lucknow

Jun 28 2023, 09:02

*बकरीद पर लखनऊ में 25 स्थानों पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था*


लखनऊ । पुलिस उप आयुक्त यातायात अजय कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ में ईद-उल-अजहा के मौके पर गुरुवार को सुबह छह बजे से नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान लखनऊ के 25 स्थानों पर वाहनों का डायवर्जन नमाज खत्म होने तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था के साथ सामान्य जन के आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक डायवर्जन किया जाएगा।सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

नमाज शुरू होने से लेकर खत्म होने तब लागू रहेगी यह व्यवस्था

सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे कांसिंग तिराहे से कोई भी यातायात पक्कापुल व टीले वाली गस्जिद की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुडकर चौराहा नंबर 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेगें।पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल व टीले वाली मस्जिद की ओर की नही आ सकेगा। यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्कापुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे

हरदोई रोड व बालागंज चौराहा से आने वाला यातायात बड़े वाहन व रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा था टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होकर बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा

घण्टाघर व नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी चौराहा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि कोनेश्वर तिराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।चौक चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात नीबू पार्क ( रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर चौराहा व मेडिकल कास (चरक) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।मेडिकल कास (चरक) चौराहे से सामान्य यातायात फूल मण्डी, खुनखुन जी गर्ल्स कालेज होकर नींबू पार्क ( रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर नही जा सकेगा, यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा व चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

पुरनिया अलीगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा

शाहमीना (कन्वेंशन सेन्टर) तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल व टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल, आई्रटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल / टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया अलीगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज सिटी यस पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगी, बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉयें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

कोई भी बड़े वाहन व कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे

एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन व कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन मवैया ओवर ब्रिज व लगडा फाटक ओवर ब्रिज, राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अतिक्ति किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें। बल्कि यह राजाजीपुरम या एवेरेडी, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।बुलाकी अड्डा तिराहे से सामान्य यातायात लाल माधव (हैदरगंज) की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम या मिल एरिया, एवेरेडी, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

रकाबगंज पुल या नक्खास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे

लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नामाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें बल्कि यह बुलाकी अड्डा, मिल एरिया, एवेरेडी मवैया या तुलसीदास मार्ग, बाजारखाला होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।नाका से ऐशबाग ईदगाह की ओर नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल व नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।बल्कि यह रकाबगंज पुल या नक्खास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जा सकेगा

यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात केवल नमाजियों को छोड़कर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जा सकेगा।रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास / यहियागंज नही जा सकेगा। यह यातायात नाका / मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवर ब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर अपने गतव्य को जा सकेगा।

बाबूलाल हलवाई चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे

राजेंद्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मोती नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैयालाल रोड से ऐशबाग ईदगाह की और कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा या यातायात को बाबूलाल हलवाई चौराहा से दाहिने व बाएं मोड़ दिया जाएगा।रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह बाबूलाल हलवाई चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

ऐशबाग ओवर ब्रिज के नीचे से ऊपर अपने गंतव्य को जा सकेगा

पीली कॉलोनी (शहीद उधम सिंह द्वार) तिराहा से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात ऐशबाग ईदगाह के पीछे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह बाबूलाल हलवाई चौराहा या ऐशबाग ईदगाह के पीछे से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।ऐशबाग ईदगाह तिराहे से कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ऐशबाग ओवर ब्रिज के नीचे से ऊपर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

lucknow

Jun 28 2023, 08:06

*ईद-उल-अजहा पर्व पर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, कल 94 ईदगाह व 1210 मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज*


लखनऊ । राजधानी में ईद-उल-अजहा पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए है। ताकि ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों को कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए ईदगाहों व मस्जिदों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है। साथ ही पल-पल की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से मानीटरिंग की जाएगी। इसके लिए अलग से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में कहीं कोई परेशान न उत्पन्न होने पाए इसके तहत नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर लोग फोन करके अपने यहां की साफ-सफाई करवा सकते है।

