Amethi

May 15 2023, 19:47

*राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 भेटुआ के कुलाबे में झोल*


भेटुआ/ अमेठी ।उत्तर प्रदेश सरकार के परिवर्तन पांच साल बाद भी नही दिखा। जबकि जोर शोर से सत्तारूढ सरकार का बखान मुख्य मंत्री,मंत्री और अधिकारी करने से नही चुकते है। लेकिन हकीकत देखने पर यही हाल है कि कहावत चरितार्थ हो रही है कि "ढाख के तीन पात "वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

जिले के तहसील अमेठी के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत भेटुआ के गांव पतयरिया मे राजकीय नलकूप सिंचाई एजी 159 मे वर्ष 1984 मे विश्व बैंक परियोजना से लगाई गई। लेकिन कुलाबा की पाईप लाईन नही बिछी। बिछी भी तो कुलाबे का का ढाचा नही बना। राजकीय नलकूप सिंचाई मे चार कुलाबे का निर्माण होना था लेकिन नही बना। पानी सप्लाई की टंकी बनी। लेकिन पाईप लाइन का ड्रेनेज नेटवर्क नही बना। ठेकेदार और अवर अभियन्ताओ की मिलीभगत से हजम हो गया।

कुलाबा की रकम अभियन्ताओ ने एक धमके मे खारिज कर ली। अब बरहे से सिंचाई होती है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सचेन्द प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी ग्राम पंचायत भेटुआ के है। वर्तमान बीडीसी सदस्य भी जनता ने चुना है। सत्ता भी है। संगठन मे पद भी है। किसान भी है। लेकिन जनता की उम्मीद है। कि बेहतर प्रदर्शन करेगे। इस सम्बन्ध मे बात करने का प्रयास किए। लेकिन बात नही हो पाई।

इस सम्बन्ध मे अवर अभियन्ता(नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415399 पर बात करने का प्रयास किए फोन की घण्टी बजी। लेकिन फोन पर बात नही हुई। सहायक अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415406 पर फोन मिलाया। तो फोन उठने के बताया कि सीओजी नंबर बदल गया है। यह फोन अवर अभियन्ता स्टोर का है। उनका नम्बर दूसरा है।

वही बता पायेंगे। अधिशाषी अभियन्ता (नलकूप)के मोबाइल नंबर 9454415410 पर फोन मिलाया। तो आऊट आफ नेटवर्क बताया।लेकिन बात नही हो सकी। प्रधान प्रवीण कुमार मौर्य का कहना है कि कई बार मरम्मत की बात की। लेकिन अभियन्ता सुनने को तैयार नही है।

गौरतलब है कि अभियन्ताओ के फोन नंबर पर जबाब सन्तोष जनक नही है। कुछ ने फोन उठाया नही। कुछ के फोन नेटवर्क मे नही है। राजकीय अधुनिक सिंचाई नलकूप योजना के जीर्णोद्धार मे शामिल करने से अभियन्ता क्यो परहेज कर रहे है। क्यो किसान की अनदेखी हो रही है। सरकार क्या कर रही है। शासन क्या कर रहा है। किसी के पास फुर्सत नही है।

Amethi

May 15 2023, 19:10

*11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया*


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत लक्षित कार्य के सापेक्ष 12 ग्रामों में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन तथा 11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, बस्तीदेई, बसायकपुर, ढुडेहरी, खैरातपुर व मिश्रौली के अतिरिक्त ग्राम पूरबगाॅव में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन का कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, मई, पूरबगाॅव, डेढ़पसार, सोनारी का धारा-52 का लक्ष्य कार्य योजना के अनुसार ससमय पूर्ण कराया गया।

जिसमें से ग्राम सोनारी प्रथम चक्र का 50 वर्ष पुराना ग्राम है तथा ग्राम डेढ़पसार द्वितीय चक्र का लगभग 25 वर्ष पुराना ग्राम है, जिसमें चकबन्दी प्रक्रियायें काफी समय से लम्बित थी। जिन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत पूर्ण कर प्रदेश स्तर पर इस जनपद के लिये सराहनीय कार्य किया गया है।

