*ज्यादा बोझ से फुंक रहे ट्रांसफार्मर, उमस भरी गर्मी लोग बेहाल*
भदोही।स्थानीय नगर में इन दिनों लोगों का हाल बेहाल है। एक ट्रांसफार्मर ठीक किया जाता है। तो दूसरा जल जा रहा है। स्थिति यह है कि पूरे नगर बिजली की समस्या से बेजार हो गया है। तीन दिन पहले ही चौकी के पास जले ट्रांसफार्मर के कारण आधा दर्जन घरों की बत्ती गुल थी।
अब मिर्जापुर रोड स्थित तुलसी तिराहा पर लगा ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जला से कई मोहल्लों की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। उसम भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो गया।
नगर पालिका गोपीगंज की विद्युत आपूर्ति वितरण खंड द्वितीय से गिराई उपकेंद्र से होती है। नगर पालिका की आबादी लगभग 30 हजार के आसपास है। भीषण गर्मी के बीच जर्जर बिजली उपकरण लोगों की समस्यायों को बढ़ाते जा रहे हैं। दो दिन पहले ही नगर में चौकी के पास 630 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे लगभग आधा दर्जन वार्डों के आपूर्ति तीन दिनों तक बाधित रही। हालांकि नगर पालिका की ओर से ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कराया गया था, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था।
किसी तरह दो नए ट्रांसफार्मर लगाकर उस समस्या का समाधान किया ही गया था कि तब तक मिर्जापुर रोड स्थित तुलसी तिराहे के पास का ट्रांसफार्मर भी जल गया। यह ट्रांसफार्मर जलने से तीन से चार वार्डों की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। चारों वार्डों में रहने वाली दो से तीन हजार की आबादी भीषण गर्मी से परेशान हो गई। लोगों के सामने पेयजल का संकट भी पैदा हो गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने से पूरे दिन लोग गर्मी से बेहाल रहे खासकर बच्चे और महिलाओं के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई। लोगों का कहना था कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो आगे और भी गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाएगी।
गर्मी अधिक होने के चलते विद्युत मांग बढ़ी है। इससे लोड भी बढ़ा है। जिसके कारण कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही है। हालांकि विभाग की ओर से उसका निदान भी कराया जा रहा है। विभाग के स्टोर में पर्याप्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो चुके हैं। इससे ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने का कार्य हो रहा है।
अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता भदोही










Jun 27 2023, 17:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k