ईदगाह व मस्जिदों के पास रहेगा पुलिस व पीएसी का पहरा

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि इस वर्ष ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व 29 जून को मनाया जाना प्रस्तावित है। इस पर्व पर बड़ी संख्या में सुन्नी एवं शिया समुदाय द्वारा ईदगाहों व मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की जायेगी । उसके उपरान्त जानवरों की कुर्बानियां की जाएगी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं। 94 ईदगाह व 1210 मस्जिदों में सकुशल नमाज सम्पन्न कराने के लिए छह पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस उपायुक्त, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 52 प्रभारी निरीक्षक, 101 अतिरिक्त निरीक्षक, 922 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 आरक्षी, 965 महिला कान्स्टेबल, 922 होमगार्ड, 12 कम्पनी पीएसी, व घुड़सवार पुलिस की तैनाती की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय द्वारा दो अपर पुलिस अधीक्षक, 5 पुलिस उपाधीक्षक तथा 400 ट्रेनी उपनिरीक्षक भी उपलब्ध कराये गये हैं, इन्हे भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।

112 के वाहनों के द्वारा निरंतर की जाएगी चेकिंग व पेट्रालिंग

डीसीपी मध्य ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में चार जोन व 18 सेक्टर्स बनाये गये हैं तथा 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये हैं । संवेदनशील क्षेत्रों व हॉटस्पॉट में एन्टी सेबोटॉज चेक, एक्सेस कंट्रोल, 74 क्लस्टर मोबाइल तथा 50 क्यूआरटी तथा डॉयल 112 के वाहनों द्वारा निरन्तर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जायेगी मुख्य रूप से ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद तथा बड़ा ईमामबाड़ा सीसीटीवी कैमरों तथा दो ड्रोन कैमरों की निगरानी में रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित 12 संवेदनशील स्थानों व चौराहों की निगरानी व वीडियोग्राफी टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जायेगी । 26 जून की सायं से ही संवेदनशील स्थानों, हॉटस्पॉट पर पुलिस व पीएसी बल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में रूट मार्च व फ्लैग मार्च प्रारम्भ कर दिया गया है तथा दंगा नियन्त्रण योजना का भी पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।

खुले स्थानों पर नहीं की जाएगी जानवरों की कुर्बानी

बकरीद पर अभिसूचना तन्त्र सक्रिय रहेगा तथा सोशल मीडिया माध्यम जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि पर तकनीकी टीमों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी। उपद्रवी एवं शरारती तत्व द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रतिकूल पोस्ट व प्रतिक्रिया पर तत्काल विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी । सार्वजनिक व खुले स्थानों पर जानवरों की कुबार्नी तथा खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबन्ध होगा । बकरीद के अवसर पर ईदगाह ऐशबाग, टीले वाली मस्जिद तथा बड़ा ईमामबाड़ा के समीप बेरिकेटिंग व ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है जहां पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा।

कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर न डालने की गई अपील

डीसीपी मध्य ने बताया कि जानवरों की कुर्बानी को भूलकर भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। चूंकि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए अलग से टीम गठित की गई है। इस तरह का फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न करें। अगर उनके मुहल्ले में कहीं गंदगी बिखरी हो या साफ-सफाई नहीं हो रही हो तो इसके लिए नगर निगम द्वारा कई ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

राजधानी में 25 स्थानों पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

अपर पुलिस उप आयुक्त यातायात अजय कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ में ईद-उल-अजहा के मौके पर गुरुवार को सुबह छह बजे से नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान लखनऊ के 25 स्थानों पर वाहनों का डायवर्जन नमाज खत्म होने तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था के साथ सामान्य जन के आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुबह छह बजे से नमाज की समाप्ति तक डायवर्जन किया जाएगा।सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे कांचिंग तिराहे से वाहन का होकर टीले वाली मस्जिद नहीं जाएगी।यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर निरालानगर से आईटी होकर जा सकेंगे। हरदोई रोड या बालागंज चौराहा से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद नहीं जा सकेंगे।

