मैट्रिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाणपत्र समारोह पूर्वक किया गया वितरित*
बेगूसराय : आज 11जून2023 को उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेहचक ग्राम हुसैना में मैट्रिक परीक्षा 2023में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाणपत्र समारोह पूर्वक वितरित किया गया।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य सालेहचक मुखिया प्रतिनिधि फैजुर रहमान, डा मंजूर,सुनीता देवी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो इरशाद,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष मो अरशद,शिक्षक सुनील कुमार, ईसामुल हक, मो अकील अहमद,मुकेश कुमार,शाकिर रज़ा, अबु नसर,शिक्षिका किरण जुनेजा,कुमारी मयंक,रागिनी कुमारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक मो ज़ौरेज आलम ने किया।
मैट्रिक 2023 में विद्यालय से सम्मिलित 99 बच्चों में 31 प्रथम श्रेणी, 32 द्वितीय, 20 तृतीय श्रेणी में सफल हुए।
अर्शी फात्मा 410 अंक, ज्या अहमद 408, मो सालिम 404,अस्मिता कुमारी 402 अंक। कुल चार बच्चे जो 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए को ट्राफी प्रदान की गई। इनके अतिरिक्त टॉप 10 में आरती कुमारी, मो शायान, मो जका उल्लाह,कोमल किरण, मो मेराज,स्मृति कुमारी रहे।
सभी टॉप टेन को विशेष मेडल,तथा प्रथम श्रेणी को मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 11 2023, 19:34