धोखाधड़ी मामले का मुख्य अभियुक्त नैली गांव से गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी कांड के फरार अभियुक्त उदय राज, पिता स्वo श्रीकांत मिश्रा को उसके आवास ग्राम- नैली, थाना मगध मेडिकल से रविवार को गिरफ्तार किया। 

उक्त अभियुक्त के खिलाफ डोभी कांड संख्या 675/22 दर्ज था। इस कांड के सूचक बजौरा निवासी अजय कुमार मिश्र के बताया की लगभग तीन वर्ष पूर्व मुझ से इस कांड के अभियुक्तो के द्वारा जमीन देने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिया गया 

और आज तक न जमीन मिला और न ही पैसा वापस मिला। उक्त करवाई में पकड़े गए अभियुक्त को थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया मेडिकल जांच के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

तेज रफ्तार हाइवा ने 40 वर्षीय अधेड़ को रौंदा, मौके पर हुई मौत, खदेड़ कर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा

गया : जिले में आज रविवार की अहले सुबह हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज एनएच 83 गया-पटना रोड के पास घटी है।

बताया जाता है कि अहले सुबह एक व्यक्ति की मॉर्निंग वॉक के दरम्यान मिट्टी से लदे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान के कौशलेंद्र कुमार (40) बेलागंज बाजार के रहने वाले के रूप में हुई है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर गया-पटना एनएच-83 को जाम कर रखा है और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलागंज एनएच 83 के पास मॉर्निंग वॉक के दरम्यान एक व्यक्ति की हाइवा के चपेट आने से मौत हुई है। वहीं घटना के बाद लोगों ने वाहन और खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर गया-पटना रोड को जाम कर रखा है। जिससे दोनों ओर से लम्बी गाड़ियों की कतार भी लग गई है।

लोगों का मांग है कि मृतक की परिजनों को मुआवजा दिया जाए। सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल लोगों को समझाने में जुटी हुई है।। वहीं, इधर बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत हुई है। चालक को गिरफ्तार किया गया है। घटना से आक्रोशित लोग गया-पटना रोड जाम कर रखा हैं, उन्हें समझाया जा रहा है।

इमामगंज के बन्दोहरी गांव में पोल्ट्री फार्म खुलने से ग्रामीण बीमार, डीएम और सीओ से फार्म को बंद कराने की मांग की

गया : जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के बन्दोहरी गांव के बीच में पोल्ट्री फार्म खुलने से बदबू और रखरखाव में बरती लापरवाही के कारण गांव के लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। पॉल्ट्री फॉर्म से पैदा हुई मक्खी और बीमारी से गांवों के ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो गया है। 

ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म के मालिक राजेन्द्र प्साद पर मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी उदय शंकर से समस्या के निदान की मांग की है।

गांव के दर्जनों लोग पड़ रहे हैं बीमार

बन्दोहरी गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पोल्ट्री फार्म बनाने के लिए माना किया गया था। इसके बावजूद पॉल्ट्री फॉर्म खोला गया। पोल्ट्री फार्म की बदबू से सांस लेना दूभर हो रहा है। यही नहीं पोल्ट्री फार्म से बड़ी संख्या में मक्खी और मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैल रहा है। आस पास के लोग बार बार बीमार पड़ रहे है। दमा, सर्दी खासी, सिर दर्द जैसी बीमारी बंदोहरी गांव में तेजी से फैल रही है। इमामगंज सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र से ग्रामीण इलाज करवा रहे है। इधर विजली विभाग के जेई राजीव कुमार रंजन ने मुर्गी फॉर्म के निरीक्षण किया तो विजली चोरी से जलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उचित कार्रवाई की जाएगी

पॉल्ट्री फार्म का नहीं है कोई लाइसेंस

ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से पोल्टी फॉर्म चलाया जा रहा है, जो ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है। वह लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पाल्ट्री फार्म को बंद कराया जाए। यदि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो संबंधित विभाग और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा।

निर्वाचन कक्ष में जनसेवक के साथ मारपीट, कार्रवाई को लेकर जनसेवक ने डोभी बीडीओ को दिया आवेदन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय डोभी स्थित निर्वाचन कक्ष में मामूली सी बात को लेकर मारपीट हो गया। इस घटना में जनसेवक जगदीश प्रसाद घायल हो गए। घायल जन सेवक ने कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने अग्रतर कार्रवाई को लेकर आवेदन को डोभी थाना अध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया है। इस मामले में जनसेवक नियोजित शिक्षक डोभी थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र आलोक कुमार पर सरकारी कार्य में बाधा एवं लोहे के रड से मारपीट कर घायल एवं गाली गलौज का गंभीर आरोप लगाया है।

