गया में शादी में गए युवक की पीट पीटकर हत्या, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप

गया में शादी में गए 30 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव की है। जहां शुक्रवार की देर रात्रि बराती और शरारती में जमकर मारपीट हुई। जिसमें घटना में बराती के एक युवक कमलेश कुमार चौधरी की मौत हो गई है।

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लाया गया है। दरअसल, चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा पंचायत के बलना गांव से सुरेश यादव के पुत्र संगम कुमार का बराती बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में गया था, किसी विवाद को लेकर रड व लाठी डंडा से बराती पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों और से मारपीट की घटना शुरू हो गई। जिसमें बराती गए कमलेश कुमार को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

गया के जिलाधिकारी का जनता दरबार में 400 से ऊपर आए फरियादी, गंभीरता से सुन पदाधिकारियों को दिए जांच कर कार्रवाई का निर्देश

गया। जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दूर दराज से जनता दरबार मे आये अपीलार्थी को गर्मी से निजात हेतु समाहरणालय परिसर में शुद्ध शीतल की व्यवस्था रखी गयी साथ ही लोगो को बैठने की पूरी व्यवस्था रखी गयी।

पर्याप्त संख्या में कुर्शिया लगाई गई, ताकि आम जन आराम से अपने पारी का इंतेजार करते हुए डीएम के पास अपनी समस्या को रख सके। इन सबो के अलावा जनता दरवार में आये आम जनों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब न हो इसे देखते हुए एम्बुलेंस सहित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रखी गयी। कुल 91 परिवादियों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया। पर्याप्त संख्या में रखे ओआरएस भी लोगों को दी गई। उपस्थित आवेदकों ने गर्मी को देखते हुए ओआरएस का लाभ लिया। इस व्यवस्था को लोगो ने खूब सराहा है।

आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 400 से ऊपर की संख्या में आये व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

   

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

       

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।

       

जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पइन, पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे। इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेला अंचल में कार्यरत अमीन मुकेश कुमार के विरुद्ध जनता दरबार में बेला अंचल के रहने वाले अन्य को व्यक्तियों ने शिकायत किया है की 1 साल से जमीन के मापी प्रतिवेदन अमीन नहीं दे रहे हैं। अनेकों बार अंचल कार्यालय दौड़ा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को भी जनता दरबार में संबंधित अमीन के विरुद्ध भी शिकायतें मिली थी इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं डीसीएलआर सदर निर्देश दिया कि बेला अंचल कार्यालय तथा संबंधित अमीन के कार्यकलाप का विस्तार से जांच करते हुए रिपोर्ट करें। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेलागंज से भी स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने अंचल अधिकारी बेला को सख्त निर्देश दिया है कि अंचल के कार्यों को पूरी निगरानी रखें यदि किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

       

आमस अंचल के एक आवेदक ने बताया कि उनका निजी जमीन जबरदस्ती से धोखा देते हुए दबंग व्यक्ति ने उनकी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है जिला पदाधिकारी ने आवेदक को नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए। मोहनपुर अंचल के मंझौली गांव पंचायत लखनपुर में भूदान से परवाना मिला है कुछ दबंग लोग जमीन पर दूसरा जमाबंदी का कार्य करवा रहे हैं जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मोहनपुर को विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए। इसके अलावा जनता दरबार में ज्यादातर मोहनपुर अंचल के संबंध में अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है इस पर जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को निर्देश दिया कि मोहनपुर अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी तथा राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्राप्त हो रहे हैं भूदान एवं परवाना संबंधित भूमि का गड़बड़ी करने का अत्याधिक मामला आया है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से अंचल कार्यालय का जांच करें। आवेदक सूरज देव सिंह जिनका जमीन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण किया गया है। सारी कागजात रहने के बावजूद मुआवजा के लिये बेवजह दौड़ाने का आरोप लगाया है। जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को अब तक मुआवजे की राशि किस कारण से लंबित रखी गई, इसके संबंध में विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए साथ ही दोषी कलर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिए।

डोभी में पुलिस पब्लिक सद्भावना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर के प्रांगण में पुलिस पब्लिक सद्भावना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुक्रवार के दिन किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार, सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद, पुलिस अधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पुलिस और समाज में शांति एवं सद्भावना स्थापित करना है। जिससे क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इस टूर्नामेंट के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच में सूचना तंत्र मजबूत होगी। 

