राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पुश्तैनी रास्ते पर करा दिया अवैध कब्जा
भेटुआ /अमेठी|मामला स्थानीय विकास खंड के मजरे सरुवांवा के माल का पुरवा गाँव से प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र सूर्यनारायण तिवारी ने स्थानीय लेखपाल सहित राजस्व विभाग पर पुश्तैनी कच्चे रास्ते पर मिलीभगत कर कब्जा करवाने की उपजिला अधिकारी अमेठी से शिकायत की है।
सुनील तिवारी के मुताबिक दशकों से उनके द्वार से उत्तर की तरफ माल का पुरवा पिच रोड तक गाटा संख्या 1272 जो कि कृषि योग्य बंजर जमीन है से कच्चा रास्ता निकलता था जिसके जरिये वे तथा गाँव के अन्य लोग पिच रोड तक पहुंचते थे लेकिन गाँव के ही दबंग किस्म के एक व्यक्ति द्वारा राजस्व विभाग से मिलीभगत करके लगभग एक एकड़ की गाटा संख्या 1272 पर न सिर्फ कब्जा कर लिया गया है बल्कि रास्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसके चलते दर्जनों परिवार रास्ते की मूलभूत सुविधा से वंचित हो गये हैं।
सुनील तिवारी बताते हैं कि पहले दबंग द्वारा रास्ते में नल लगाकर कब्जा शुरू किया गया,फिर जगह- जगह पक्का निर्माण करके पूरी तरह रास्ता और बंजर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।पीड़ित ने बताया कि उनके द्वारा 2020 से ही राजस्व विभाग से न्याय की गुहार लगाई जा रही है लेकिन लेखपाल और कानूनगो की लीपापोती ने दबंग को सदैव कुकृत्य का बल दिया और उच्चाधिकारियों को गुमराह किया।ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीएम अमेठी से की है, अधिकारी द्वारा पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया गया है|
May 14 2023, 15:55