*बाल श्रम मुक्त करने के लिए जनपद में चलाया गया रेस्क्यू अभियान*
अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल के मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज पूर्वाहन 11:00 बजे गौरीगंज बस स्टेशन के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति तथा श्रम विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से जनपद अमेठी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी तथा बाजार के विभिन्न स्थानों पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकार के बच्चों के संबंध में छानबीन की गई तथा दुकानदारों को बच्चों से बाल श्रम ना कराए जाने की चेतावनी दी गई। जन सामान्य को बाल श्रम और भिक्षावृत्ति जैसी बुराइयों के संबंध में जागरूक किया गया। आज रेस्क्यू अभियान में कुल 11 बच्चों को चिन्हित किया गया जिसमें 5 बच्चों को उनके आधार कार्ड की जांच करने पर उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई जोकि बाल श्रमिक के दायरे से अलग पाए गए तथा 6 बच्चों की आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण बाल श्रमिक की श्रेणी में थे।
ऐसे बच्चों के सेवायोजकों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही श्रम विभाग को करने के निर्देश दिए। उक्त अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश कुमार तिवारी, अजय कुमार संरक्षण अधिकारी, प्रभारी एच0टी0यू0 व महिला स्टाफ सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिक मौजूद रहे।
May 19 2023, 15:44