भीड़ भाड़ को देखते हुए पीजी के एग्जाम सेंटर में हुआ बदलाव, जानिए पूरा डिटेल
बेगूसराय : जिले में पीजी की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ भाड़ के मद्देनजर सिटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है। इसको लेकर एसके महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने पत्र जारी किया है।
बताया जा रहा है कि GD कॉलेज के छात्र जो P. G. सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 19 जून यानी आज द्वितीय पाली मे होने वाली (केवल कला संकाय) परीक्षा का केन्द्र श्री कृष्ण महिला कॉलेज के स्थान पर बदल कर बी०पी० इंटर स्कूल कर दिया गया है।
दूसरी तरफ APSM कॉलेज के परीक्षार्थी जो P.G. सेकंड सेमेस्टर की द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा का 19 जून को केन्द्र श्री कृष्ण महिला कॉलेज के स्थान पर बदल कर ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय कर दिया गया है। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने बदले हुए परीक्षा केंद्र पर नियत समय से पहुंचकर परीक्षा में भाग लेंगे ।
बता दें कि इससे भी पहले जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज और महिला कॉलेज में परीक्षा आयोजन के दौरान भीड़ भार बढ़ने पर आसपास के विद्यालयों में सेंटर को शिफ्ट किया जाता है। इसी कड़ी में महिला कॉलेज पर आयोजित होने पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में 19 जून को परीक्षार्थी के बढ़े हुए भीड़ और संख्या के मद्देनजर ओमर बालिका और बीपी हाई स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां नियत समय पर पहुंचकर छात्र अपने परीक्षा में भाग लेंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 19 2023, 21:14