*पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का आसामियक निधन, अमेठी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*
अमेठी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के जिले गोरखापुर की विधान सभा सीट चिल्लूपार से कई बार विधायक और यूपी की अलग -अलग सरकारो में कई बार मंत्री हरिशंकर तिवारी रहे थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कद्दावर नेता शेरे पूर्वांचल के नाम से प्रसिद्ध हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को देर शाम आसामियक निधन हुआ। अपने तिवारी हाता गोरखपुर स्थित आवास पर लिए अंतिम सांस ली।
आसामियक निधन पर कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, कांग्रेस जिला सचिव पवन कुमार दूबे,कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव संजय पाठक,कांग्रेस युवा नेता प्रांजल तिवारी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रेम नारायण त्रिपाठी,काग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, आदि नेताओ ने कद्दावर पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक प्रकट किया। श्री तिवारी के आसामियक निधन से पूर्वांचल के भृगु वंशज को अपूरणीय क्षति हुई। जिसकी क्षति पूर्ति मे वक्त लगेगा। भृगु वंशज की शान उर्जावान नेता रहे। कभी स्वाभिमान को झुकने नही दिया। पंडित जी बिलक्षण प्रतिभा के धनी रहे।
प्रदेश के प्रतापगढ जिले के कांग्रेस सांसद प्रमोद कुमार तिवारी,कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के आसामियक निधन पर शोक व्यक्त किया। समाज और देश सदैव ऋणी रहे। जिसकी भरपाई मे समय लगेगा। हमने नेताजी को खो दिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सियासत मे अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी गोरखपुर जिले के धर्मशाला बाजार के तेवारी हाता मे अपनी ऑखे सदा के मूंद ली। जिले के बडहलगंज के टांडा गांव मे जन्म लिए है। विधान सभा चिल्लूपार से छह बार विधायक रहे। लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक रहे।मुख्य मंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी,बीर बहादुर सिंह,विश्व नाथ प्रताप सिंह, कल्याण सिंह,मुलायम सिंह यादव की सरकारो के संकठमोचन रहे। पूर्व मंत्री श्री तिवारी के बडे बेटे पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी,छोटे पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने राजनीति की विरासत को संभालेंगे।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री श्री तिवारी के आसामियक निधन पर दुःख जताया है। नेता जी निधन दुखद है। शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। भवभीनी श्रद्धाञ्जलि दी। सांसद रवि किशन ने भी पूर्व मंत्री तिवारी के आसामियक निधन पर शोक जताया है,महादेव अपने श्री चरणो मे स्थान दे।श्रद्धासुमन अर्पित किए है।
May 18 2023, 10:47