Bhadohi

Jun 03 2023, 12:34

*ईओडब्ल्यू से फर्जी बैंक मामले की जांच की सिफारिश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- फर्जी बैंक मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने ईओडब्ल्यू की वाराणसी शाखा से जांच की सिफारिश की है। इसके अलावा मामले की स्थानीय स्तर पर जांच के लिए जिन - जिन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं हैं, वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है। जिले की साइबर सेब, क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 20 म‌ई को बीए‌स‌एमजे ( भारतीय सेवा मानव जीवन) के नाम से चलने वाले फर्जी बैंक का खुलासा किया था।

मामले की जांच में पता चला कि इस बैंक की कुल आठ जिलों में 38 शाखाएं चलती है। जिसका सलाना टर्नओवर 17 करोड़ के आसपास है। पुलिस अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम से इसकी जांच की सिफारिश की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि फर्जी बैंक का मामला क‌ई जिलों से जुड़ा हुआ है और बड़े स्तर पर जालसाजी की गई है। ऐसे में इसकी जांच के लिए ईओडब्ल्यू से सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सभी जिले के एमपी को पत्रकर लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल किए जाने की अपील की गई है।

इन जिलों में फर्जी बैंक की शाखाएं

भारतीय सेवा मानव जीवन बैंक की शाखाएं यूपी के आठ जिलों में फैली हुई है। जिसमें सोनभद्र में सबसे अधिक 12, जौनपुर में नौ, वाराणसी में पांच, भदोही में चार, मिर्जापुर और गाजीपुर में तीन - तीन तथा आजमगढ़ और देवरिया में एक - एक शाखाएं है। पुलिस अधीक्षक ने इस सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर स्थानीय स्तर से जांच - पड़ताल में अपील की है।

Bhadohi

Jun 03 2023, 11:37

*बिहार - उत्तर प्रदेश का इंतजार और बढ़ा सकता है मानसून*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भारत के दक्षिणी द्वार पर मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केरल में चार से सात जून के दौरान यह कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन आगे बढ़ने के रास्ते में व्यवधान से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का अध्ययन बता रहा है कि अरब सागर में चक्रवात के आसार बन रहे हैं जिसके चपेट में मानसून आ सकता है और बदली हुई परिस्थिति में बिहार - उत्तर प्रदेश में इसके आने में सात से आठ दिन की देर हो सकती है।

सामान्य तौर मानसून बंगाल में प्रवेश की तिथि आठ जून है। बिहार में दस जून और अगले चार-पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाता है। मानसून जब केरल के तटीय भाग में प्रवेश के बाद अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा होगा। लगभग उसी दौरान अरब सागर में चक्रवात की स्थिति बन रही होगी। पांच से छह सून के बीच चक्रवात के बनने एवं आगे बढ़ने की आंशका व्यस्त की गई है, जो मानसून की दशा - दिशा को स्पष्ट तौर पर प्रभावित करेगा।

मौसम पर काम करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के प्रवक्ता महेश पलावत का मानना है कि अरब सागर में बनने वाले चक्रवात की दिशा आमतौर पर ओमान की तरफ होती है, लेकिन भारत भी इसके अछूता नहीं रह पाता है। इस चक्रवात के चलते भारतीय महाद्वीप की नमी युक्त हवाऐं रुक जाती है, जिससे मानसून में व्यवधान आता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून को 22 से 26 म‌ई तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को पार कर बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ जाना चाहिए था, किंतु उस स्थिति में 31 म‌ई को पहुंचा है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 19:30

*नाबालिग बच्ची की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या पर कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा की आयोजन*


