*सीएचसी में संचालित हुई प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने सम्मिलित रूप से किया उद्घाटन*
भेटुआ/ अमेठी|राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत संचालित होने वाली प्रेरणा कैन्टीन अब सीएचसी भेटुआ में भी संचालित हो चुकी है
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा के निर्देशन में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह ने सम्मिलित रूप से भेटुआ की इस दूसरी प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन सीएचसी परिसर में किया ।
एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के श्री गनेश स्वयं सहायता समूह को कैन्टीन संचालन के लिए जहाँ आरएफ के रूप में पन्द्रह हजार की राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं सामुदायिक निवेश निधि से एक लाख दस हजार रूपये तथा स्टार्टअप के रूप में पच्चीस सौ रूपये की आर्थिक मदद दी गई है।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथियों के साथ भेटुआ स्वास्थ्य अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ब्लॉक मिशन प्रबंधक दुर्गेश नंदन शुक्ला,श्रीमती अनुपम,दुर्गेश कुमार मिश्र, दिनेश सिंह कुशवाहा,एडीओ (पंचायत) फिरदौस आलम, खंड शिक्षा अधिकारी डा० संतोष कुमार यादव, ग्राम विकास अधिकारी पुनीत राज कौशल, अतुल कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, खंड प्रेरक ह्रदय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही|
May 19 2023, 18:12