Amethi

May 19 2023, 17:21

*युवा उत्सव आयोजन को लेकर सीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*


*अमेठी । आज युवा उत्सव आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार मेंसंपन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी का स्टाल लगाएं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों से प्रतिभागियों के फार्म अविलंब मंगा लिए जाएं, और निर्णायक मंडलों के द्वारा प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों के प्रवक्ता हेतु सूची तैयार कर ली जाए।

नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराएं। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित करें। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के होस्ट के रूप में मनीषी महिला महाविद्यालय को चिन्हित किया गया है उनके संस्थापक व अध्यक्ष श्री मनीष जी बैठक में उपस्थित हुए और अपना पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिए।

बैठक में खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, पुलिस विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, सेवायोजना, युवा कल्याण, कृषि विभाग एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से उत्साह पूर्वक सम्पादित कराएं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का एक ग्रुप तैयार करें और ग्रुप में जो भी गतिविधि संचालित हो उनको अपडेट करते रहें। उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र डा आराधना राज़ ने अवगत कराया कि जून माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिसमें जनपद स्तर पर युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद दिया और उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, बीएसए संगीता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी, शिक्षाविद जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

May 19 2023, 15:44

*जायस की चेयरमैन ने सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा की मुलाकात*


अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा से नगर पालिका परिषद जायस अमेठी चेयरमैन मनीषा ने शिष्टाचार मुलाकात किए। इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओ की मौजूदगी रही।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद जायस की नवनिर्वाचित चेयरमैन मनीषा ने भूये मऊ गेस्ट हाउस में परिवार के साथ रायबरेली सांसद सोनिया गांधी प्रतिनिधि के एल शर्मा से मुलाकात की।मुलाकात कर बिकास की रणनीति तय की गयी । सांसद प्रतिनिधि श्री शर्मा ने चेयरमैन से बेहतर तालमेल व काम करने की सलाह दी।

इस मौके पर जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह पूर्व चेयरमैन राजेंद्र कुमार चौहान जी, मुसाफिरखाना ब्लाक अध्यक्ष राजूओझा, जायस नगर अध्यक्ष दयाराम सोनी ,फहीम हनीफ मौजूद रहे।

Amethi

May 19 2023, 15:43

*बाल श्रम मुक्त करने के लिए जनपद में चलाया गया रेस्क्यू अभियान*


अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल के मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज पूर्वाहन 11:00 बजे गौरीगंज बस स्टेशन के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति तथा श्रम विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से जनपद अमेठी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी तथा बाजार के विभिन्न स्थानों पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकार के बच्चों के संबंध में छानबीन की गई तथा दुकानदारों को बच्चों से बाल श्रम ना कराए जाने की चेतावनी दी गई। जन सामान्य को बाल श्रम और भिक्षावृत्ति जैसी बुराइयों के संबंध में जागरूक किया गया। आज रेस्क्यू अभियान में कुल 11 बच्चों को चिन्हित किया गया जिसमें 5 बच्चों को उनके आधार कार्ड की जांच करने पर उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई जोकि बाल श्रमिक के दायरे से अलग पाए गए तथा 6 बच्चों की आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण बाल श्रमिक की श्रेणी में थे।

ऐसे बच्चों के सेवायोजकों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही श्रम विभाग को करने के निर्देश दिए। उक्त अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश कुमार तिवारी, अजय कुमार संरक्षण अधिकारी, प्रभारी एच0टी0यू0 व महिला स्टाफ सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिक मौजूद रहे।

Amethi

May 18 2023, 19:48

*इलाज को ले जाते समय वृद्ध व्यक्ति की मौत*


अमेठी। खेत में झाड़ियां जलाते समय वृद्ध जलकर हुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे हुई वृद्ध व्यक्ति की मौत।

खेत में उगी झाड़ियां को जलते समय घाटी घटना।वृद्ध व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने वृद्ध व्यक्ति को पहुंचाया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी । जहां से वृद्ध व्यक्ति को जिला अस्पताल गौरीगंज किया रेफर । जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर देखते हुए वृद्ध व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर। जहा ले जाते समय रास्ते मे हुई वृद्ध व्यक्ति की मौत। अमेठी थाना क्षेत्र के शहरी गांव का है मामला।