बकरीद पर नगर निगम द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नम्बर

9129902911

9219902912

9219902913

9219902914

0522-2289783

0522-2289782

आपातकालीन स्थिति में - 1533

lucknow

Jun 27 2023, 10:00

*बाराबंकी जिले में दस दिन से नाती के शव के साथ लेटी रही नानी, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को हुआ शक, पुलिस पहुंची तब खुला राज*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक बुजुर्ग महिला अपने नाती के शव के साथ आठ से दस दिन तक सोती रही। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब शव की दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना हराम हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घर का दरवाजा खोलकर अंदर का मंजर देखा तो दंग रह गई। कमरे के अंदर एक सफेद चादर में लाश लपटी हुई थी और पास में एक विस्तर लगा हुआ था। घर के अंदर एक 65 साल की वृद्धा मिली। शव के बच्चे का था जो रिश्ते में उसकी नाती लगता था और वह नानी है। महिला की मानिकस दशा ठीक नहीं पायी गई। ऐसे में उसकी पुत्री को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पूरी तरह से सड़ चुका था किशोर का शव

बुजुर्ग महिला का नाम मिथिलेश कुमारी उर्फ रानी है। वह अपने 17 साल के नाती के साथ रह रही थी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो पूरी दुर्गंध घर के बाहर आने से पूरा इलाका बदबू करने लगा। चूंकि शव पूरी तरह से सड़ चुका था। इसके बाद नानी उसके साथ रह रही थी। पूछताछ में महिला का जवाब व व्यवहार सामान्य नहीं दिखा। मुहल्लेवालों ने भी बताया कि बुजुर्ग महिला कभी किसी से बात नहीं करती थी। विक्षिप्त अवस्था में दिख रहीं मिथिलेश जब पुलिस को मौत के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकीं तो उनकी बड़ी पुत्री ममता जिनकी शादी लखीमपुर खीरी में हुई थी बुलाया गया। उन्होंने ही मिथिलेश कुमारी और उस युवक के बारे में जानकारी दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो पाया मौत को कारण

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि किशोर की मौत आठ से दस दिन पहले हो चुकी है थी। साथ ही पोस्टमार्टम में भी किशोर की मौत कैसे हुई इसके बारे में भी कुछ वजह पता नहीं चल पायी है। शव इतना गल गया था कि उसमें कुछ डॉक्टर भी नहीं बता पाये। अब पुलिस इस रहस्यमय मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसकी मां से पूछताछ करने के साथ-साथ अन्य जांच पड़ताल भी कर रही है। चूंकि इस घर में कई रहस्यमय मौतें हो चुकी है। 65 साल वृद्वा की दो शादियां हुई हैं। पहली शादी से उन्हें दो लड़के और दो लड़कियां हुईं। पहले पति की मौत हुई। बाद में एक बेटी और दामाद की। बेटी दामाद के मरने के बाद उनका यह बच्चा नानी के साथ आकर रहने लगा।

इस घर में हो चुकी है कई रहस्यमय मौतें

बेटी और दामाद की मृत्यु के बाद उनके दो बेटे एक के बाद एक लापता हो गए। दीपू और अरुण नाम के दोनों बेटे विवाहित थे। वह घर से निकले और कभी भी लौटकर नहीं आए। चार में से तीन संतानों के निधन के बाद मिथिलेश उर्फ रानी देवी नाम की यह वृद्वा बदहवास सी रहने लगीं। अभी उनकी सिर्फ एक ही बेटी ममता जीवित है। ममता ने बताया कि बीते दस वर्षों के दौरान रानी देवी के पुत्र दीपू बरेली से और अरुण बाराबंकी से संदिग्ध हालातों में लापता हो गए थे। वह दोनों विवाहित थे। उनकी पत्नियों ने कुछ समय तक तो उनका इंतजार किया। बाद में वह इस घर को छोड़कर अपने-अपने मायके चली गईं। अपने पहले पति के मरने के बाद रानी देवी ने दूसरा विवाह संत नारायण वर्मा से किया। वह आरपीएफ में थे। उनसे और रानी से कोई संतान नहीं हुई। दूसरे पति के मरने के बाद उनकी पेंशन से रानी देवी का गुजारा चलता रहा। रानी के साथ ही उनका नाती रह रहा था।

