बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत मायके वालों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप, 6 माह पहले की थी दूसरी शादी
बेगूसराय में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई । घटना तेघरा थाना क्षेत्र के छतरी टोल गांव में घटी । घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हैं। मृतिका के घरवालों को आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना दी। परिजनों जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिस्तर पर महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और लगातार पैसे की डिमांड कर रहा था । छतरी टोल निवासी मोहम्मद मकबूल की शादी नागदह निवासी शबाना खातून ( 28 ) के साथ लगभग 7 साल पहले हुई थी । उसको दो छोटी छोटी बेटी है।
परिजनों का आरोप है कि विगत कुछ समय से उसके पति के द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी । नहीं देने पर उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था। शुक्रवार को उसके घर के अगल-बगल से उसके मायके वालों को फोन पर सूचना मिली कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद जब घर वाले पहुंचे तो संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली ।
मृतका की मां ने बताया कि मोहम्मद मकबूल 6 महीने पहले प्रदेश में किसी अन्य लड़की से शादी कर लिया था । जिसका पीड़िता लगातार विरोध कर रही थी । इसी कारण उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी है। फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 13 2023, 21:12