इस टूर्नामेंट का पहला मैच महकमपुर अमारूत एवं निंगरी के टीम के बीच खेला गया। जिसमें तीन सेट के खेल को 2 सीट में निंगरी की टीम ने जीत लिया। दोनों टीम के खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन की सराहना अतिथि व दर्शकों ने की। यह वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 24 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा कई वार्डो में जाकर सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का किए निरीक्षण, पदाधिकारियों को मिला यह निर्देश

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर निगम क्षेत्र के मानपुर के वार्ड संख्या 47, 48, 49, 50, 51, 53 की सफाई एवं नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किए।

निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई, उप नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। खजहापुर में वार्ड के सफाई कर्मियों से सफाई कराई जा रही थी, नाली सफाई हेतु वार्डवार दिए गए मजदूर में से 05 मजदूर से नाली की सफाई कराई जा रही थी, सफाई पर्यवेक्षक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की 05 मजदूर दूसरी पाली में लगेगा, नगर प्रबंधक को दूसरी पाली में मजदूरों की उपस्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया वार्ड संख्या 48, 49 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव करते हुए पाया गया।

वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान वार्ड संख्या 49 में दो दैनिक सफाई कर्मी विगत लगभग एक माह से कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहें है, उन दोनो दैनिक सफाई कर्मियों के स्थान पर दूसरा दैनिक सफाई कर्मी को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया। नाला की सफाई का निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को बताया कि नाला पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण मशीन से सफाई नहीं हो पा रही है एवं नाला में पानी का बहाओ भी बाधित होता है यह सुन नगर आयुक्त निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी मानपुर को अतिक्रमण की मापी हेतु पत्र दें। साथ ही नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सफाई पर्यवेक्षक को मॉनसून को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नाला और नालियों की सफाई पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

प्रयास संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल-विवाह मुक्त भारत हेतु कार्यक्रम की शुरुआत

गया। प्रयास संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गया जिले के बोधगया प्रखंड के अतिया पंचायत में बाल विवाह मुक्त भारत' कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता बैठक की गई ।

मालूम हो कि जिले के पांच प्रखंड चंदौती, मानपुर, बेलागंज, खिजरसराय और बोधगया के 150 गांवों में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन का लक्ष्य संस्था द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रखा गया है। कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, महिलाओं को बाल-विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9289692023 को बताते हुए कहा गया की इस पर बाल विवाह जैसी शिकायतों अथवा बाल अधिकार हनन के मामले को दर्ज करवाया जा सकता है।

प्रयास संस्था के जिला प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा उक्त गतिविधि से निश्चय हीं जनमानस में बाल-विवाह न करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारा गांव/पंचायत/प्रखंड बाल विवाह मुक्त हो पाएगा । इस कार्य में ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग की सख्त जरूरत है। साथ हीं इनके क्षमतावर्धन हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य कार्यक्रम भी किए जाने का लक्ष्य है ताकि जनमानस बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु आगे आएंगे। 

संस्था द्वारा पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व बच्चों के साथ बैठक का आयोजन कर बाल विवाह के नुकसान व संबंधित कानूनों के बारे में बताया जा रहा है। संस्था कार्यकर्ता गौतम परमार व मोनिका कुमारी द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।

विवाह की सही आयु क्या है:

: लडको हेतु  21 वर्ष से ऊपर

: लड़कियों हेतु 18 वर्ष से ऊपर

एमयू के कुलपती ने छात्र जदयू के मांग पर दोषी गया कॉलेज के चार्ज सीटेट प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह को हटाने का दिया आश्वासन : उत्तम कुशवाहा

गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने गया कॉलेज गया के रसायन विभाग एवं आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र सौंपा है। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि गया कॉलेज गया के रसायन विभाग एवं आईटी के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुभार सिंह के द्वारा छात्र नेता के साथ मारपीट करने और छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया है। जिसका वीडियो फुटेज, सीडी कैसेट के माध्यम से उच्च न्यायलय का आदेश पत्र, राज्य भवन का पत्र, विश्व विद्यालय सीनेट एव सिंडिकेट पत्र, एफआईआर की कॉपी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा गया है और कार्रवाई की मांग की गई है। 