किशोर का कभी साथ नहीं छोड़ती थी नानी

बुजुर्ग महिला की बड़ी बेटी ममता ने बताया कि दोनों बेटों के गायब हो जाने और एक बेटी और दामाद की मौत के बाद बुजुर्ग महिला रानी देवी बहुत ही टूट चुकी थी और मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुकी थी। परिवार में इतने लोगाें को खोने के बाद इसलिए वह कभी अपनी नाती प्रियांशु को एक पल के लिए अपने से अलग नहीं करती थी। हर पर उसके साथ साये की तरह रहती थी। उम्र उसकी 17 साल की भले हो गई थी लेकिन वह उसे अकेले कहीं भेजती नहीं थी। महिला की मानसिक दशा ठीक न होने के कारण पुलिस ने जब बताया कि प्रियांशु मर चुका है तो उसे यकीन नहीं हो रहा था। इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल महिला अपने घर पर है जो कुछ बता पाने में सक्षम नहीं है।

मौसी से शव लेने से मना किया तो पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

प्रियांशु का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो उसकी मौसी ने शव लेने से इंकार कर दिया। नानी की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे दी जाए। चूंकि नानी मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसके नाती की मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस ने सोमवार की देर शाम प्रियांशु के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शुरूआती जांच में जब पता चला कि बुजुर्ग महिला मनोरोगी है तो उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहरीपुरवा मोहल्ले की है।

lucknow

Jun 27 2023, 08:49

*उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीजीपी हुए सख्त*

लखनऊ । डीपीजी विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में यूपी पुलिस द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत वर्ष 2017 से लगातार कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में कठोर सजा दिलायी जा रही है ।

आॅपरेशन कन्विक्शन के नाम से नई कार्ययोजना शुरू करने के दिये निर्देश

इस पर और बल देते हुए मिशन मोड में कार्रवाई किये जाने के उद्देश्य से एक नई कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसे आपरेशन कन्विक्शन का नाम दिया गया है। इस कार्ययोजना के अन्तर्गत पाक्सो एक्ट के समस्त अभियोगों के अतिरिक्त बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मपरिवर्तन, गौकशी के अपराध को सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक कमिश्नरेट व जनपद पाक्सो एक्ट के समस्त अपराध के अतिरिक्त उपरोक्त श्रेणी के 20-20 अपराधों को चिन्हित करेगा। डीजीपी ने बताया कि चिन्हित अपराधों से सम्बन्धित अभियोगों में उत्कृष्ट एवं समयबद्ध विवेचना सम्पादित कराकर आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जायेगा।आरोप पत्र प्रेषित किये जाने के उपरांत तीन दिवस के अन्दर चार्ज फ्रेम करवाकर 30 दिवस के अन्दर ट्रायल की कार्रवाई सम्पन्न करायी जायेगा। गवाहों एवं माल मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने का दायित्व सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं कमिश्नरेट व जनपद प्रभारी का होगा।

अभियोगों की सुनवायी दिन-प्रतिदिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराये जाने का प्रयास करेंगे

जनपद प्रभारी अपने कमिश्नरेट व जनपद की मॉनीटरिंग सेल की बैठक में जनपद न्यायाधीश से समन्वय स्थापित कर चिन्हित अभियोगों की सुनवायी दिन-प्रतिदिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराये जाने का प्रयास करेंगे। सम्बन्धित कमिश्नरेट व जनपद प्रभारी द्वारा चिन्हित अभियोगों में परीक्षण रिपोर्ट को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वयं एफएसएल समन्वय स्थापित किया जायेगा। चिन्हित अभियोगों में की जाने वाली पैरवी की मॉनीटरिंग हेतु प्रत्येक कमिश्नरेट व जनपद प्रभारी कार्यालय में एक राजपत्रित अधिकारी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल गठित किया जायेगा। मॉनीटरिंग सेल के द्वारा अभियोगों की दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही की समीक्षा कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। चिन्हित किये गये अभियोगों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय पर एक वेबपोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिससे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई का नियमित अनुश्रवण किया जायेगा।

