बीएड में नामांकन से वंचित छात्रों के लिए जरूरी खबर:बेगूसराय में 13 जून को नामांकन के लिए जारी होगी अधिसूचना, जारी हुआ हेल्फलाइन नंबर
बेगूसराय के B.Ed कॉलेज में एडमिशन लेने वाले सीईटी B.Ed 2023 पास वैसे अभ्यर्थी जो अब तक नामांकन से वंचित हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। द्वितीय चरण में 11 जून तक विशेष पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी के लिए 13 जून को खाली सीटों पर अधिसूचना जारी की जाएगी। ललित नारायण विश्वविद्यालय के सीईटी B.Ed 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए दो चरणों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्ति पर है।
वहीं विशेष परिस्थिति में सीट रिक्त बचने पर तृतीय चरण की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। 13 जून को इस संबंध में अधिसूचना एवं रिक्त स्थानों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। नामांकन और पंजीकरण में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे कार्यालय अवधि में हेल्फलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
बेगूसराय के सरकारी कॉलेजों में नहीं होता है बीएड
बता दें कि छात्रों के लगातार मांग के बावजूद बेगूसराय जिले के सरकारी डिग्री महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो चुकी है । जिले में मिथिला विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड 4 प्राइवेट कॉलेज और अन्य विश्वविद्यालयों से एफिलिएटिड प्राइवेट बीएड कॉलेजों में ही B.Ed की पढ़ाई होती है। इन सभी कॉलेजों में द्वितीय चरण में नामांकन के उपरांत सीट बचने पर तृतीय चरण में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार छात्र पंजीयन कराकर नामांकन ले सकते हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 12 2023, 20:19