बेगूसराय लोक अदालत में 2,415 मामलों का हुआ निष्पादन:बिजली विभाग के कुल 92 मामले निष्पादित हुए
बेगूसराय न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2415 मामले निष्पादित हुए। जिसमें 1563 आपराधिक मामले शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत से कुल 2415 मामले पक्षकार की सहमति से निष्पादित किए गए। जिसमें बैंक के ऋण संबंधी मामले, परिवार न्यायालय के मामले, बिजली विभाग के मामले, समझौता योग्य आपराधिक मामले सहित अन्य मामले शामिल हैं। विभिन्न बैंकों ने अपने बकायेदारों से लगभग 3 करोड़ 84 लाख पर समझौता किया।
बिजली विभाग के कुल 92 मामले निष्पादित किए गए। परिवार न्यायालय का कोई भी मामला निष्पादित नहीं किया गया। दुर्घटना में जान गंवाने वालों परिजनों के 6 मामले में 58 लाख मुआवजा विभिन्न बीमा कंपनियों ने दिया। आपराधिक कुल 1563 मामले निष्पादित किए गए हैं। बिजली विभाग के मामले को छोड़कर समझौता योग्य 1451 आपराधिक मामले कुल निष्पादित किए गए। अनुमंडल न्यायालय मंझौल से 121 मामलें ,बखरी अनुमंडल न्यायालय से 65 मामले, ,बलिया अनुमंडल न्यायालय से 96 मामलें, तेघरा अनुमंडल न्यायालय से 162 मामले एवं बरौनी रेल कोर्ट से कुुल 542 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित किये गये। इस बार बेगूसराय अनुमंडल न्यायालय से रिकॉर्ड तोड़ मामले निष्पादित किए गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुुल 22 पीठ बनाये गये थे जिसमें न्यायिक पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, चंचल कुमार तिवारी ,आनंद कुमार सिंह, भाविका सिन्हा, रूबी कुमारी ,विकास कुमार, शबनम जेबी,अजय कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, रूम्पा कुमारी, किरण चतुर्वेदी ,मोहनी कुमारी ,मोहम्मद तसनीम कौशर, कल्पना भारती, शिवकुमार शर्मा, मोहम्मद शाहनवाज आलम, राजेश रंजन ,रविंद्र कुमार, देवराज, लक्ष्मीनाथ, सुशील प्रसाद, रंजीता कुमारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे। प्राधिकार के सचिव श्री झा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में अभियोजन पदाधिकारी सतीश कुमार पांडेय,जितेंद्र कुमार रजक समेत अन्य अभियोजन पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 13 2023, 21:15