Rohtas

May 31 2023, 13:16

युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, इलाके में सनसनी

रोहतास : जिले से एक बड़ा हीं सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां करगहर प्रखंड के करवर गांव में एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को पीपल के पेड़ से टांग दिया। 

घटना मंगलवार के रात की बताई जाती है तथा शव की पहचान करवर गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हीं हुई है। 

बता दें कि आज बुधवार की सुबह जब गांव के लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो अवाक रह गए तथा यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची करगहर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान बने हुए हैं तथा हाथों के नाखून भी उखाड़े जाने की बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

जबकि पंचायत की मुखिया गुलबासो पांडे का कहना है कि हमारे पंचायत में इस तरह की अनहोनी होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। 

उन्होंने रोहतास पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस हत्या में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 30 2023, 18:42

रेलवे लाइन की साफ-सफाई एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतास : रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में मंगलवार को रेलवे लाइन पर गंदगी की रोकथाम हेतु रेल लाइन के किनारे बसे मोहल्लों में बैनर, पोस्टर एवं लाउड हेलर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान वार्ड नंबर 16 के विभिन्न मोहल्लों में जाकर वार्ड पार्षद कलावती देवी के सहयोग से स्थानीय मोहल्ले की जनता को जागरुक किया गया तथा बताया गया कि अपने घर के कचड़े को रेल लाइन पर न फेकें। इससे रेल परिचालन में बाधा आती है। साथ ही इससे दुर्घटना भी हो सकती है।

भारत सरकार के स्वच्छ भारत योजना को सफल बनाने एवं किसी प्रकार का कूड़ा-करकट इधर उधर नहीं फेकने व कचड़े को उचित जगह पर निष्पादित करने हेतु आग्रह किया गया।

वहीं आरपीएफ ने बताया कि यदि कोइ व्यक्ति भविष्य में रेल लाइन पर कचड़ा फेकते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इसके पश्चात आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों के बीच, सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता एवं गाड़ियों व स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बस्तु, सामान या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करने सहित बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव व बाल तस्करी आदि के संबंध में जागरूक किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 30 2023, 17:58

पुलिस वैन, टेम्पो और कार में जोरदार टक्कर, पांच यात्री व चार पुलिसकर्मी घायल

रोहतास : जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएमपी पुलिस लाइन के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस वैन, टेम्पो एवं कार की जोरदार भिड़ंत में टेंपो सवार महिला, पुरुष और बच्चे समेत पाँच लोग घायल हो गये।

जबकि पुलिस वैन में मौजूद दो पुरुष एवं दो महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का ईलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू तरफ से आ रही टेंपो और पुलिस लाइन से तिलौथू जा रही एक पुलिस वैन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण अनियंत्रित होकर एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से जा भिड़ी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

तीन गाड़ियों के एक साथ भिड़ंत होने से नाराज स्थानीय लोगों द्वारा कुछ देर के लिए डेहरी तिलौथू मार्ग को जाम कर दिया गया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं घटना में टेंपो चालक राकेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा घायलों में महिला,पुरुष और बच्चे भी शामिल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 30 2023, 17:10

जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करें : उप सचिव

रोहतास : जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में 'कैच द रेन व्हेयर इट फाल्स व्हेन इट फॉल्स' अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिले में जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई है। जिससे सभी विभाग एवं संस्थान जुड़े हुए है तथा इस अभियान से सभी पंचायत एवं नगर इकाईयां भी अच्छादित है। जिसका मुख्य लक्ष्य सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना, भू-जलस्तर को बढ़ाना तथा अगली पीढ़ी के लिए पेयजल की निरंतरता को बनाये रखना है।

इसी आलोक में जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को जल शक्ति अभियान की नोडल पदाधिकारी सह भारत सरकार के वाणिज्य विभाग की उप सचिव पारूल सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

जहां उप विकास आयुक्त शेखर आनंद द्वारा बताया गया कि जल शक्ति अभियान के तहत परम्परागत जल संरचनाओं यथा तालाब, पोखर, कुआँ, आहर एवं पाईन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा ग्रामीण विकास के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

अभी तक कुल 2252 आहर, तालाब, पइन आदि में से 2221 तथा सभी 353 अतिक्रमित कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। जबकि सार्वजनिक जल संचयन संरचना एवं जिले की मृत प्राय काव नदी का भी जिर्णोद्वार मनरेगा के तहत किया जा रहा है।

