डीएसपी ने ट्रांसफार्मर पर झूलते बिजली मिस्त्री की बचाई जान:अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल, रास्ते में सीआरपी भी दी
बेगूसराय : जिले में पुलिस पदाधिकारी का मानवीय चेहरा सामने आया है। बिजली ट्रांसफार्मर पर हादसा का शिकार हुए बिजली मिस्त्री को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारकर डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में उन्होंने बिजली मिस्त्री को सीपीआर भी दिया। पूरा मामला शहर के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्ण सिंह कॉन्प्लेक्स के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर की है।
बताया जाता है कि बिजली ठीक करने के दौरान रजौडा निवासी मिस्त्री श्रवण तांती एकाएक करंट की चपेट में आकर हादसा का शिकार हो गया और ट्रांसफार्मर पर ही झूलने लगा। यह देख कर सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ लगी रही और करीब एक घंटे के लिए यातायात बाधित रहा । इसी दौरान 3 युवकों ने तुरंत पोल पर चढ़कर उसे बचाया। मूर्छित अवस्था में मिस्त्री को उतारने का प्रयास कर रहे थे। तभी रास्ते से तेघरा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद एसपी कार्यालय अपने वाहन से जा रहे थे। लोगों की भीड़ देखकर उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और अपनी गाड़ी ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगा दी।
घायल मिस्त्री को डीएसपी की गाड़ी की पिछली सीट पर लेटाया गया। इसके बाद डीएसपी ने बिजली मिस्त्री को सीआरपी देते हुए अस्पताल लेकर गए।
वहीं बिजली विभाग के एसडीओ इमरान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कचहरी रोड के ट्रांसफार्मर का फ्यूज बनाने के लिए मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। इस दौरान उसके द्वारा बिजली का शट डाउन भी लिया गया था। उसके साथ नीचे मौजूद उसके साथी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पोल में झनझनाहट हो रही है। फ़्यूज बनाते वक्त यह घटना घटी है ऐसी आशंका है कि जनरेटर या सोलर के रिवर्स लाइन सप्लाई के कारण ऐसी दुर्घटना घटी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 16 2023, 11:20