*युवा उत्सव आयोजन को लेकर सीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*
*अमेठी । आज युवा उत्सव आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार मेंसंपन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी का स्टाल लगाएं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों से प्रतिभागियों के फार्म अविलंब मंगा लिए जाएं, और निर्णायक मंडलों के द्वारा प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों के प्रवक्ता हेतु सूची तैयार कर ली जाए।
नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराएं। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित करें। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के होस्ट के रूप में मनीषी महिला महाविद्यालय को चिन्हित किया गया है उनके संस्थापक व अध्यक्ष श्री मनीष जी बैठक में उपस्थित हुए और अपना पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिए।
बैठक में खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, पुलिस विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, सेवायोजना, युवा कल्याण, कृषि विभाग एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से उत्साह पूर्वक सम्पादित कराएं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का एक ग्रुप तैयार करें और ग्रुप में जो भी गतिविधि संचालित हो उनको अपडेट करते रहें। उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र डा आराधना राज़ ने अवगत कराया कि जून माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिसमें जनपद स्तर पर युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद दिया और उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, बीएसए संगीता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी, शिक्षाविद जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
May 19 2023, 17:22