*बिजली विभाग के उपखंड कार्यालयों में अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी*
भदोही।बिजली विभाग की ओर से इन दिनों व्यवस्थाओं में सुधार के लिए करोड़ों की कार्ययोजनाएं संचालित की जा रही है , लेकिन जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम नाकाफी है। उपखंड एक्सईएन ,पारेषण खंड कक्षों में लगे अग्निशमन यंत्र बेकार हो गए है। जिले में कटौती और ओवरलोड से छुटकारा देने के लिए बिजली विभाग की ओर से इन दिनों विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
विभाग जर्जर तार, खंभे,इंसुलेटर बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर रहा है। इसके बावजूद अक्सर शार्टसर्किट से आग लगने की घटनाएं हो रही है। खासकर गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ गई है। दूसरी तरफ दो वितरण खंडों के अधीन 29 उपकेंद्रों की अग्नि सरक्षा को विभाग गैर जिम्मेदार बना हुआ है।
विभाग में अग्नि संरक्षा के लिए उपकरण खराब हो चुके हैं। जिससे परेशानी हो सकती है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अलग-अलग प्लान के तहत हो रहे बदलाव में अग्नि संरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। दो दशक से लगे अग्नि संरक्षा संयंत्रों को बदलने के लिए शक्ति भवन को पत्र भेज दिया गया है।
Jun 05 2023, 13:25