lucknow

Jun 27 2023, 08:47

*लखनऊ में तीन महिला टप्पेबाज गिरफ्तार, पलक झपकते ही राह चलती महिलाओं के गले से उतार लेती थी चेन व मंगलसूत्र*


लखनऊ । राजधानी लखनऊ के अंदर राह चलती महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाली तीन महिलाओं को थाना कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से टप्पेबाजी का एक मंगलसूत्र बरामद किया है। इन महिलाओं के गैंग में एक बाल अपचारी भी शामिल था। पुलिस ने उसे भी अपने संरक्षण में लिया है। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया की वह राहचलती महिलाअों को अपना निशाना बनाती थी। खासकर बुजुर्ग महिलाओं को। 

प्रज्ञा लता पत्नी सुशील कुमार निवासी मानसनगर ने 25 जून को थाना आकर तहरीर दी कि अबध चौराहा से हमारे आटो पर तीन महिलायें और एक लड़की बार-बार उल्टी करने लगी। तभी एक महिला ने धोखाधड़ी से मेरा मंगलसूत्र गले से चुरा लिया। फिर जब मैने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया उसके बाद मेरे परिवार वाले और इनको खोजते हुए अवध चौराहा पर आये तो चौराहे के पास खड़ी उन महिलाओं को पहचान लिया। पुलिस ने बिना देरी किये ही तीनों महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिला अभियुक्त सोना कुमारी पत्नी मुकेश कुमार निवासिनी सीतमपुर कालोनी (रेलवे कालोनी) पोखरा के पास मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र लगभग 25 वर्ष, नन्दनी कुमारी पत्नी विपिन कुमार फ/ड - सीतमपुर कालोनी (रेलवे कालोनी) पोखरा के पास मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष, रानी कुमारी पत्नी दिनेश कुमार सीतमपुर कालोनी (रेलवे कालोनी) पोखरा के पास मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष को चोरी किया गये मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके द्वारा कृत अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा राह चलते लोगों से धोखाधड़ी करके कहने आदि चोरी करने का काम करते थे।

lucknow

Jun 26 2023, 17:39

*सहकारिता मंत्री ने उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में नवनिर्मित डीसीबी कैडर अथॉरिटी कार्यालय एवं डाटा सेंटर का किया शुभारंभ*


लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने उप्र कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में नवनिर्मित डीसीबी कैडर अथॉरिटी कार्यालय, डाटा सेंटर, सभागार कक्ष, एप्लीकेशन अटेंडेंस ट्रैकिंग सिस्टम एवं आधार इनेबल्ड पेंमेट सिस्टम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री द्वारा बैंक के प्रबंध निदेशक वीके मिश्रा को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उप्र कोऑपरेटिव बैंक को प्रदत्त IS15700 : 2018 सेवोत्तम लाइसेंस प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय मानक ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) द्वारा उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक को IS15700 : 2018 सेवोत्तम लाइसेंस प्रदान किया गया है।

