*लू और तपिश से बढ़े डायरिया के मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चुभती गर्मी व लू के थपेड़ो ने अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारे के लगातार बढ़ने से बच्चों व बुजुर्गो की सेहत पर ज्यादा असर पड़ है। लोग वायरल बुखार व डिड्राड्रेशन से पीड़ित होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। हालात यह है कि वर्तमान में अस्पताल ऐसे मरीजों से पटे पड़े हैं।
ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक भी हलकान है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय हो सीएचसी - पीएचसी हर जगह इन बीमारियों से ग्रसित काफी संख्या में मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। वायरल बुखार व त्वचा से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार की मानें तो जून माह में भीषण गर्मी पड़ने से लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
अस्पताल के वार्ड में एक दर्जन से ज्यादा ज्यादा डायरिया से पीड़ित हैं। ये उल्टी, दस्त, डायरिया, पेट दर्द,व बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा विभिन्न रोगो से परेशान ढाई सौ से तीन सौ मरीजों का रोजना पंजीकरण हो रहा है।
ऐसे करें रोगी से बचाव
घर से बाहर निकलते समय सिर पर टोपी या रुमाल रखें। पानी तरल पदार्थ का सेवन बराबर करते हैं। मौसम फल संग तरबूजा, ककड़ी व खीरा का सेवन करें। काम करते समय पानी की बोतल पास में रखें। दही व लस्सी का भरपूर उपयोग करें। पानी में नमक डालकर पीएं। बच्चे डायरिया की चपेट में आते हैं तो ओआरएस का घोल देते रहें।
डायरिया के ये हैं लक्षण
सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि जी मिचलाना, पेट में मरोड़ आना,लूज मोशन,सूजन बुखार आना ये सब डायरिया के लक्षण है। इस बीमारी से बचाव के लिए खूब पानी पिएं तीखी धूप में घर से बाहर निकलने से बचें
Jun 09 2023, 12:40