भदोही।दिल्ली में नाबालिक बच्ची की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मुद्दे को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर स्थित शहीद स्मारक पर दिल्ली के बेटी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार राजन व सुरेश उपाध्याय ने कहा कि दिन दहाडे बीच चौराहे देश की राजधानी में एक बेटी की हत्या हो जाती है।कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रश्नचिंह खड़ा करता है। हम बिटिया की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मृत्युन्जय पांडेय व युवा जिला अध्यक्ष नाजिम अली नेभाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों की कोई जाति व धर्म नहीं होता है।अपराधी पर कड़ी कार्रवाई करें।समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटना बन्द कर अपनी नाकामियों को स्वीकार कर दिल्ली की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें ताकि दिल्ली सभी के लिए सुरक्षित हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश उपाध्याय,मृत्युन्जय पांडेय,नाजिम अली, मनोज जायसवाल,महेश मिश्रा,हरीशचंद्र दूबे,चिन्टू शुक्ला,सचिन मिश्र,रवि यादव,राजेन्द्र मौर्या,नितिन सिंह,इलियास हाशमी ,राजन हाशमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Bhadohi

Jun 02 2023, 14:47

*रेकी कर महिलाओं से गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के गहनों की साफ सफाई करने के बहाने जेवरात चोरी व ठगी करते थे। पुलिस ने 5 लाख की कीमत के जेवरात के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर गहनों की सफाई के बहाने शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

क्राइम ब्रांच और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार के रहने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर 5 लाख की कीम के जेवरात बरामद किए गए हैं बताया जाता है कि यह चोर वाराणसी में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और आसपास के जनपदों में ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर गहनों की सफाई के बहाने चोरी का काम करते थे।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:46

*जामा मस्जिद गली में बह रहा गंदा पानी*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वार्ड 25 जामा मस्जिद की गली में गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत दर्ज कराई। गोपीगंज के वार्ड नंबर 25 जामा मस्जिद गली से हर दिन सैकड़ों लोगों का आना - जाना लगा रहता है। गली से सटे ही पुलिस चौकी में बने बाथरूम का पाइप टूट गया है।

जिससे पिछले कई दिनों से गली में बाथरुम का गंदा पानी बढ़ रहा है। वार्ड सभासद नसीब बानो ने इससे छुटकारा दिलाने के लिए सीमेंट बालू के माध्यम से दीवार के पीछे की ओर प्लास्टर करवा दिया। इसके बाद भी बाथरूम का पानी रिस कर गली में लबे रोड पर बह रहा है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:28

*बिना पंजीकरण चल रहे आठ अस्पतालों पर केस*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बिना पंजीकरण अस्पताल का संचालन करने वाले आठ संचालकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। विभाग ने आठ संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिले में बिना पंजीकरण अस्पतालों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण अवैध रुप से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मामला मंडलायुक्त के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य को जांच करवाने का निर्देश दिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से भदोही के चौरी, मानिकपुर, गोपीगंज के संसापुर,नथ‌ईपुर बैदा बाजार, बंगाली बाजार के साथ औराई के त्रिलोकपुर नेहरा और कोइरौना क्षेत्र के कटरा बाजार में संचालित अवैध रूप से चल रहे हाॅस्पिटल संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार के अनुसार शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर सभी अवैध हाॅस्पिटल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:27

*नहीं हो सका ट्रामा सेंटर का संचालन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद का इकलौता हाईवे के बगल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अब केवल शोपीस बनकर रह गया है। विभागीय अधिकारियों के बार-बार आश्वासन देने के बाद भी ट्रामा सेंटर का संचालन शुरु नहीं हो सका है। स्वास्थ विभाग की ओर से 31 मई तक ट्रामा सेंटर शुरु करने की योजना थी, लेकिन अब तक उसका संचालन नहीं हो सका है।

वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को त्वरित उपचार के लिए औराई ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के परिसर में बने ट्रामा सेंटर जनपद और क्षेत्र के लोगों के लिए एक आशा की किरण जगी थी, लेकिन निर्माण होने के बाद से यह केवल शोपीस बनकर रह गया है। पिछले तीन वर्ष से बनकर तैयार ट्रामा सेंटर को कोविड काल में एन-1 हॉस्पिटल बनाया गया था।

विभाग लगातार इसके संचालित किए जाने की बात कह रहा है, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। इसके कारण ट्रामा सेंटर के चारों ओर जंगली घास उसकी शोभा बढ़ा रही हैं। अब एक बार फिर से इसके संचालन की तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एस के चक ने बताया कि चिकित्सकों के तैनाती की प्रक्रिया शुरु है। लैब के लिए उपकरण मंगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 15 जून से पहले ट्रामा सेंटर का संचालन कर दिया जाएगा।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:26