Amethi

May 18 2023, 17:10

*क्रिकेट की लीग मैच अमेठी टीम ने एक बिकेट से जीता ,सचिव राजेश तिवारी ने दी खिलाड़ियों को बधाई*


अमेठी। क्रिकेट लीग मैच मे क्रिकेटर ने अपने जौहर दिखाए। इस प्रतियोगिता मे अमेठी जिले की टीम ने एक बिकेट से जीत हासिल कर अपना जलवा कायम कर लिया। अंडर -19 जिला क्रिकेट लीग 2023-24 रायबरेली जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच अमेठी और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ ने 43.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 165 रन बनाये, टीम के लिए आदर्श 38 रन , सचिन 24, अमित वर्मा 24 रन बनाये। अमेठी की ओर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने 5 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट, नवनीत ने 5 ओवर में 45 रन देकर 02 विकेट, आशु चौधरी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट और अवनीश और विकास ने 1-1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी की टीम ने 38.4 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 166 रन ही बना कर 1 विकेट से मैच जीत लिया।

अमेठी की ओर से आशुतोष शीशोदिया ने 45(12) रन अमन पांडेय 95 नॉट आउट रन , अरुण कुमार ने 33 रन, आशु चौधरी 28 रन बनाए।

अमेठी ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। जिला किक्रेट ऐसोसिएशन अमेठी निदेशक प्रांजल तिवारी ने किक्रेटर के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। किक्रेटर ने खेल मे जान पैदा कर दी।

Amethi

May 18 2023, 16:09

*विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायतों का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण*


अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जनपद के विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत थौरा एवं भीमी का औचक निरीक्षण किया गया।ग्राम पंचायत के निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिवालय खुला पाया गया। जिसमें पंचायत सहायक उपस्थित थे तथा उनके द्वारा आयुष्मान योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी तत्समय मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह कार्य अभियान के रूप में करा कर अविलंब ग्राम पंचायतों में अवशेष पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत लाभान्वित करा कर अवगत कराएं।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे तथा ग्राम पंचायत में आवास प्राप्त लाभार्थियों का समय-समय पर मनरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी उपलब्ध कराए जाने हेतु नियमानुसार मस्टरोल जारी होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय की देखरेख कर रहे समूह का भुगतान भी समय-समय पर होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Amethi

May 18 2023, 10:48

*सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, मचा कोहराम*


अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगराजपुर के गांव रुकुनपुर को उस वक्त कोहराम मच गया जब पता चला कि सड़क दुर्घटना में पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक अपनी बाइक से ससुराल से वापस घर आ रहा था।

थाना शिवरतन थाना क्षेत्र के गांव रुकुनपुर निवासी 40 वर्षीय वकील अहमद सुबह अपनी ससुराल काबीपुर नई सड़क थाना असंदरा से अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 36 एच 0057 से अपनी पत्नी आशिया बानो व सास शहीबुन को लेकर अपने घर रुकुनपुर आ रहा था। वह लखनऊ सुलतानपुर राष्टीय राजमार्ग पर स्थित गांव चौबिसी के पास पहुंचा ही था कि एक वाहन की टक्कर से तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Amethi

May 18 2023, 10:47

*अमेठी एसपी समेत 3 के खिलाफ एफआईआर के आदेश:जज बोले- तीनों अधिकारियों ने चार लोगों की हत्या के मामले में नियमों की धज्जियां उड़ाई*


सुलतानपुर/अमेठी।सुल्तानपुर में जिला सत्र ने बुधवार को बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड में अमेठी के एसपी डॉ. इलामारन जी., तत्कालीन कोतवाल उमाकांत शुक्ला और क्राइम ब्रांच निरीक्षक परशुराम ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप है। कोर्ट ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने मिलकर 4 लोगों की हत्या के मामले में नियमों की धज्जियां उड़ाई थी।

कोर्ट ने तीनों के खिलाफ विस्तृत जांच के भी आदेश दिए

कोर्ट ने तीनों के खिलाफ विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं। आदेश की प्रति मुख्य सचिव (गृह), आईजी लखनऊ व डीआईजी अयोध्या को भेजने का आदेश दिया है। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने चौहरे हत्याकांड में मामले सुनवाई के दौरान तीन अभियुक्तों की तरफ से पड़ी डिस्चार्ज अर्जी को खारिज कर दिया। साथ ही 19 मई की तारीख लगाई है। इस दिन मामले की सुनवाई होगी।

