर जागरूकता भी आयी है। आसानी से घर पर मोटे अनाजों से कैसे पसंद के अनुसार स्वादिष्ट बनाये जा सकते हैं, यही इस पुस्तिका का मकसद है। यह आम आदमी, बीमार और बीमारी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के लिए बेहद उपयोगी है। खासकर पेट, हृदय रोग, मधुमेह या हादसे से उबर रहे लोगों के लिए। इनको लंबे समय तक नियंत्रित एवं पोषण युक्त डाइट की जररूत होती है। कुछ रोगों में तो यह उम्र भर के लिए उपयोगी होगी।

lucknow

Jul 03 2023, 11:18

*यूपी एटीएस ने दो आतंकी पकड़े, एक को जम्मू-कश्मीर से और दूसरे को गोंडा से किया गिरफ्तार, हिजबुल और अलकायदा से मिला कनेक्शन*


लखनऊ । यूपी एटीएस ने रविवार को दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने एक को गोंडा से, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा के मुताबिक दोनों सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दोनों आतंकियों के हिजबुल मुजाहिद्दीन, अलकायदा और आईएसआई जैसे आतंकी से कनेक्शन हैं।सद्दाम शेख गोंडा के कहां देहात कोतवाली का रहने वाला है। वह बेंगलुरु की एनडीसी नाम की एक कंपनी में काम करता था। इसके अलावा डॉबसपेट कंपनी में ड्राइवर का काम भी करता था।

जांच में सामने आया कि सद्दाम ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए आतंकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को आईएसआई जैसे संगठनों को शेयर करता था। सोशल मीडिया पर उसने कई आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री भी पोस्ट की हैं।एटीएस को सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आइडल हैं। उसके फोन में इन आतंकियों के फोटो-वीडियो भी मिले हैं। वह एक मुजाहिद बनना चाहता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फेसबुक, इंस्टाग्राम, आईएमओ पर भेज कर लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।

सद्दाम बाबरी मस्जिद के कोर्ट के फैसले से भी काफी नाराज था। वह इसका बदला लेना चाहता था। उसने फेसबुक पर कई आईडी बनाई हैं, जो आतंकी सामग्री पोस्ट करने के कारण फेसबुक ने ब्लॉक कर दी हैं। सद्दाम इसलिए भी रेडिकल कंटेंट पोस्ट करता था, ताकि कोई उसे संपर्क करके उसे हथियारों प्रशिक्षण भी दे सके।सद्दाम ने कहा कि जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुआ है। वह उनके साथ अपनी एक सेना बनाना चाहता था। सद्दाम की डीपी में आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ी फोटो लगी हैं। पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में रहता था।

दूसरा जम्मू-कश्मीर के मिडिल स्कूल लैंड मार्क में रहने वाला रिजवान खान हिजबुल मुजाहिद्दीन और गजवातुल हिंद से जुड़ा आतंकी है। एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रिजवान खान जम्मू-कश्मीर में बैठकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आतंकी गतिविधि फैलाता था।वह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकियों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम करता था। एटीएस ने उसके पास से एके-47 जैसे कारतूस और आतंकियों के साथ प्रशिक्षण की लगी फोटो भी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि जाकिर मूसा और तंजीम संगठन जैसे संगठनों को यह बनाना चाहता था।

lucknow

Jul 03 2023, 11:17

*नए उद्योगों की रोशनी से जगमगाएगा गीडा,गुलजार होगा प्लास्टिक व गारमेंट पार्क, सामान्य उद्योगों की भी तैयार होगी लंबी श्रृंखला*


गोरखपुर। उद्योग स्थापना के लिहाज से समृद्ध हो रहा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) आने वाले समय में नए उद्योगों की रोशनी से जगमगाएगा। निवेशकों को उनकी जरूरत व पसंद के मुताबिक भूखंड उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध गीडा प्रशासन 253 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन नए भूखंडों के आवंटन के बाद प्लास्टिक पार्क व गारमेंट पार्क गुलजार हो जाएगा। सामान्य उद्योगों की भी लंबी श्रृंखला तैयार होगी।

253 भूखंडों के आवंटन के लिए शीघ्र शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता और योगी सरकार की प्रोत्साहन पूर्ण, उद्योगपरक पारदर्शी नीतियों से बीते छह साल से गीडा भी नोएडा की तरह निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका है। फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गीडा को केंद्र में रखकर गोरखपुर को मिले 1.71 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव इसकी तस्दीक करते हैं। निवेशकों को उनकी जरूरत के आकार के भूखंड मिल सकें इसके लिए गीडा प्रशासन मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लगातार अपना लैंड बैंक भी समृद्ध कर रहा है। साथ ही उद्यमियों को भूखंड देने और उनके भूखंड को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जोड़ने की प्रक्रिया को भी तेजी से बढ़ा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ गीडा जल्द ही प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क समेत अन्य सेक्टर में कुल मिलाकर 253 भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 

प्लास्टिक पार्क योजना में आवंटित होंगे 92 भूखंड

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक नए भूखंड आवंटन प्रक्रिया से प्लास्टिक पार्क परियोजना तेजी से आकार लेती नजर आएगी। सेक्टर 28 स्थित प्लास्टिक पार्क में कुल 218859 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 92 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये भूखंड 594 से 20764 वर्गमीटर तक की साइज के हैं। इनमें 1000 वर्गमीटर तक के 42, 1001 से 4000 वर्गमीटर तक 42, 4001 से 20000 वर्गमीटर तक के 5 तथा 20001 वर्गमीटर से अधिक के 3 प्लॉट के लिए उद्यमी/निवेशक आवेदन कर सकेंगे। 

गारमेंट उद्योग के लिए 41 भूखंड

गीडा सेक्टर 26 ( गारमेंट पार्क) में कुल 28340 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नए 41 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये भूखंड 510 से 1000 वर्गमीटर तक के आकार के हैं।

सामान्य उद्योग के लिए 120 भूखंड

गीडा की तरफ से जिन नए भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं, उनमें से 120 सामान्य उद्योग के लिए होंगे। कुल चार सेक्टर में स्थित इन भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 479053.83 वर्गमीटर है। उद्यमी व निवेशक सेक्टर 13 में 600 से 42284.20 वर्गमीटर तक के 26, सेक्टर 15 में 759 से 15500 वर्गमीटर तक के 18, सेक्टर 26 में 3996 से 17514 वर्गमीटर तक के 12 तथा सेक्टर 27 में 541 से 62952.70 वर्गमीटर तक के 64 भूखंडों में से अपनी जरूरत के अनुसार आवेदन प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं। इन सभी भूखंडों को साइज के आईने में देखें तो 1000 वर्गमीटर तक के 35, 1001 से 4000 वर्गमीटर तक के 64, 4001 से 20000 वर्गमीटर तक के 17 तथा 20001 वर्गमीटर से अधिक के 4 भूखंड उपलब्ध होंगे।

क्या कहना है मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा का

पवन अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा के बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गीडा को उत्कृष्ट औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए गीडा को 12500 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। अभी तक करीब दो तिहाई का लक्ष्य हासिल हो चुका है। नए भूखंडों के आवंटन से गीडा लक्ष्य से भी आगे की उपलब्धि हासिल करता नजर आएगा। छोटे, मझोले और बड़े, हर निवेशक-उद्यमी की आवश्यकता के अनुरूप भूखंड विकसित किए गए हैं।"