लोहियानगर आरओबी सात साल में ही हुआ क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
रेलवे की इंजीनियरिंग टीम लेगी जायजा, तीन माह तक चलेगा रिपेयरिंग का काम
बेगूसराय : वर्ष 2016 में बना लोहियानगर ओवरब्रिज में स्ट्रक्चरल डिफॉल्ट है, जिसके कारण पुल अब क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। सोनपुर रेल मंडल के उप मुख्य इंजी0/पुल-लाईन पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार सोनपुर मंडल के अधीन बेगूसराय एवं लाखो रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित आरओबी -47ए (लोहियानगर उपरी सड़क पुल) रेलवे केएम - 163 / 15-17 क्षतिग्रस्त है।
इसलिए अब इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन मरम्मती कार्य होने तक बाधित रहेगा। रेलवे अधिकारियों द्वारा शुरुआती अनुमान के अनुसार, 3 माह बड़े वाहन नहीं चलेंगे । । रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस पुल के माध्यम से अब मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
हालांकि छोटे वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी। मालूम हो कि लोहियानगर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्तूबर 2012 से शुरू हुआ था। लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उक्त पूल का निर्माण लगभग 4 वर्षों के बाद वर्ष 2016 में हुआ था।
क्षतिग्रस्त पुल से होता रहा वाहनों का परिचालन, एनएच-31 पर अवैध ऑटो स्टैंड
ज्ञात हो कि पुल की स्थिति करीब एक वर्ष से खराब है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आवास जाने का भी मुख्य मार्ग यही है। बावजूद पुल से भारी वाहनों का परिचालन बेरोकटोक होता रहा। जबकि नए बने एनएच-31 पर फल मंडी के पास बेरीकेड्स लगाकर पुलिस द्वारा इसे अवैध ओटो स्टैंड बना दिया गया है।
जिसके कारण छोटे बड़े और भारी सभी प्रकार के वाहन शुक्रवार तक इसी पुल का उपयोग करते रहे। शुक्रवार को रेलवे द्वारा भारी वाहनों के लिए बंद करने के बावजूद शाम तक भारी वाहनों का परिचालन जारी था।
गाटर में बन गया है बड़ा गैप बड़े वाहनों के लिए खतरनाक
ज्ञात हो कि पुल की स्थिति ऐसी है कि अब पूरे पुल के गाटर में बड़ा गैप बन गया है। ऊपर से बनी सड़क वहां से हट गई है। लोहे की पट्टी पर वाहनों के पहिए पड़ने पर जोरदार आवाज आती है। जिसका सीधा असर अब पुल पर पड़ रहा है।
यही कारण कि अब पुल पर बना सड़क गाटर के पास से टूटना शुरू हो गया है। इस संबंध में दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि ने डीएम रोशन कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस ब्रिज में स्ट्रक्चरल डिफॉल्ट है.... मैंने रेलवे अधिकारियों से इस पर गौर करने का अनुरोध किया है।
पुल बंद होने पर रेलवे गुमटी होगा विकल्प
ज्ञात हो कि भारी वाहनों के पुल से परिचालन बंद होने के बाद लोहियानगर की तरफ जाने के लिए वाहनों को रेलवे गुमटी को पार करना होगा। बाघा के रास्ते भी भारी वाहन रेलवे लाइन को पार कर सकते हैं। वहीं अबतक वाहनों के लिए फलमंडी के पास लगे नो इंट्री को एनएच-31 के पास खोल दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि पुल से आवाजाही बंद होने के बाद एनएच-31 पर फल मंडी के पास इन ट्रालियों को हटा दिया जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 03 2023, 19:53