बेगूसराय से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन : 3 घंटे में पहुंचेंगे जसीडीह, जेनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच होंगे उपलब्ध
बेगूसराय : लंबे समय के इंतजार के बाद बेगूसराय वासियों को रांची और देवघर जाने के लिए रेलवे के द्वारा सीधी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी की है। लम्बे इंतजार के बाद कटिहार बरौनी रेलखंड को मिला धनबाद और राँची की सीधी ट्रेन मिली है।
ट्रेन संख्या 05762/61 कटिहार राँची ग्रीष्मकालीन स्पेशल खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, किऊल, जसीडीह, धनबाद और बोकारो के रास्ते 7 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन डाउन में कटिहार से प्रत्येक गुरुवार 18 मई से 29 जून तक 05762 बनकर कटिहार से यह ट्रेन अपराह्न 14:00 में खुलेगी,यह ट्रेन मात्र नौगछिया,खगड़िया रुकते हुए बेगूसराय स्टेशन पर उसी दिन गुरुवार को ही 16:43 शाम में आकर 16:45 में रांची के लिए चल पड़ेगी।
यह ट्रेन मात्र साढ़े तीन घंटे में जसीडीह 20:10 रात में ही पहुंच जाएगी और मधुपुर, धनबाद, बोकारो होकर अहले सुबह 03:40 में ही रांची पहुंच जाएगी। वापसी में प्रत्येक शुक्रवार 19 मई से 30 जून तक अप 05761 बनकर यह ट्रेन रांची से सुबह 05:30 बजे खुलकर उसी दिन धनबाद,बोकारो रुकते हुए पूर्वाह्न 12:40 में जसीडीह स्टेशन पर आकर 12:42 में खुलेगी।
यह ट्रेन मात्र झाझा,क्यूल,न्यूबरौनी बायपास स्टेशन पर रूकते हुए बेगूसराय स्टेशन पर 16:26 में ही आकर 16:28 में कटिहार की ओर जाएगी। यह ट्रेन अप डाउन में साप्ताहिक तौर पर 07 फेरे चलेगी।जिसमें जेनरल बोगी,स्लीपर क्लास व 3 एसी कोच उपलब्ध होगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 14 2023, 19:41