बेगूसराय में 4 दिन पहले घायल मिला था कपड़ा व्यवसायी:अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पोस्टमार्टम में सिर के अंदर गोली मिली
बेगूसराय : जिले में 24 मई को एक कपड़ा व्यवसायी घायल अवस्था में मिला था। पहले बताया गया था कि चाकू गोदकर उस पर हमला किया गया था। इसके बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जब रिपोर्ट आई तो परिजनों ने बताया कि उसके सिर से गोली बरामद हुई है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के शिउरी बांध किनारे की है।
मृतक युवक की पहचान मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल के रहने वाले शंभू सहनी के पुत्र 21 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई थी।
ग्रामीण कृष्ण देव सहनी ने बताया कि मृतक संजीव कुमार कपड़ा का व्यवसायी था, जिसका मंझौल बाजार में गोल्डन गर्ल नाम के कपड़े की दुकान थी।
उन्होंने बताया की 23 तारीख की रात से संजीव गायब था। घायल अवस्था में 24 तारीख की सुबह शिउरि बांध के पास घायल मिला था जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बाद में डॉक्टरों ने संजीव की हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। सिलसिले में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। जब पोस्टमार्टम हुआ तो युवक की सिर से गोली निकली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों ने बताया था कि अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था, लेकिन इस मामले मे परिजनों ने अब आरोप लगाया है कि युवक की चाकू मारकर नहीं गोली मारकर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर से बुलेट बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 28 2023, 20:04