चार लोगों की हुई थी हत्या

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे तिवारी मजरे गुंगवाछ गांव में 15 मार्च 2022 को लाठी-डंडों और सरिया से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी। पीड़ित अमरजीत यादव ने इस मामले में राम दुलारे यादव, उनके पुत्र अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अभिषेक यादव उर्फ छोटू एवं मौजूदा ग्राम प्रधान आशा तिवारी, उनके पति राम शंकर तिवारी व पुत्र नितिन तिवारी के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में नामजद मुकदमा अमेठी कोतवाली में दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान अमेठी कोतवाल ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में चार्जशीट भेजी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी रखी थी।

6 आरोपियों के खिलाफ विवेचक ने पूरक चार्ज शीट भेजी थी

इस दौरान विवेचक ने मनमानी जांच कर प्रधान पति रामशंकर तिवारी को क्लीन चिट देते हुए सीजेएम कोर्ट में 169 सीआरपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की थी। इसी आधार पर कोर्ट से रामशंकर तिवारी की रिहाई के लिए मांग की थी। 6 आरोपियों के खिलाफ विवेचक ने पूरक चार्ज शीट भेजी थी। तत्कालीन सीजेएम किरन गोंड ने विवेचक की 169 की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए आरोपी रामशंकर तिवारी को रिहा करने का आदेश जारी किया था।

विवेचना में निकाला एक का नाम

शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्रा ने बताया कि चार लोगों की हत्या के मामले में 6 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ अमेठी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भेजी थी। इसके बाद एसपी अमेठी ने मामले में पुनः विवेचना के आदेश दे दिए। विवेचना में पुलिस ने एक का नाम निकाल दिया। इसके बाद शेष 3 लोगों ने इसी ग्राउंड पर सत्र न्यायालय में नाम निकालने की अर्जी दी। जिस पर कोर्ट ने ये एक्शन लिया है।

.

Amethi

May 17 2023, 19:01

*पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का आसामियक निधन, अमेठी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*


अमेठी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के जिले गोरखापुर की विधान सभा सीट चिल्लूपार से कई बार विधायक और यूपी की अलग -अलग सरकारो में कई बार मंत्री हरिशंकर तिवारी रहे थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कद्दावर नेता शेरे पूर्वांचल के नाम से प्रसिद्ध हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को देर शाम आसामियक निधन हुआ। अपने तिवारी हाता गोरखपुर स्थित आवास पर लिए अंतिम सांस ली।

आसामियक निधन पर कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, कांग्रेस जिला सचिव पवन कुमार दूबे,कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव संजय पाठक,कांग्रेस युवा नेता प्रांजल तिवारी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण त्रिपाठी,काग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, आदि नेताओ ने कद्दावर पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक प्रकट किया। श्री तिवारी के आसामियक निधन से पूर्वांचल के भृगु वंशज को अपूरणीय क्षति हुई। जिसकी क्षति पूर्ति मे वक्त लगेगा। भृगु वंशज की शान उर्जावान नेता रहे। कभी स्वाभिमान को झुकने नही दिया। पंडित जी बिलक्षण प्रतिभा के धनी रहे।

प्रदेश के प्रतापगढ जिले के कांग्रेस सांसद प्रमोद कुमार तिवारी,कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के आसामियक निधन पर शोक व्यक्त किया। समाज और देश सदैव ऋणी रहे। जिसकी भरपाई मे समय लगेगा। हमने नेताजी को खो दिया।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सियासत मे अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी गोरखपुर जिले के धर्मशाला बाजार के तेवारी हाता मे अपनी ऑखे सदा के मूंद ली। जिले के बडहलगंज के टांडा गांव मे जन्म लिए है। विधान सभा चिल्लूपार से छह बार विधायक रहे। लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक रहे।मुख्य मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी,बीर बहादुर सिंह,विश्व नाथ प्रताप सिंह, कल्याण सिंह,मुलायम सिंह यादव की सरकारो के संकठमोचन रहे। पूर्व मंत्री श्री तिवारी के बडे बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी,छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने राजनीति की विरासत को संभालेंगे।