साथ ही साथ पूर्व में डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों पर सिया वाल्मीकि कॉलेज को संबद्धता देने के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर विश्वविद्यालय /महाविद्यालय के कुछ शिक्षकों पर क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था। ज्ञात हो कि मगध विश्वविद्यालय ने 2019 में सिंडिकेट की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन शिक्षकों पर सिया वाल्मीकि कॉलेज के संबद्धता के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुआ है वैसे शिक्षक कार्य के अलावा अन्य किसी प्रकार के प्रशासनिक या अन्य दायित्व से वंचित रहेंगे। इस निर्णय के अनुसार मगध विश्वविद्यालय ने कई शिक्षकों को जो शिक्षण के अलावा अन्य कार्य कर रहे थे उन्हें अन्य ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया।

लेकिन डा॰ वीरेंद्र कुमार सिंह जो गया कालेज गया में वर्तमान में रसायन विभाग एवं आईटी के विभागाध्यक्ष बने हैं। इनका भी सिया वाल्मीकि वाले में एफ.आई.आर नाम है। परंतु गया कालेज गया के प्राचार्य तथ्य से अवगत होने के बावजूद डा॰ वीरेंद्र कुमार सिंह को विभागाध्यक्ष पद से मुक्त नहीं कर रहे हैं। इस पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने छात्र जदयू के शिष्य मंडल को अस्वस्थ किया कि आज उन्हें पद मुक्त कर दिया जाएगा, जिस पर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र जदयू उत्तम कुशवाहा ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही छात्र हित में स्वागत योग्य फैसला लिया है। इसके लिए छात्र जदयू हमेशा विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ खड़ा रहेगा। मौके पर कुंदन कुमार, सौरभ चंद्रवंशी, सत्यम कुमार, अनिल यादव, सुनील शर्मा, मनोज कुमार, चंद्रगुप्त, बिट्टू रविदास, मौजूद रहे।

रिपोर्ट; मनीष कुमार।

मध्य विद्यालय हाहेसाडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय प्रभारी पर लगाया था गंभीर आरोप : डीपीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण

गया। जिले के बाराचट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय हाहेसाडी मे व्याप्त भ्रष्टाचार कि शिकायत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कंचन देवी के द्वारा जिलाधिकारी से किया गया। शिकायत के अनुसार शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ गोपाल कृष्ण के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। डीपीओ ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार विद्यालय का जांच किया गया।

विद्यालय के प्रभारी से सभी कागजात की मांग किया गया। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जायेगा। वही, इस मामले कि शिकायत मध्य विद्यालय हाहेसाडी के विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कंचन देवी के द्वारा जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी से कंचन देवी ने मांग किया है कि मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार के द्वारा मनमानी तरीकें से विद्यालय का प्रभार रख कर विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय मे बच्चों कि प्रत्येक दिन उपस्थित नही बनया जाता है। शिक्षक रजिस्टर अपने घर मे रख कर उपस्थित बनाते हैं।

बच्चों कि उपस्थित प्रत्येक दिन 30 - 40 रहता हैं लेकिन मध्यान्ह भोजन की राशि गोलमाल करने के नियत से प्रभारी शिक्षक 250 - 300 बच्चों का उपस्थित प्रत्येक दिन बनाते हैं और प्रत्येक माह सरकारी राशि का गबन किया जाता है। वहीं अध्यक्ष ने आगे कहा कि शिक्षक उपेंद्र कुमार के द्वारा अपने चाची को रसोईया बनाया है व अपने चाचा को दुकानदार का भेंडर बना कर सरकारी राशि का बडे़ पैमाने पर गबन किया जा रहा हैं। वहीं उनकी चाची के द्वारा विद्यालय मे खाना नही बनाया जाता है और उसका मानदेय का भुगतान भी किया जा रहा है। विद्यालय मे शिक्षा समिति का बैठक भी इस वित्तीय वर्ष मे नही किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रभारी शिक्षक उपेंद्र कुमार विद्यालय मे पढाने भी नही आते है और अनाधिकृत रुप से बीआरसी मे रहते है। इस शिक्षक पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। वही जब विद्यालय का निरीक्षण बीईओ को करना रहता हैं तो शिक्षक उपेंद्र भी साथ जाता हैं। वही उन्होंने ने आगे बतायी कि हम गरीब महिला है इसलिए हमें सताया भी जायेगा लेकिन हम डरने वाले नही है। अगर जिला पदाधिकारी के द्वारा सही से जांच नही करवाया गया तो मै मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे भी जाने को तैयार हूँ। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी कि गुरुवार को भी बीईओ के साथ विद्यालय निरीक्षण मे शिक्षक उपेंद्र कुमार मध्य विद्यालय गोसाई पेसरा गया हुआ था। जो जांच का विषय हैं। सूत्रों से यह भी जानकारी मिला है कि बाराचट्टी के विद्यालय से 1 से 2 क्विंटल एमडीएम का चावल का विद्यालय मे न लेजाकर बाजार मे बेचने का काम भी किया जा रहा है।

