*भू माफिया अनुपम दुबे की 70 करोड़ रुपए कीमत की जमीन तहसीलदार ने की कुर्क*
फर्रुखाबाद। तहसीलदार सदर ने बुधवार को अर्राह पहाड़पुर सब्जी मंडी के निकट भू माफिया अनुपम दुबे की करीब 70 करोड़ रुपये कीमती जमीन को सार्वजनिक रूप से दुग्गी पिटवा कर कुर्क की गई ।
![]()
तहसीलदार श्रद्धा पांडे कानूनगो अशोक त्रिपाठी आदि अनेकों राजस्व कर्मचारियों व थाना मऊ दरवाजा पुलिस के साथ बुधवार को ग्राम अर्राह पहाड़पुर राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर जमीन की पैमाइश की गई l तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि ग्राम अर्राह पहाड़पुर गाटा संख्या 926 927 929 997 101 102 व 104 कुल सात नंबरों की 4.30 181 एकड जमीन कुर्क कर राज्य सरकार के अधीन कर दी गई। अब इस जमीन पर कोई कब्जा नहीं करेगा और ना ही कोई निर्माण कर सकेगा।
ऐसा कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर ट्रस्टी एकलव्य कुमार भी मौजूद रहे l उन्होंने कुर्क की गई जमीन का तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को रिसीवर बनाए जाने पर आपत्ति जताई और डीएम से शिकायत की है कि इस जमीन का रिसीवर तहसीलदार श्रद्धा पांडे के होने का मतलब जमीन पर अनुपम दुबे का ही कब्जा माना जाएगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को रिसीवर बनाए जाने की मांग की है।डीएम ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
डीएम ने गैंग व भूमाफिया अनुपम दुबे व उनके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकाबले में अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन को कुर्क करने का आदेश तहसीलदार को दिया है।
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला बहादुरगंज निवासी मुख्तयार आम एकलव्य कुमार पुत्र स्वर्गीय राम लाल की ओर से अनुपम व उनके गुर्गों के विरुद्ध ट्रस्ट की संपत्ति का फर्जीवाड़ा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें डॉ अनुपम दुबे, कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम निगोह खास निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र मंगूलाल अभिषेक पुत्र महेश चंद्र कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम रंधीर पुर निवासी अनुराग पुत्र ओमप्रकाश एवं तत्कालीन चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान को आरोपी बनाया गया है।
ग्राम अर्राह पहाड़पुर स्थित ट्रस्ट संपत्ति वफ व श्री हनुमान महाराज बाग नंबर 436 की करोड़ों रुपए कीमती भूमि का फर्जीवाड़ा किया गया है। नगर के मोहल्ला बागकूंचा निवासी जगदीश चंद्र प्रधान आदि लोग इस टृस्ट के मूल ट्रस्टी थे। ट्रस्ट के मुख्तयार एकलव्य कुमार ने बताया कि भू माफिया डॉ अनुपम दुबे के दबाव में नई इकाई देवरामपुर के चकबंदी अधिकारी सत्य प्रकाश सचान ने ट्रस्ट की 60 बीघा जमीन के स्वामित्व के संबंध में फर्जी आर्डर किए।
तहसील सदर में आदेश का अमल दरामद होने के कारण ट्रस्ट की जमीन अनुराग अभिषेक एवं रमेश चंद गुप्ता के नाम आ गई। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला बीबीगंज निवासी डा जवाहर लाल शाक्य ने ट्रस्ट की जमीन को लीज पर ले रखा था। डॉ अनुपम दुबे ने जवाहर लाल को धमका कर और कुछ रुपये देकर उनको टृस्टी भूमि से अलग करवा दिया।
डॉ अनुपम दुबे के दबाव में उनके गुर्गों ने ट्रस्ट की 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन के फर्जी बैनामें कर दिए हैं। नगर के मॉडर्न अल्ट्रासाउंड के मालिक चर्चित डॉ प्रभात गुप्ता ने भी 17 बीघा जमीन खरीदी। जबकि जनपद मैनपुरी 2/8 करहल रोड छपट्टी निवासी प्रवीन कुमार मैनपुरी के ग्राम बंदीगौरा निवासी संजीव कुमार नगला भंत निवासी सतेद्र सिंह नगला मूल निवासी शंभू शरण तथा रठौरा निवासी घनश्याम सिंह आदि ने भी जमीन खरीदी है। अब मात्र 38 बीघा जमीन बची है। 22 बीघा 6 डिसमिल जमीन बेची जा चुकी है। एकलव्य कुमार ने बताया की मेरी शिकायत पर डीएम ने एसडीएम से जांच कराई थी, जबकि मैंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। लेकिन मेरी मुख्य शिकायती पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसमें 91 लोग आरोपी है। मुख्य प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति की गई है। भू माफिया अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवास यादव एवं ठेकेदार शमीम हत्याकांड के मुकदमे में जनपद मैनपुरी की जेल में बंद है। चर्चित समाजसेवी एवं डॉ प्रभात गुप्ता विवादित भूमि में स 14 प्लाटों की बिक्री भी कर चुके हैं।
May 25 2023, 10:07