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर दुःख जताया है। नेता जी निधन दुखद है। शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। भवभीनी श्रद्धाञ्जलि दी। सांसद रवि किशन ने भी पूर्व मंत्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक जताया है,महादेव अपने श्री चरणो मे स्थान दे।श्रद्धासुमन अर्पित किए है।

Amethi

May 17 2023, 19:00

सड़क ऐसी टूटी की रखवाले भी नहीं पूछते,राहगीर परेशान


अमेठी। सड़क ऐसी टूटी हुई है कि रखवाले भी नहीं पूछते है। मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी है। लेकिन कर्तव्य और दयात्वि को छोड़कर निर्माण कार्य मे अभियन्ता व्यस्त है। विभागीय मेट और बेलदार की सेवानिवृत्त होने के चलते गैंग भी हैंग हो चली है। जो मेट और बेलदार है भी निर्माण से फुर्सत नही मिल रही।

अभियन्ताओं के साथ मेट और बेलदार बीसी और पीसी की निगरानी मे परेशान है। सड़क भी जो नयी बन रही है और पुनर्निर्माण हो रही है। वे भी बनने के बाद उधडना शुरु हो जाती है। पांच से सात वर्ष की समय सीमा पुनर्निर्माण की निर्धारित है। तब तक सड़क मार्ग पर बोल्डर उधड जाता है। तारकोल लेपित गिटटी का ठिकाना सड़क मार्ग की रूह बदल जाती है। सडक फर्राटेदार कभी रहती थी। लेकिन अब ग्रामीण सड़के भाजपा सरकार के कोडिंग नम्बर ना ऐलाट होने सड़क मार्ग जर्जर है ।

सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त , झाडी उगी है। हल्की भी वारिस मे नाव-नवारिया ,ताल-तलिया बच्चे खेलते है। ग्रामीण सड़क अब गवाई लोगो के बिकास की पहेली बन गई ।लग्जरी कारे गांव की पगडण्डी पर धीमी गति से हिलोर लेती चलती है। सड़क मार्ग पर लग्जरी कारो मे गुजरे जमाने की गीत के गाने बजते है। कि "कौनी दिशा मे लेके चला रे बटोहिया " की गाने सुनने के बाद लोग "नदिया के पार "भोजपुरी फिल्म की याद आ जाती है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी की सैकड़ों ग्रामीण सड़को के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से भाजपा सरकार के झूठ का खेल अपने आप उजागर हो रहा है। सांसद अमेठी को फुर्सत नही है। कि जनता की सुविधा पर गौर करे। बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर मे बिगत माह विकास कार्य और समस्याओ की चौपाल लगी। सड़क मार्ग के किनारे बोल्डर पडे है। जर्जर सड़क मार्ग और बदहाल पटरी क्षतिग्रस्त है। अभियन्ताओ ने मुड़कर नही देखा । विधायक अमेठी और गौरीगंज को अभी तक ग्रामीण सड़क मार्ग के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से बेखबर है।

कब तक भाजपा और सपा का राजनीति खेल अमेठी मे चलेगा। लोग बरबस कह बैठते है कि कांग्रेस के गाँधी परिवार के रहते ऐसी बदहाल सड़क नहीं थी। अब ग्रामीण परेशान है। रखवाले चकाचक मस्ती मार रहे है। राज्यपाल उत्तर प्रदेश से रोशनी यादव,अमिता यादव,गायत्री पाल,पूजा पाल,कोमल पाल,आरती कनौजिया,पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा कश्यप,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य,रीना जायसवाल,आदि नेताओ ने लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी की ग्रामीण सड़को की हालत की जांच करवाने की मांग उठाई है।

शासन के सक्षम अधिकारी से जांच कराकर ग्रामीण सडको के कोडिंग नम्बर ऐलाट करवाने की मांग किया है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी अधिशाषी अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि ग्रामीण सड़क के कोडिंग नम्बर ऐलाट ना होने से ग्रामीण सड़को के मरम्मत कार्य और पुनर्निर्माण कार्य मे बाधा आ रही है। शासन को प्रशासन ने ग्रामीण सड़क की सूची कोडिंग नम्बर ऐलाट होने के भेजी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।