*थाने में धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंह का बड़ा आरोप,कहां पुलिस संरक्षण में घूम रहे अपराधी, कराई जा सकती है मेरी हत्या*
अमेठी। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी .के विधायक राकेश प्रताप सिंह पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हो मंगलवार की देर शाम गौरीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
विधायक राकेश प्रताप सिंह का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों द्वारा अनुचित तरीके से कार्य किया जा रहा है। सपा के कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा है जब इसको लेकर सपा के लोगों ने तहरीर दी तो मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।
राकेश सिंह का आरोप है भाजपा प्रत्याशी के पति पर दो सपा कार्यकर्ताओ को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र गौरीगंज के भटगवा निवासी मोहम्मद शमीम ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज को तहरीर देकर बताया कि वह खाली समय में सपा विधायक राकेश सिंह के भाई उमेश सिंह की गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे वाह किसी काम से उमेश सिंह की गाड़ी लेकर गौरीगंज आए थे तो ब्लॉक गेट के सामने चाय पीने लगे।
इसी दौरान वहां पहुंचे नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि किटियावा निवासी बांके बिहारी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की सुबह राजगढ़ के पास चाय पीने लगे तभी भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति ने उनका अपहरण कर मुसाफिरखाना रोड पर बारीपुर मोड़ के पास ले जाकर छोड़ा। रास्ते में असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। देर शाम तक दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही जिस कारण मुझे धरने पर बैठना पड़ा है
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस के संरक्षण में घूम रहे हैं जो लगातार मारपीट कर रहे हैं बड़े अपराधी हैं हत्या कारक अपराधी हैं ।
मैंने इसकी शिकायत अमेठी के पुलिस अधीक्षक,जिला अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक तक से की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी मेरी हत्या कराए जाने की एक साजिश की जा रही है मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी हत्या कराई जा सकती है । इसलिए मैं यह समझ रहा हूं कि हमारे लिए थाना परिसर सबसे सुरक्षित है इसीलिए मैं यहां धरने पर बैठा हूं। समाचार लिखे जाने तक विधायक का धरना जारी था
विधायक राकेश सिंह के धरने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही जा रही है । उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है जो भी सही पाया जाएगा । उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी उनके आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा जरूर दर्ज होगा।
May 12 2023, 17:27