इधर जनसेवक ने बताया मारपीट में मुझे बाएं आंख से खून निकलने लगा। मैं वहीं गिर गया। काफी देर बाद मैं बीडीओ साहब को सूचना दिया। जिसके बाद बीडीओ साहब संजीव कुमार झा के आश्वासन पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उपचार कराया। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की दोनो पक्ष से जांच के बाद कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी थाना अध्यक्ष का हुआ तबादला, नए थानाध्यक्ष होंगे आलोक कुमार

गया/डोभी। वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष का तबादला हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। अब डोभी के नए थानाध्यक्ष खिजरसराय के थानाध्यक्ष आलोक कुमार को थानाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।

वहीं, डोभी के पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार का स्थानांतरण गया जिले के परैया थाना में योगदान देने का अवसर मिला है। पूर्व थानाध्यक्ष का कार्यकाल काफी अच्छा रहा किसी भी मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार का योगदान काफी सराहनीय रहा।

नए थानाध्यक्ष आलोक कुमार को काफी जिम्मेदारियों के साथ अपनी ड्यूटी करनी पड़ेगी। चुकी डोभी चतरा सड़क मार्ग दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क मार्ग है। इस सड़क मार्ग से शराब की तस्करी नए-नए तरीके से तश्कर करते हैं। 

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गर्म हवाओं और लू से बचाव को लेकर डोभी में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

गया/डोभी। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार गर्म हवाओं व लू से बचाव एवम आमजनों की स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं जेई के लिए पूर्व की तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के तहत डोभी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को डोभी बीडीओ संजीव कुमार झा की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मियो, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं, शिक्षको, जनप्रतिनिधियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियो, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं, शिक्षको एवं जनप्रतिनिधियों का दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल लोगों को हिट स्ट्रोक, जेई जैसे बीमारी के ऊपर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक डाक्टर राजीव श्री वास्तव ने कहा कि गर्म हवा एवं लू लगने के कारण बच्चे, जवान, बुजुर्गों को अधिक पसीना आना, अत्यधिक प्यास लगना, तेज गति के साथ सांस लेना, मांसपेशियो में दर्द होना, दस्त या मितली आना, तेज बुखार आना, बेहोश हो सकते है। प्रशिक्षक ने कहा कि गर्म हवा एवं लू से बचाव कैसे करे। इसके बारे में आमजनों को जागरूक करने की जरूरत है। प्रशिक्षण में डोभी बीडीओ संजीव कुमार झा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में शादी में गए युवक की पीट पीटकर हत्या, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप

गया में शादी में गए 30 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव की है। जहां शुक्रवार की देर रात्रि बराती और शरारती में जमकर मारपीट हुई। जिसमें घटना में बराती के एक युवक कमलेश कुमार चौधरी की मौत हो गई है।

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया गया है। दरअसल, चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा पंचायत के बलना गांव से सुरेश यादव के पुत्र संगम कुमार का बराती बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में गया था, किसी विवाद को लेकर रड व लाठी डंडा से बराती पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों और से मारपीट की घटना शुरू हो गई। जिसमें बराती गए कमलेश कुमार को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

गया के जिलाधिकारी का जनता दरबार में 400 से ऊपर आए फरियादी, गंभीरता से सुन पदाधिकारियों को दिए जांच कर कार्रवाई का निर्देश

गया। जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दूर दराज से जनता दरबार मे आये अपीलार्थी को गर्मी से निजात हेतु समाहरणालय परिसर में शुद्ध शीतल की व्यवस्था रखी गयी साथ ही लोगो को बैठने की पूरी व्यवस्था रखी गयी।

पर्याप्त संख्या में कुर्शिया लगाई गई, ताकि आम जन आराम से अपने पारी का इंतेजार करते हुए डीएम के पास अपनी समस्या को रख सके। इन सबो के अलावा जनता दरवार में आये आम जनों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब न हो इसे देखते हुए एम्बुलेंस सहित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रखी गयी। कुल 91 परिवादियों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया। पर्याप्त संख्या में रखे ओआरएस भी लोगों को दी गई। उपस्थित आवेदकों ने गर्मी को देखते हुए ओआरएस का लाभ लिया। इस व्यवस्था को लोगो ने खूब सराहा है।

आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 400 से ऊपर की संख्या में आये व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

   

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

       

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।

       

जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पइन, पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे। इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेला अंचल में कार्यरत अमीन मुकेश कुमार के विरुद्ध जनता दरबार में बेला अंचल के रहने वाले अन्य को व्यक्तियों ने शिकायत किया है की 1 साल से जमीन के मापी प्रतिवेदन अमीन नहीं दे रहे हैं। अनेकों बार अंचल कार्यालय दौड़ा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को भी जनता दरबार में संबंधित अमीन के विरुद्ध भी शिकायतें मिली थी इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं डीसीएलआर सदर निर्देश दिया कि बेला अंचल कार्यालय तथा संबंधित अमीन के कार्यकलाप का विस्तार से जांच करते हुए रिपोर्ट करें। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेलागंज से भी स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने अंचल अधिकारी बेला को सख्त निर्देश दिया है कि अंचल के कार्यों को पूरी निगरानी रखें यदि किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

       

आमस अंचल के एक आवेदक ने बताया कि उनका निजी जमीन जबरदस्ती से धोखा देते हुए दबंग व्यक्ति ने उनकी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है जिला पदाधिकारी ने आवेदक को नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए। मोहनपुर अंचल के मंझौली गांव पंचायत लखनपुर में भूदान से परवाना मिला है कुछ दबंग लोग जमीन पर दूसरा जमाबंदी का कार्य करवा रहे हैं जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मोहनपुर को विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए। इसके अलावा जनता दरबार में ज्यादातर मोहनपुर अंचल के संबंध में अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है इस पर जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को निर्देश दिया कि मोहनपुर अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी तथा राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्राप्त हो रहे हैं भूदान एवं परवाना संबंधित भूमि का गड़बड़ी करने का अत्याधिक मामला आया है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से अंचल कार्यालय का जांच करें। आवेदक सूरज देव सिंह जिनका जमीन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण किया गया है। सारी कागजात रहने के बावजूद मुआवजा के लिये बेवजह दौड़ाने का आरोप लगाया है। जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को अब तक मुआवजे की राशि किस कारण से लंबित रखी गई, इसके संबंध में विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए साथ ही दोषी कलर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिए।

डोभी में पुलिस पब्लिक सद्भावना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर के प्रांगण में पुलिस पब्लिक सद्भावना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुक्रवार के दिन किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार, सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद, पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पुलिस और समाज में शांति एवं सद्भावना स्थापित करना है। जिससे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इस टूर्नामेंट के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच में सूचना तंत्र मजबूत होगी। 

इस टूर्नामेंट का पहला मैच महकमपुर अमारूत एवं निंगरी के टीम के बीच खेला गया। जिसमें तीन सेट के खेल को 2 सीट में निंगरी की टीम ने जीत लिया। दोनों टीम के खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन की सराहना अतिथि व दर्शकों ने की। यह वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 24 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा कई वार्डो में जाकर सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का किए निरीक्षण, पदाधिकारियों को मिला यह निर्देश

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर निगम क्षेत्र के मानपुर के वार्ड संख्या 47, 48, 49, 50, 51, 53 की सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किए।

निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई, उप नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। खजहापुर में वार्ड के सफाई कर्मियों से सफाई कराई जा रही थी, नाली सफाई हेतु वार्डवार दिए गए मजदूर में से 05 मजदूर से नाली की सफाई कराई जा रही थी, सफाई पर्यवेक्षक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की 05 मजदूर दूसरी पाली में लगेगा, नगर प्रबंधक को दूसरी पाली में मजदूरों की उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया वार्ड संख्या 48, 49 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव करते हुए पाया गया।

वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान वार्ड संख्या 49 में दो दैनिक सफाई कर्मी विगत लगभग एक माह से कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहें है, उन दोनो दैनिक सफाई कर्मियों के स्थान पर दूसरा दैनिक सफाई कर्मी को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया। नाला की सफाई का निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि नाला पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण मशीन से सफाई नहीं हो पा रही है एवं नाला में पानी का बहाओ भी बाधित होता है यह सुन नगर आयुक्त निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी मानपुर को अतिक्रमण की मापी हेतु पत्र दें। साथ ही नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सफाई पर्यवेक्षक को मॉनसून को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नाला और नालियों की सफाई पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।