इससे स्पष्ट होता है कि बैंक अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक भारत का पहला ऐसा बैंक है जिसको सेवोत्तम प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। सेवोत्तम लाइसेंस प्राप्त होने से उप्र कोआपरेटिव बैंक एक ब्रांड बना जिससे बैंक की साख बढेगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज एक नयी व्यवस्था की शुरूआत की गयी है। जिला सहकारी बैंकों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण रखने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये डीसीबी कैडर अथॉरिटी कार्यालय तथा डाटा सेंटर का शुभारम्भ किया गया, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। पैक्स, जिला सहकारी बैंक एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक एवं अन्य सहकारी संस्थाओं का डाटा सेंटर बैंक के पंचम तल पर स्थापित होने से डाटा एवं सूचनाएं एक स्थान से ही अब प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होने कहा कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक सन् 1944 से लोगों को सेवायें दे रही है। आज इनकी शाखाये 27 से बढ़कर 40 हो गयी है तथा बैंक बेहतर तरीके से काम कर रही है। इसकी सभी शाखायें लाभ की स्थिति में है। श्री राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा है कि बैंकिंग सेवाओं को गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाया जाये। इसके लिये जिला सहकारी बैकों का विस्तार करते हुये इसी सत्र मे 243 नयी शाखायें खोली जायेंगी, जिसकी प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बैकों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये सारी व्यवस्थायें/सुविधाये आनलाइन की जा रही है तथा शुचितापूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सहकारी बैकों में भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब से सहकारिता मंत्रालय बना है तभी से केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी सहकारिता को नया आयाम देने में लगे है। सहकारिता को बढ़ावा देने के लिये पैक्स को मजबूत बनाया जा रहा है तथा इसके कार्यों में विस्तार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। यूपी कोऑपरेटिव बैंक के कार्मिकों की जवाबदेही, कार्य एवं समय की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए बैंक में एप्लीकेशन अटेंडेंस ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित किया गया है, इसके साथ ही एईपीएस के शुभारंभ करने से भी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। सहकारिता मंत्री द्वारा बैंक परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तेजवीर सिहं ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक का विगत 5 वर्षों में कुल व्यवसाय 12000 करोड़ रूपये से बढ़कर लगभग 22000 करोड़ रूपये हो गया है। बैंक लगातार पांच वर्षों में अपना एनपीए कम करने में सफल रहा है। विगत 2 वर्षों में बैंक में संरचनात्मक/विकासात्मक सुधार हुए हैं। प्रमुख सचिव, सहकारिता, बीएल मीणा द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ को पैक्स स्तर तक क्रियान्वित करने के निर्देश दिए तथा अवगत कराया की उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य है जहां पैक्स कंप्यूटराइजेशन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा चुका है।

इस अवसर पर बैंक के उपसभापति जितेंद्र बहादुर सिंह, विशेष सचिव सहकारिता अच्छे लाल यादव, बैंक के प्रबंध निदेशक वीके मिश्र, विभाग के अन्य संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Jun 26 2023, 16:10

*लखनऊ गोल्फ क्लब में कुर्ते-पायजामे में पूर्व मेयर के बेटे को रोका गया*


लखनऊ। गोल्फ क्लब में पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बेटे प्रशांत भाटिया को रोका बताया जा रहा है कि प्रशांत भाटिया कुर्ता-पायजामा पहनकर वहां गए थे। जिस पर गोल्फ क्लब प्रबंधन ने उन्हें रोका। जानकारी के मुताबिक प्रशांत भाटिया यहां हो रही चेयरमैन की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। उनके कुर्ते-पायजामे को देख क्लब के मौजूदा डिविजनल चेयरमैन ने लोवर मंगाया और उनसे पहनने के लिए कहा। लेकिन प्रशांत अपनी वेशभूषा पर ही अड़े रहे। फिर उन्हें कुर्ते-पायजामे में ही एंट्री दी गई।

प्रशांत भाटिया ने कहा कि गोल्फ क्लब अभी भी 1947 के नियमों को ढो रहा है। गोल्फ क्लब को अपने नियमों में संशोधन कर भारतीय परिधान को इसमें शामिल करना चाहिए। भारतीय परिधानों का प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जिसके बारे में वहां के अध्यक्ष से आपत्ति जताई गई है। प्रशांत ने उम्मीद जताई कि उनकी बातों को गोल्फ क्लब मानेगा।

lucknow

Jun 26 2023, 10:45

*आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीजीपी विजय कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस बाबत समस्त एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तान को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि आगामी बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावण शिवरात्रि और मोहर्रम के दृष्टिगत 26 जून से 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।।

lucknow

Jun 23 2023, 20:00

*दरोगा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, बावजूद मलाईदार चौकी का दिया गया कार्यभार*


