*बिना पंजीकरण चल रहे आठ अस्पतालों पर केस*
भदोही। बिना पंजीकरण अस्पताल का संचालन करने वाले आठ संचालकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। विभाग ने आठ संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिले में बिना पंजीकरण अस्पतालों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में बिना पंजीकरण अवैध रुप से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मामला मंडलायुक्त के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य को जांच करवाने का निर्देश दिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से भदोही के चौरी, मानिकपुर, गोपीगंज के संसापुर,नथईपुर बैदा बाजार, बंगाली बाजार के साथ औराई के त्रिलोकपुर नेहरा और कोइरौना क्षेत्र के कटरा बाजार में संचालित अवैध रूप से चल रहे हाॅस्पिटल संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार के अनुसार शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर सभी अवैध हाॅस्पिटल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Jun 02 2023, 13:46