विपक्षी नेताओं पर गिरिराज सिंह का तंज, बोले- संसद भवन का उद्घाटन पीएम नहीं तो क्या चीन के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के पीएम करेंगे
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर इतना विरोध ना हो, देश के प्रधानमंत्री का अपमान पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री आज भारत के सम्मान को बनाने में लगे हैं । आज पूरी दुनिया जहां कोई भी प्रधानमंत्री को वो सम्मान भारत का नहीं मिला जो भारत को सम्मान मिल रहा है।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
संसद भवन भारत का और भारत के प्रधानमंत्री नहीं उद्घाटन नहीं करेंगे तो क्या चाइना चाइना के राष्ट्रपति या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री आकर उद्घाटन करेंगे । यह भारत के संस्कृति और सनातन पद्धति से ही इसका उद्घाटन होगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घर-घर मनाया जाएगा। इसको लेकर आम जनमानस को प्रेरित किया जाएगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर पीएम मोदी 10 लाख बूथों पर डिजिटल सभा को सम्बोधित करेंगे । इसका प्रसारण देश के हर प्रखंड तक होगा।
जनसंपर्क का चलेगा अभियाननौ
साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मीडिया से बातचीत की। मंडल स्तर से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक यह अभियान चलेगा। समाज के हर वर्ग के लोगों से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मिलेंगे। हर विधानसभा में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। 20 जून से 30 जून तक घर घर जनसम्पर्क का अभियान चलेगा।
इस दौरान दूसरे प्रदेश के नेता बिहार के दौरा पर आएंगे। बेगूसराय के दौरा पर केंद्रीय खेल मंत्री आएंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा सहित कई जगहों पर प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिनलोगों ने आपातकाल को झेला वह आज कांग्रेस के गोद मे खेल रहे हैं।
25 जून को काला दिवस
25 जून को काला दिवस के रुप में मनाएंगे। उन्होंने बिहार के सीएम पर निशाना साधा कहा कि सत्ता के कारण आपने नैतिकता छोड़ दी है। तब तो आप अंग्रेजों के साथ भी मिल सकते हैं। बिहार की यह जो सरकार है एक लालू यादव और दूसरे नीतीश कुमार से कहना चाहूंगा कि आप अपने आप को जेपी से जोड़ नहीं । आपलोग पेंशन भी ले रहे हैं।
समाजवादी लोग जो भी इस पेंशन को ले रहे हैं। वह कांग्रेस की तारीफ करें और पेंशन छोड़कर प्रायश्चित करें। गंगाजल बालू से शुद्ध करें।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 27 2023, 19:08