पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, 4 घायल
बेगूसराय :जिले में पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और इट पत्थर चले। मामला जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसाबे गांव का है। जहां इस हिंसा में 4 लोग घायल हो गए। अब पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
मामले को लेकर एक पक्ष के पीड़ित उमेश पासवान ने आरोप लगाया कि तेघड़ा थाना निवासी पप्पू कुमार नामक ठेकेदार के अंदर में उनका पुत्र बेंगलुरु में काम करता था। जहां ठेकेदार ने उसे पैसा नहीं दिया। इसी बात को लेकर उनका पुत्र मोबाइल के माध्यम से ठेकेदार से पैसे की मांग कर रहा था। मोबाइल पर बातचीत के दौरान ठेकेदार एवं उसके पुत्र के बीच गाली गलौज शुरू हो गया। उसी वक्त सुबोध पासवान वहां से गुजर रहा था, उसने उनके पुत्र को गाली देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बात बढ़ता गया और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया।
दोनों ही पक्ष के लोगों ने ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक पक्ष से सुबोध पासवान और दूसरे पक्ष के उमेश पासवान, उनकी पत्नी, बेटा-बहू और पोता घायल हैं।
पीड़ित उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि जब इस बात की शिकायत रिफाइनरी थाने से की गई तो उल्टे उन लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही 30 घंटे तक उमेश पासवान को पकड़कर हाजत में रखा गया।
उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि थाना के ही एक एसआई ने 20 हजार लेकर उन्हें रिहा किया है। अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से दो पक्षों में मारपीट हो रही है। इसके बाद उस जगह घंटों तक भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 03 2023, 19:20