शिलान्साय में गिरिराज को शामिल न करने पर सियासत:बेगूसराय में भाजपा नेता ने कहा- सांसद के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
बेगूसराय :सिमरिया में करीब 115 करोड़ रुपए की लागत से सीढ़ी निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ सियासत भी शुरू हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम में स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को न तो आमंत्रित किया गया और न ही उनका नाम शिलापट्ट पर दिया गया। इसके अलावा बैनरों में भी उनकी तस्वीर नहीं दिखी। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने इस पर सवाल उठाया है। हालांकि कार्यक्रम में बछवारा बीजेपी विस के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता ने शिरकत की थी।
30 मई को सीएम ने किया था शिलान्यास
अमरेंद्र कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि गिरिराज सिंह की पहल के बाद ही तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार वर्मा के साथ बैठक हुई थी और सिमरिया के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ था। नमामि गंगे योजना के तहत विकास की बात की गई थी। यह खुशी की बात है कि सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किया है। लेकिन गिरिराज के प्रयासों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सिमरिया सनातन का सत्य है और राजनीति में इस सत्य को अलग नहीं रखा जा सकता। मालूम हो कि 30 मई को सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया में कई योजनाओं का शिलान्यास किया था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 01 2023, 19:57