*लापरवाही में 300 मॉडल गांव की नहीं बनी कार्ययोजना*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में साल 2023 में चयनित 300 मॉडल गांव की कार्ययोजना लापरवाही के कारण लटक गई है। जिससे विकास से जुड़े कार्यों के लिए बजट नहीं भेजा गया। इसको लेकर डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव के खिलाफ नाराजगी जताई। तीन दिनों में हर हाल में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में एकल शौचालय और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन कूड़े का निस्तारण नहीं होने से गंदगी फैली रहती है। जिसे ठीक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में पहले 14 ग्राम पंचायत, उसके बाद गंगा से सटे 47 और अप्रैल में 300 गांव का चयन किया गया। जिसे मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, ठोस कूड़ा प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण सहित नगरों के तहत पर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। करीब एक महीने पूर्व सचिव और ग्राम प्रधान से कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, लेकिन अब तक कुछ गांव को छोड़कर अन्य ने ऐसा नहीं किया।

जिससे संबंधित गांव को बजट भी नहीं भेजा गया। शासन की प्राथमिकता में शामिल होने के बाद भी लापरवाह सचिव और प्रधान को डीपीआरओ ने चेतावनी दिया। कहा कि तीन दिन में कार्ययोजना न आने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि अगस्त 2023 तक सभी मॉडल गांव का कार्य पूर्ण करना है। पूर्व के चयनित 14 और 47 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है, लेकिन 300 अन्य गांव में कुछेक को छोड़कर किसी ने कार्ययोजना नहीं दी।

जिससे संबंधित गांव में विकास कार्य शुरू नहीं हो सका।ज्ञानपुर। इन गांवों को कूड़ा, गंदगी, जलजमाव व अन्य समस्याओं से मुक्त रखा जाएगा। सड़क, पानी निकासी को नाली व सफाई के साथ ठोस व गीले कचरे का प्रबंधन कर गांव को स्वच्छ बनाया जाएगा। पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। हैंडंपपों के पास सोख्ता पिट का निर्माण कराया जाएगा। साफ-सफाई के बाद निकलने वाले ठोस व गीले कचरे के निस्तारण के लिए गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होगा।

Bhadohi

Jun 02 2023, 13:24

*लोगों तक मदद पहुंचाने में जोन में अव्वल रही पीआरवी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में उत्तर प्रदेश 112 का रिस्पांस टाइम लगातार बेहतर होता जा रहा। प्राप्त सूचनाओं का तत्कालीन स्तारण व लोगों तक पहुंचने के मामले में जिले की डायल 112 लगातार 15 वें महीने म‌ई में भी जोन स्तर पर पहले स्थान पर रही। वहीं प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त हुआ। रिस्पांस टाइम बेहतर करते हुए सिर्फ आठ मिनट तीन सेकेंड में लोगों तक सहायता पहुंचा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार लगातार डायल 112 टीम को लोगों तक पहुंचकर लोगों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देश के बाद डायल 112 टीम लगातार बेहतर प्रयास करने में जुटी हुई है। म‌ई महीने में डायल 112 की टीम ने रिस्पांस टाइम में सुधार किया और लगातार 15 वें महीने जोन में अव्वल रही। इसके साथ ही प्रदेश में जिले को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।‌ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि लोगों तक त्वरित सहायता पहुंचना पुलिस का कर्तव्य है। इसके लिए डायल 112 टीम लगातार कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है इसमें और सुधार हो।

Bhadohi

Jun 01 2023, 16:53

*अवैध अस्पताल संचालन के खिलाफ मुकदमा दर्ज*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुर नहर के पास अवैध ढंग से संचालित हो रहे एक अस्पताल संचालन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि आईजीएमस पर हुई शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच कराकर संचालक को हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके अवैध ढंग से अस्पताल संचालन पर रोक नहीं लग सका। प्रभारी अधीक्षक औराई डॉ प्रगति रंजीत सरकार के खिलाफ 15(3) इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट अंतर्गत मुकदमा करा दिया गया है।