Amethi

May 14 2023, 15:55

*गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, मांगा लोगों से झोली फैलाकर नशीले पदार्थ का दान*

 

अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर गांव का है जहां गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में भ्रमण कर नशा मुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर सिर्फ नशे से होने वाली आर्थिक शारीरिक मानसिक परिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की। बल्कि अपनी झोली फैला कर उनसे उनकी बीड़ी सिगरेट तंबाकू गांजा चिलम गुटका शराब का दान मांगा और उन्हें गायत्री मंत्र 4 के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।

 इस अभियान में बेनीपुर के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया गायत्री परिवार अमेठी का नशा मुक्ति अभियान गांव गांव तक पहुंच रहा है घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है और लोगों को अपने नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। वही बेनीपुर में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ने गांव में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैला कर उनसे उनका नशा दान के रुप में मांगा बेनीपुर में आज के इस अभियान में दर्जन से अधिक लोग अपने परिवार और ग्राम वासियों के सामने नशा छोड़ने के संकल्प से बंधे।

Amethi

May 12 2023, 17:27

राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पुश्तैनी रास्ते पर करा दिया अवैध कब्जा


भेटुआ /अमेठी|मामला स्थानीय विकास खंड के मजरे सरुवांवा के माल का पुरवा गाँव से प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र सूर्यनारायण तिवारी ने स्थानीय लेखपाल सहित राजस्व विभाग पर पुश्तैनी कच्चे रास्ते पर मिलीभगत कर कब्जा करवाने की उपजिला अधिकारी अमेठी से शिकायत की है।

सुनील तिवारी के मुताबिक दशकों से उनके द्वार से उत्तर की तरफ माल का पुरवा पिच रोड तक गाटा संख्या 1272 जो कि कृषि योग्य बंजर जमीन है से कच्चा रास्ता निकलता था जिसके जरिये वे तथा गाँव के अन्य लोग पिच रोड तक पहुंचते थे लेकिन गाँव के ही दबंग किस्म के एक व्यक्ति द्वारा राजस्व विभाग से मिलीभगत करके लगभग एक एकड़ की गाटा संख्या 1272 पर न सिर्फ कब्जा कर लिया गया है बल्कि रास्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसके चलते दर्जनों परिवार रास्ते की मूलभूत सुविधा से वंचित हो गये हैं।

सुनील तिवारी बताते हैं कि पहले दबंग द्वारा रास्ते में नल लगाकर कब्जा शुरू किया गया,फिर जगह- जगह पक्का निर्माण करके पूरी तरह रास्ता और बंजर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा 2020 से ही राजस्व विभाग से न्याय की गुहार लगाई जा रही है लेकिन लेखपाल और कानूनगो की लीपापोती ने दबंग को सदैव कुकृत्य का बल दिया और उच्चाधिकारियों को गुमराह किया।ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीएम अमेठी से की है, अधिकारी द्वारा पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया गया है|

Amethi

May 11 2023, 18:15

गढ्ढों में तब्दील हुआ चिलबिली मार्ग, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

अमेठी: विकास खंड की प्रमुख सड़कें गढ्ढे में तब्दील हो चुकी हैं, जिनका कोई सुधि लेने वाला नहीं हैं। जिस पर आये दिन राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। जिसकी वजह से कई परिवारों की खुशियां भी छिन गई हैं। इसके जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। गौरतलब हो कि विकास खंड मुख्यालय को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क में से एक अस्पताल तिराहा शाहगढ से चिलबिली मार्ग विभागीय उपेक्षा का शिकार हैं। जो सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जिस पर राहगीर चोटहिल हो रहे हैं। इस पर घटित घटनाओं से कई परिवारों की खुशियां भी छिन चुकी हैं।

