*पुलिस कस्टडी में हत्या का आरोप ,नाराज लोगों ने हाइवे किया जाम*
बाराबंकी। रविवार को थाना हैदरगढ़ पुलिस पर कस्टडी में युवक की मौत का बेहद गंभीर आरोप लगा है। हालांकि मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ सुबह पाया गया है। जिसे पुलिस मेडिकल के लिए सीएचसी लेकर पहुंची थी। यहां से वह अचानक गायब हो गया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। घटना में मृतक राजिंदर के साथ मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। दोषी कोई हो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है।
जिसे सुसाइड बनाया जा रहा है। थाना हैदरगढ़ के मनीपुर गांव में खेत जुताई को जाते समय रास्ता रोकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसकी सूचना चंद्रिका नाम के एक शख्स ने डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी 1700 ने त्रिभुवन और रामबक्श नाम के शख्स को सीएचसी भेज दिया। जबकि उमेश नाम के शख्स को 108 से सीएचसी भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सूचना देने वाला चंद्रिका अपने साथ राजेंद्र नाम के शख्स को लेकर थाने पहुंचा। जहां से उसे पुलिस के साथ मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया गया। लेकिन पुलिस का कहना है कि सीएचसी के गेट पर ही राजेंद्र भाग निकला। जिसके बाद पुलिस उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता न चला। बाद में उसका शव सुबह पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।
मृतक राजेंद्र हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का निवासी था। उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हुई है। पूरे मामले को दबाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक राजेंद्र के पिता को थाने में बिठा लिया था।जिससे नाराज सैकड़ों लोगों ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अश्वासन पर कर नाराज लोगों ने सहमति जताई और शांत हुए।
घटना की सुचना पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक मजिस्ट्रेट सहित तीन चिकित्सकों की निगरानी में मृतक राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। घटना में शामिल दोषी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Jun 17 2023, 13:40