नव चयनित मनरेगा मेटों को प्रशिक्षण शुरुआत के दूसरे दिन स्थलीय प्रशिक्षण से कराया गया अवगत
![]()
गया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को सफल क्रियान्वयन को लेकर जीविका के नव चयनित मनरेगा मेंटो को दूसरे दिन स्थलीय प्रशिक्षण मंगलवार के दिन कराया गया। इस दौरान मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा, नावाडीह पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार की उपस्थिति में की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एवम मनरेगा सपोर्ट एजेंसी के रूप में मनरेगा के जिला समन्वयक एजाज अहमद की मौजूदगी में संपन्न हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के कुल 12 पंचायतों के लगभग 130 महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग ली। इस कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत के 10 से 12 महिलाओं को मिलाकर एक टीम बनाया गया था। इसमें प्रखंड क्षेत्र के जीविका से जुड़ी महिलाओं की कुल 10 टीमें बनाकर स्थली प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम करमौनी में अरसोता आहर की सफाई को लेकर स्थलीय प्रशिक्षण में महिलाएं शामिल हुई। इस कार्यक्रम में रोजगार गारंटी योजना के तहत आहर की सफाई को लेकर प्राकृलित राशि, दैनिक मजदूरी, कार्य पुरा करने की तिथि संबंधित विस्तृत जानकारी ट्रेनर के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत तकनीकी सहायक विजय कुमार, पंचायत रोजगार सेवक नावाडीह सर्जुन कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक शैलेंद्र रजक, सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवक प्रकाश कुमार, सन्नी कुमार, विजय कुमार, रोशन कुमार, वीरेंद्र कुमार, ग्रामीण राजेंद्र यादव उर्फ बिजली यादव, पूर्व मुखिया नागेश्वर यादव वार्ड सचिव छोटू, रवि, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गया से महेन्द्र कुमार






May 23 2023, 21:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.5k