मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ले रहे लगातार जायजा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी हैं लाइन
अमेठी । जिले में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदाताओं की लगी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई है। सभी कामकाज छोड़ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। अमेठी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अमेठी व एसपी अमेठी ने सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है। जनपद में 31 मतदान केंद्र पर 85 बूथ,जिन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 11 मतदान केंद्रों को छोड़कर 20 मतदान केंद्रों पर है,पीएसी तैनात ताकि शांतिपूर्वक कराया जा सके मतदान।
वही/पुलिस अधीक्षक अमेठी ने सुरक्षा का लिया जायजा कहा सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था की गई हैं। बूथ पर सभी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।सारे अधिकारी फील्ड में रहकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है 31 बूथ हैं 11 छोड़कर 20 बूथों पर पी एस सी तहत की गाय है जहा शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है,सारी व्यवस्था ठीक चल रही है अगर कोई अराजक तत्व उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी अमेठी ने बताया सुबह से हम लगातार कप्तान साहब के साथ सभी बूथों का निरक्षण कर रहे है,अभी गौरीगंज बूथ पर गए थे,इसके बाद अमेठी आए,अब मुसाफिरखाना बूथ पर जा रहे है। सभी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी मतदाता अपना सब काम छोड़कर मतदान करने आए,जनपद में शांति तरीके से मतदान चल रहा है कहीं कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली अमेठी में 31 मतदान केंद्र बनाए गए है 85 बूथ है,जहां लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं,इसीलिए आज 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है,हर व्यक्ति पहले मतदान करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करें बाकी उसके बाद कोई काम करें।
May 11 2023, 14:57