साथ हीं सार्वजनिक कुओं, चापाकल आदि के किनारे सोख्ता व अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी नदी, नाली एवं पहाड़ी क्षेत्र के जल संग्रहण क्षेत्र में चेक डैम, गार्डेन ट्रेंच एवं जल संचयन की अन्य संरचनायें निर्मित की जा रही है।

वहीं जिले के सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण अनिवार्यरूप से किया जाता है तथा निजी भवनों में भी इस प्रकार की संरचना के निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है।

डीडीसी ने कहा कि जिले में हरित आवरण को बढ़ाने, वातावरण को स्वच्छ रखने, भूगर्भ जल के कम से कम उपयोग एवं प्रदूषण को कम करने के लिए सघन वृक्षारोपण, पौधशाला सृजन, वैकल्पिक फसल, ड्रीप सिंचाई एवं जैविक खेती आदि को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा जल संचयन में जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु जल कलश यात्रा आदि का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं बैठक के दौरान विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए जल शक्ति अभियान की नोडल पदाधिकारी पारूल सिंह ने वाटर टैंक में जीपीएस सिस्टम लगाने पर बल दिया। जिससे जलापूर्ति लक्षित जन समूह तक हो सके तथा जल संरक्षण हेतु जन सहभागिता को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया। गौरतलब हो कि जल संरक्षण हेतु जिले में किये जा रहे कार्यो का नोडल पदाधिकारी द्वारा भौतिक निरीक्षण 30 एवं 31 जून को प्रस्तावित हैं। जिसको लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

मौके पर अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित वन विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 29 2023, 17:15

रोहतास के इस गांव में मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया है। 

यह मिनी गन फैक्ट्री जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहायक ओपी बड़हरी क्षेत्र के उबधी गांव में चलाया जा रहा था। जिसका रविवार की देर शाम रोहतास पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उबधी गाँव मे छापेमारी की गई। जहां से रामता राम पिता स्व. पारमा राम को एक देशी कट्टा व हथियार बनाने के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। जहाँ पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 29 2023, 16:44

जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने 40 अमीनों को दिया गया नियुक्ति पत्र

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने 40 अमीनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

विदित हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रोहतास जिला के लिए कुल 49 अमीनों की अनुशंसा की गयी थी। जिसके तहत सभी अनुशंसित अमीनों को बीते 24 अप्रैल को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया था।

जिसमें से 44 अमीन हीं काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा पांच अमीन काउंसलिंग से अनुपस्थित पाए गए। इसी क्रम में सोमवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी 44 अमीनो को जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिनमें से कुल 40 अमीन उपस्थित हुए।

जिन्हें प्रभारी डीएम व अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी चंद्र शेखर प्रसाद, जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्त्ता रामरंजन सिंह तथा जिला राजस्व शाखा के कर्मी उपस्थित रहे।

Rohtas

May 28 2023, 18:28

नगर प्रशासन की टीम ने मेयर पति समेत चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी, जानिए क्या है मामला

रोहतास : सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं नगर आयुक्त को बंधक बनाने के मामले में नगर प्रशासन की टीम ने मेयर पति विकास कुमार समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर निगम कार्यालय में बीते शनिवार को हुई बैठक के दौरान उत्पन्न विवाद को लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर तीन नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

बता दें कि शनिवार को नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक चल रही थी। इसी दौरान प्रशासनिक कैमरे को देख मेयर सहित सभी पार्षद भड़क उठे तथा बैठक का बहिष्कार करने लगे। इस दौरान कैमरे को लेकर नगर आयुक्त तथा नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद पार्षदों ने नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को बंधक बनाकर उनके कार्यालय में तालाबंदी कर दी तथा नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर धरने पर बैठे गए। 

इसी मामले को लेकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल के निर्देश पर रविवार को सासाराम नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें मेयर पति विकास कुमार समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 28 2023, 18:11

सिविल सर्जन ने नवजात शिशु को दो बूंद जिन्दगी की पीला कर पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित तेतरी आंगनबाड़ी केंद्र से रविवार को सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी ने पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएस ने एक नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाया तथा अपने संबोधन में कहा कि पोलियो अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे अभियान की समीक्षा प्रत्येक दिन संध्या में की जाएगी एवं डब्लयू एच ओ और यूनिसेफ के मॉनिटरिंग फीडबैक के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

