*गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, मांगा लोगों से झोली फैलाकर नशीले पदार्थ का दान*
अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर गांव का है जहां गायत्री परिवार ने चलाया नशा मुक्ति अभियान गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में भ्रमण कर नशा मुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर सिर्फ नशे से होने वाली आर्थिक शारीरिक मानसिक परिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की। बल्कि अपनी झोली फैला कर उनसे उनकी बीड़ी सिगरेट तंबाकू गांजा चिलम गुटका शराब का दान मांगा और उन्हें गायत्री मंत्र 4 के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।
इस अभियान में बेनीपुर के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया गायत्री परिवार अमेठी का नशा मुक्ति अभियान गांव गांव तक पहुंच रहा है घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है और लोगों को अपने नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। वही बेनीपुर में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ने गांव में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैला कर उनसे उनका नशा दान के रुप में मांगा बेनीपुर में आज के इस अभियान में दर्जन से अधिक लोग अपने परिवार और ग्राम वासियों के सामने नशा छोड़ने के संकल्प से बंधे।
May 15 2023, 19:10