यह सड़क क्षेत्र की वयस्तम सड़कों में से एक हैं। जिस पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती हैं। क्षेत्रीय नागरिक पप्पू मिश्रा, मनोदत्त यादव गोली, राजू शुक्ला, सी बी सिंह, मथुरा प्रसाद कश्यप, ध्रुव राज यादव, सुरेश कुमार पूर्व प्रमुख, राम गणेश, जमुना प्रसाद यादव आदि ने मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की हैं।

Amethi

May 11 2023, 14:57

*कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए इच्छुक अर्हता प्राप्त संस्थायें नियत तिथियों के तहत करें आनलाइन आवेदन।*


अमेठी। , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पारिवारिक आय रू0 एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थानों में 'ओ लेवल' कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जिसके लिए संस्था के चयन हेतु पात्रता व शर्ते एवं समय सारिणी विभागीय वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढाॅचे का विवरण आनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी विकास भवन गौरीगंज कार्यालय में प्रत्येक दशा में 30 मई 2023 की अपरान्ह 5 बजे तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाऐं नियत तिथियों के अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिये गये पतों पर संलग्नकों सहित हार्डकापी उपलब्ध करा सकते है तथा विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन अमेठी से सम्पर्क किया जा सकता है।

Amethi

May 11 2023, 14:54

मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ले रहे लगातार जायजा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी हैं लाइन


अमेठी । जिले में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदाताओं की लगी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई है। सभी कामकाज छोड़ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। अमेठी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अमेठी व एसपी अमेठी ने सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है। जनपद में 31 मतदान केंद्र पर 85 बूथ,जिन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 11 मतदान केंद्रों को छोड़कर 20 मतदान केंद्रों पर है,पीएसी तैनात ताकि शांतिपूर्वक कराया जा सके मतदान।

वही/पुलिस अधीक्षक अमेठी ने सुरक्षा का लिया जायजा कहा सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था की गई हैं। बूथ पर सभी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।सारे अधिकारी फील्ड में रहकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है 31 बूथ हैं 11 छोड़कर 20 बूथों पर पी एस सी तहत की गाय है जहा शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है,सारी व्यवस्था ठीक चल रही है अगर कोई अराजक तत्व उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अमेठी ने बताया सुबह से हम लगातार कप्तान साहब के साथ सभी बूथों का निरक्षण कर रहे है,अभी गौरीगंज बूथ पर गए थे,इसके बाद अमेठी आए,अब मुसाफिरखाना बूथ पर जा रहे है। सभी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी मतदाता अपना सब काम छोड़कर मतदान करने आए,जनपद में शांति तरीके से मतदान चल रहा है कहीं कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली अमेठी में 31 मतदान केंद्र बनाए गए है 85 बूथ है,जहां लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं,इसीलिए आज 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है,हर व्यक्ति पहले मतदान करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करें बाकी उसके बाद कोई काम करें।

Amethi

May 11 2023, 09:24

दबगों ने गाली-गलौज कर भोज समारोह में खुलेआम युवक की पिटाई, थाने में शिकायत, फिर भी नहीं हो रही सुनवाई


अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर की ग्राम पंचायत कसारा में दबंगों का खुलेआम नंगा नाच चल रहा है। पुलिस भी दबंगों से कम नहीं है। पीड़ित की पिटाई भोज समारोह में खुलेआम पिटाई की। पुलिस के 112 नम्बर पर पीड़ित शिव कुमार दूबे पुत्र शीतला प्रसाद दूबे ने मारपीट और गाली-गलौज की खबर दी। पुलिस सात मई 2023 को देर शाम नेकपाल पाण्डेय ग्राम पूरे दुकान कसारा पहुंची।

पीड़ित शिव कुमार दूबे ने आप बीती घटना बतायी कि दबंग कृष्ण कुमार,प्रभाकर दूबे उर्फ गुंजन दूबे ने पहले गाली दी। फिर मारपीट किया। इससे जी नहीं भरा तो लात घूसा से पिटते रहे। तो विनय दूबे ने छुड़ाने और बीच बचाव के लिए दौडे़ तो उन्हे भी मारा पीटा। इसके बाद दबंग जान से मरने की धमकी देते हुए चले गए।