28 मई को प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगेगा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, प्रसिद्ध डॉक्टरों देंगे चिकित्सीय परामर्श

गया। शहर के गेवाल बीघा, डीएम आवास के समीप मोहन नगर स्थित प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 28 मई को निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प लगेगा। 

इसकी जानकारी प्रसिद्ध सर्जन, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 जेपी सिंह ने दी है। डॉ0 जेपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 मई को प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जाएगा जिसमें कैंप में आने वाले लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। 

निशुल्क कैंप में हड्डी, नस एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नूपुर प्रकाश, जनरल फिजिशियन, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ ए रहमान, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ अजाद मीना, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्वर्ण लता के द्वारा कैंप में निशुल्क जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। 

साथ में निशुल्क कैंप में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा भी दी जाएगी। डॉ जेपी सिंह ने गया जिले वासियों समेत मगध वासियों से अपील किया है कि अगर किसी रोग से पीड़ित है तो उसे छुपाए नहीं बल्कि डॉक्टर से मिलकर सही टाइम पर इलाज कराएं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में रिक्त रहे पंच पद के प्रस्तावित उप चुनाव शान्तिपूर्ण हुआ सम्पन्न

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के ढाव चिरैया पंचायत का एक मात्र रिक्त पड़े पंच पद के लिए प्रस्तावित उप-चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।

जिसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था और कडी सुरक्षा इंतजाम के बीच चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। पंच पद के लिए महज दो प्रत्याशी चुनाव मौदान में थे।

जिसको लेकर निर्वाची पदाधिकारी शेरघाटी ने बताया कि कुल मतदताओ की संख्या-441 थी। जिनमे 223 पुरूष एवं 217 महिला मतदाताओं की थी और तकरीबन 53 फीसदी मतदाताओं ने मतदान मे हिस्सा लिया। चुनाव परिणाम का ऐलान यानि मतगणना कार्य चालू माह के 27 तारीख को सम्पन्न होगें। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में स्ट्रांग रूम बनाये गयें है। जहां मतगणना कार्य होगी।  

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी में प्रदेश राष्ट्रीय राजद इकाई की ओर से प्रखंड स्तरीय परिचर्चा का आयोजन

गया/शेरघाटी। प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आज की प्रस्तावित प्रखंड स्तरीय परिचर्चा आज सम्पन्न हो गया। जो स्थानीय शहर के नया बाजार स्थित पार्टी कार्यकर्ता आवास के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शरीक हुए और शामिल वक्ताओं ने डा0 अंबेडकर साहब की विचारा पर अपने-अपने विचार प्रगट की।

परिचर्चा की शुरूआत राजद विधायिका मंजू अग्रवाल ने की। जिसमे उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। वक्ता ज्ञानदत्त प्रजापति ने कहा कि भारत की संविधान को समाप्त करने की कोशिश सत्ताधारी पार्टी की ओर से की जा रही है।

जिसको लेकर हम सब को तैयार रहने पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव ने की। सम्पन्न कार्यक्रम में क्रमशः कामदेव यादवय दिनेश प्रसाद यादव, वसीम रजा, रामलखन पासवान, डा0 कृष्ण नन्दन दास, राजेश यादव, पप्पू कुमार निराला के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शरीक हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।