*लापरवाही में 300 मॉडल गांव की नहीं बनी कार्ययोजना*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में साल 2023 में चयनित 300 मॉडल गांव की कार्ययोजना लापरवाही के कारण लटक गई है। जिससे विकास से जुड़े कार्यों के लिए बजट नहीं भेजा गया। इसको लेकर डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव के खिलाफ नाराजगी जताई। तीन दिनों में हर हाल में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिले की 546 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में एकल शौचालय और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन कूड़े का निस्तारण नहीं होने से गंदगी फैली रहती है। जिसे ठीक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में पहले 14 ग्राम पंचायत, उसके बाद गंगा से सटे 47 और अप्रैल में 300 गांव का चयन किया गया। जिसे मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, ठोस कूड़ा प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण सहित नगरों के तहत पर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। करीब एक महीने पूर्व सचिव और ग्राम प्रधान से कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, लेकिन अब तक कुछ गांव को छोड़कर अन्य ने ऐसा नहीं किया।
जिससे संबंधित गांव को बजट भी नहीं भेजा गया। शासन की प्राथमिकता में शामिल होने के बाद भी लापरवाह सचिव और प्रधान को डीपीआरओ ने चेतावनी दिया। कहा कि तीन दिन में कार्ययोजना न आने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि अगस्त 2023 तक सभी मॉडल गांव का कार्य पूर्ण करना है। पूर्व के चयनित 14 और 47 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है, लेकिन 300 अन्य गांव में कुछेक को छोड़कर किसी ने कार्ययोजना नहीं दी।
जिससे संबंधित गांव में विकास कार्य शुरू नहीं हो सका।ज्ञानपुर। इन गांवों को कूड़ा, गंदगी, जलजमाव व अन्य समस्याओं से मुक्त रखा जाएगा। सड़क, पानी निकासी को नाली व सफाई के साथ ठोस व गीले कचरे का प्रबंधन कर गांव को स्वच्छ बनाया जाएगा। पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। हैंडंपपों के पास सोख्ता पिट का निर्माण कराया जाएगा। साफ-सफाई के बाद निकलने वाले ठोस व गीले कचरे के निस्तारण के लिए गांव में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होगा।
Jun 02 2023, 14:47