ज्ञात हो कि आठ महीने बाद पोलियो अभियान हो रहा है। इसलिए विशेष ध्यान शहरी मलिन बस्तियों, ईंट भट्टा, घुमंतू बंजारा तथा उच्च जोखिम समूह पर देना है साथ ट्रांजिट टीम की निगरानी भी सभी पदाधिकारी अवश्य करें। 

वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी शीत श्रृंखला पर विशेष ध्यान देंगे। खसरा - रुबेला उन्मूलन हेतु घर घर भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से पोलियो कर्मी द्वारा ये भी मालूम करना है कि किसी बच्चे को बुखार के साथ शरीर में लाल दना यदि हुआ हो तो उनकी सूची बनाकर प्रतिवेदन जमा करेंगे। 

इस दौरान यूनिसेफ के एस एम सी असजद इकबाल सागर ने कहा कि अभियान की जागरूकता हेतु बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया है। जिसका समुचित उपयोग किया जाय। बहुत से नए घर बने है शहरी क्षेत्रों में उन सभी घरों में आवश्यक रूप से टीम को विजिट करने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। 

मौके पर डब्लयू एचओ के एसएमओ आफाक आमिर, वीसीसीएम् यूएनडीपी मोहम्मद हाशिम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, बीएचएम प्रवीण कुमार, बिसिएम ममता कुमारी, यूनिसेफ के बीएम्सी उमा शंकर एवं अन्य टीका कर्मी आशा, सेविका, एएनएम उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 28 2023, 17:50

नगर निगम में आयुक्त और मेयर पार्षदों के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण : एनसीपी जिलाध्यक्ष

रोहतास : नगर निगम सासाराम में आयुक्त और पार्षदों के बीच विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर द्वारा अगर बैठक की वीडियोग्राफी कराई जाती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे नगर निगम के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की गतिविधियां जनता की नजर में रहेगी। उक्त बातें एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की आवाज अगर जनता तक पहुंचे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। बैठक में वीडियो कैमरा को हटाने हेतु हंगामा करना बहुत ही गलत बात है। सासाराम शहर की जनता सबकुछ समझ रही है यह हंगामा क्यों किया जा रहा है। 

आशुतोष सिंह ने कहा कि बरसात नजदीक है और अब तक न तो मुख्य नाले की सफाई हुई और न हीं गलियों में नालियों की। ऐसे में नगर निगम के पदाधिकारी और मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद तथा सभी पार्षदों को मिलजुल कर शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए। लेकिन नए बोर्ड के गठन के बाद से अब तक कोई भी काम नहीं हुआ है और शहर की जनता पेयजल, गंदगी, जलजमाव, नली-गली, रोड सड़क समेत तमाम असुविधाओं से परेशान है। 

एनसीपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में हुए घोटालों में सासाराम नगर परिषद के कई अधिकारी और अध्यक्ष जेल जा चुके हैं। इसलिए नए ईमानदार आईएएस अधिकारी सरकारी राशि की चोरी पर लगाम लगाए हुए है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि अपना स्वार्थ छोड़ पूरे सासाराम नगर निगम क्षेत्र का विकास करने के लिए सोचे और नगर निगम क्षेत्र की सभी समस्या दूर करें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 27 2023, 19:03

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़िया बालू घाट के समीप एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृत युवक डिहरी नगर थाना अंतर्गत तार बांग्ला मोहल्ला निवासी विश्वकर्मा चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार चौधरी बताया जाता है।

 घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत चंदन कुमार चौधरी बढ़िया बालू घाट पर पोकलेन मशीन के चालक का काम करता था। मृतक बालू घाट पर काम करने के लिए गया था लेकिन शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में जमीन पर पड़ा हुआ देखा गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को डेहरी अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। 

जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि चंदन कुमार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। उनका आरोप है कि घाट संचालक के द्वारा ही चंदन की हत्या की गई है। वही चंदन की मृत्यु बालू घाट पर बालू लोडिंग के समय बालू से दबकर होने की बात बताई जा रही है।

वहीं चंदन की मौत के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा डेहरी-तिलौथू मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा गया।

 हंगामा कर रहे लोग घाट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। 

घटना की सूचना के बाद डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी एवं इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और परिजनों को घाट संचालक पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।