लखनऊ- एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जीरो टोरलेंस निति को पुरी तरह लागु करने की बात कर रहे हैं। और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा निरंतर मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि किसी भी पुलिसकर्मी को जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है या जिनकी शिकायत जांच चल रही हो उन्हें जल्दी थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी या कोई भी जिम्मेदारी का कार्यभार ना दिया जाए। इसके बावजूद उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला को कैसरबाग कोतवाली के तहत मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाजार का कार्यभार दिया गया, जबकि दरोगा पर 323, 325, 392, 504, 506 जैसी गंभीर धाराओं में न्यायालय के आदेश अनुसार थाना हुसैनगंज में अपराध संख्या 0193 / 2022 दर्ज है।

इसी प्रकार इनकी अन्य और भी शिकायतें समाज के लोगों द्वारा की गई है जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त मध्य व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा जांच की जा रही है। अधिक शिकायतें व मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस विभाग उपनिरीक्षक तेज कुमार शुक्ला पर काफी मेहरबान है जिसके चलते यह महोदय मलाईदार चौकी का आनंद ले रहे हैं। थाना हुसैनगंज की पुलिस चौकी छितवापुर पर तैनात रहते हुए इन पर उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उसके बावजूद इसी से लगी हुई थाना कोतवाली कैसरबाग की मलाईदार पुलिस चौकी खंदारी बाज़ार में नियम विरुद्ध तैनाती पाने में कामयाब रहे, जिससे उप निरीक्षक तेज कुमार शुक्ला मुद्दई व गवाहों पर दबाव बना कर मुकदमे को प्रभावित कर रहे है।

जबकि इन पर आईपीसी की धारा 392 लूट के अपराध, धारा 325 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने, धारा 504 के तहत किसी को उकसा कर उसका अपमान करना व शांति भंग, धारा 506 आपराधिक धमकी का अपराध, धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुंचाने से संबंधित है। मामले चाहे जितने भी गंभीर क्यों ना हो अगर विभाग में तालमेल बढ़िया है तो अधिकारियों की मेहरबानी हो तो आप किसी भी मलाईदार चौकी का कार्यभार प्राप्त कर सकते हैं जबकि आला अधिकारियों का यह स्पष्ट कहना है कि किसी भी दागी या आपराधिक किस्म के पुलिस दरोगा को थाना व चौकी का कार्यभार ना दिया जाए राजधानी लखनऊ के पुलिस अधिकारीयों की उदासीनता की वजह से शिकायतकर्ता पस्त चौकी प्रभारी मस्त हैं।

lucknow

Jun 23 2023, 19:37

*लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की इंस्टिट्यूशनल मेंबरशिप मिली*


लखनऊ- लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की इंस्टिट्यूशनल मेंबरशिप प्रदान की गई। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की सदस्यता मिलने से अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सदस्य छात्रों, शिक्षकों, तकनीकी संवर्ग के सदस्यों को इंजीनियरिंग के विश्व स्तरीय शोध जर्नल को निःशुल्क पढ़ सकेंगे, साथ ही इसके जर्नल्स में अपने शोध प्रकाशित कर सकते हैं।

इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर के सदस्यों को शोध, तकनीकी सेमिनार, वर्कशॉप आदि के लिए ग्रांट प्रदान करता हैl इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर के सदस्य देशभर में बने इनके गेस्ट हाउस, शैक्षिक गतिविधियों के दौरान प्रयोग कर सकते हैं। अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को इंस्टिट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर की सदस्यता मिलने पर माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा संकाय सदस्यों को बधाई दी गई एवं संकाय में स्नातक स्तर से छात्रों को शोध कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रोफेसर ए. के. सिंह ने संकाय में पांच स्टूडेंट चैप्टर एवं छात्रों को इंस्टीट्यूशनल मेंबरशिप का सदस्य बनाने का शुभारंभ कियाl