*इंदिरा नगर में प्रॉपटी का काम करने वाले युवक का घर में मिला शव*
लखनऊ । गाजीपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर में एक घर के अंदर एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रॉपटी का काम करता था और काफी समय से बीमार चल रहा था। पुलिस को शव के पास से काफी दवाई भी मिली है। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता गंगा प्रसाद आलमबाग में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक मकान इंदिरा नगर में रहने के कारण मृतक यहीं पर अकेल रहता था।
गंगा प्रसार पुत्र स्व. छेदालाल निवासी विराट नगर थाना आलमबाग ने थाना गाजीपुर पुलिस को सूचना दिया कि 30 जून को समय करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका पुत्र जयंत सिंह उम्र करीब 40 वर्ष जो इंदिरानगर में रहता था, उसका देहांत हो गया है। सूचना पर वह मौके पर आया तो देखा कि उसके पुत्र जयंत की मृत्यु हो चुकी थी। उधर सूचना पर एसआई राम धीरज यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसआई द्वारा बताया गया कि मृतक इंदिरानगर स्थित मकान में अकेले ही रहता था।
बाकी उसके अन्य परिवार के लोग आलमबाग स्थित मकान में रहते हैं। सूचना मिलने पर थाना गाजीपुर पुलिस टीम व फॉरेसिंक टीम द्वारा घर का दरवाजा जो कि अंदर से बंद था। खोलकर अंदर जाकर देखा गया तो जयंत घर के आंगन में नीम के पेड़ के नीचे लगे बेड के पास जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव करीब एक दिन पुराना लग रहा है। मृतक अविवाहित था। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि जयंत काफी दिनों बीमार चल रहे थे। जयंत के शव के पास बड़ी संख्या में दवाईयां भी मिली हैं। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक प्रॉपटी डीलर के साथ रहकर जमीन खरीदवाने और बेचवाने का काम करता था।
Jul 02 2023, 10:33