गया में बकरी चोर पकड़ाया : ऑटो से बकरी चोरी कर भाग रहे 3 आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
![]()
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के पीपरघट्टी गांव के पास ऑटो में बकरी चोरी कर भाग रहे तीन आरोपितों को ग्राम वासियों ने घेराबंदी बनाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रविवार की दोपहर को एक ऑटो पर तीन युवक सवार होकर चोरी के चार बकरियों को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था।
लोगों ने बताया कि जंगल में चर रही बकरियों को उक्त तीनों युवकों के द्वारा ऑटो में भरकर भाग रहे थे। इस पर ग्राम वासियों ने ऑटो का पीछा कर पीपरघट्टी गांव के पास ऑटो सहित ऑटो पर लदे चार बकरियों के साथ तीनों युवकों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पकड़े गए बकरी चोरों की पहचान गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई के रहने वाले सुनील सिंह का पुत्र गोविंद कुमार सिंह, खिरियामा गांव के रहने वाले कांग्रेस पासवान का पुत्र अमन कुमार तथा विशाल कुमार के रूप में की गई है। इन सभी के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए। पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।







May 29 2023, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
159.4k