श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पहले दिन मंदिर कमिटी और स्थनीय नागरिकों के द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा
बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र मे आज मंगलवार 30 मई को बलिया नगर परिषद के लखमिनियाँ वार्ड 26 के मनारी गाछी स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में होने वाले 4 दिवसीय कार्यक्रम
इस कलश शोभा यात्रा में बेगूसराय से आए यागचार्य श्री गिरधारी जी महराज के द्वारा सभी दो सौ एक कलशों की विधिवत पूजा पाठ की गई। उसके बाद मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही 201की संख्या में उपस्थित स्थानीय कन्याओं ने अपने सर पर कलश को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। चिलचिलाती धूप और गर्मी के वावजूद भी श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह था। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालू और कन्याएं प्रभु श्री राम और बजरंग बली की जय का उद्घोष कर रहे थे।
यह शोभायात्रा श्री संकट मोचन मंदिर,मनारी गाछी से निकलते हुए लखमिनियां बाजार स्थित काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस बाभनटोली ढाला,कुर्मीटोला ढाला, कांटी गांव से पुनः वापस श्री संकट मोचन मंदिर में जाकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बलिया अनुमंडल व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री राकेश रौशन मुन्ना जी ने बताया कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी संपूर्ण ब्रह्मांड के संकट मोचन हैं। जो भी भक्त वीर बजरंगबली की पूजा सच्चे मन से करेगा जीवन में उसे अवश्य ही सफलता मिलेगी। मुन्ना जी ने बताया कि श्री संकट मोचन मंदिर,मनारीगाछी में आज कलश यात्रा की समाप्ति के बाद दिनांक 31/5/2023 बुधवार को वेदिपूजन एवं अधिवास होगा। वहीं गुरुवार 1 जून 2023 को श्री संकट मोचन मंदिर के नव निर्मित मंदिर में हमारे आराध्य रामभक्त हनुमान जी महाराज जी की भव्य प्रतिमा का यागाचार्य श्री गिरधारी जी महाराज और उनके सहयोगी पंडितो द्वारा पूरे विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या 4 बजे से 24 घंटे का रामधुन संकीर्तन भी किया जाएगा। शुक्रवार को हवन अब मंगल आरती के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी ।
इस अवसर पर आपसभी बलिया अनुमंडलवासी महायज्ञ में सादर आमंत्रित हैं।
मौके पर इस कार्यक्रम के सचिव मंजेश यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैया राम, अर्जुन यादव,देवेंद्र दास, नरेश शर्मा, अजय यादव, राजकुमार साह, संतोष यादव चंद्रशेखर दास, बलेशर चौधरी,अर्जुन शर्मा, किशोर शर्मा, रंजीत साह,मिलिंद सिंह, बहादुर यादव,चंदन कुमार, राहुल कुमार,अजय महतो,अजीत कुमार,सहित सैंकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 31 2023, 20:51