112 नम्बर पुलिस ने अगले दिन थाना संग्रामपुर आया तो कहा कि बैठो अभी मुकदमा लिखकर मेडिकल कराते है। शाम को कहे कि आज व्यस्त हू। कल लिख लूगा। अगले दिन भी पुलिस बैठाये रहे। मुकदमा लिखने की बात कही। लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किए।

पीड़ित का कहना है कि बीमार रहता हू। फालिस का शिकार हू। मेरी शिकायत क्यों थानाध्यक्ष सगामपुर क्यों नहीं दर्ज किए। मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है। दबंग धमका रहे है। मामले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह से की। न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया। कानून का पालन करवाया जाऐगा। थानाध्यक्ष सगामपुर निर्मल सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस कार्यवाही करेगी। दोषी दण्डित करेगी।

Amethi

May 10 2023, 18:47

*निर्दल प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए दबंगई के आरोप*


अमेठी।नगर पंचायत अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी और उनके पति महेश सोनी ने कोतवाल और कोतवाली पुलिस पर दबंगई और अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

महेश सोनी ने बुधवार की सुबह अपने चुनाव कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में कोतवाली पुलिस पर सत्ता रूढ़ दल के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए।

महेश सोनी और लक्ष्मी सोनी ने कहा कि मतदाताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान कोतवाली पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की और समर्थकों की पिटाई करके घर बैठ जाने के लिए कहा है। पुलिस लोकतंत्र की हत्या करने पर लगी हुई है। भाजपा के पक्ष में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है।

Amethi

May 10 2023, 18:45

*निर्वाचन आयोग ने पिंक बूथ बनवाये,सुविधाओं की भरमार*


अमेठी।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए के सिंह,उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी,तहसीलदार पवन कुमार शर्मा,अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी,प्रधानाचार्य अविनाश चन्द्र शुक्ल आदि ने जिले की नगर पंचायत अमेठी में कटरा राजा हिम्मत सिंह प्राथमिक विद्यालय को पिंक बूथ बनाए है। मतदान केन्द्र पर धूप से बचाव के छाया की व्यवस्था प्रशासन ने की है।

मतदाताओं को बैठने कुर्सी लगवाई। टेन्ट का पण्डाल लगा है। जमीन पर धूल से वचाव के लिए मैट बिछी है। शौचालय और पेशाब घर महिलाओ और पुरुष के लिए अलग अलग होगे। मतदान केंद्र मे मतदाताओ के सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए है। जहां पर मतदाता सेल्फी लेकर वोट के अधिकार का जश्न मनायेगे। मतदान केन्द्र पर रिबन लगाकर भब्यता बढाई गयी। महिलाओ को मतदान के प्रेरित कर "मतदाता दिवस उत्सव" के रूप मनाएंगे

नगर निकाय चुनाव सामान्य 2023 मे उप जिलाकारी प्रीती तिवारी ने पिंक बूथ का निरीक्षण किया। पिंक बूथ पर मतदाता खुश रहकर मतदान केंद्र पर मतदान करेगे। लेखपाल राम मूरित मौर्य ने नगर पंचायत कर्मचारी बिपुल तिवारी,सन्नी ने पिंक बूथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ मे पिंक बूथ तैयार किए। महिलाओं के लिए पहले मतदान करे। प्रशाधन की व्यवस्था रहेगी। पिंक बूथ कटरा हिम्मत सिंह के प्राथमिक विद्यालय को इस बार बनाया गया है। खासकर महिलाओ* के लिए पिंक बूथ बनाया गया। जो अधिकारियो के लिए खास बात है। तो महिलाओ के सम्मान की बात है। ऐसे कार्यक्रमो से भाईचारा को बढावा मिलता है।