*कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए इच्छुक अर्हता प्राप्त संस्थायें नियत तिथियों के तहत करें आनलाइन आवेदन।*


अमेठी। , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पारिवारिक आय रू0 एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थानों में 'ओ लेवल' कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जिसके लिए संस्था के चयन हेतु पात्रता व शर्ते एवं समय सारिणी विभागीय वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढाॅचे का विवरण आनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी विकास भवन गौरीगंज कार्यालय में प्रत्येक दशा में 30 मई 2023 की अपरान्ह 5 बजे तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाऐं नियत तिथियों के अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिये गये पतों पर संलग्नकों सहित हार्डकापी उपलब्ध करा सकते है तथा विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन अमेठी से सम्पर्क किया जा सकता है।

मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ले रहे लगातार जायजा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने लगी हैं लाइन


अमेठी । जिले में दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है। मतदाताओं की लगी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई है। सभी कामकाज छोड़ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं। अमेठी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अमेठी व एसपी अमेठी ने सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे है। जनपद में 31 मतदान केंद्र पर 85 बूथ,जिन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात है। 11 मतदान केंद्रों को छोड़कर 20 मतदान केंद्रों पर है,पीएसी तैनात ताकि शांतिपूर्वक कराया जा सके मतदान।

वही/पुलिस अधीक्षक अमेठी ने सुरक्षा का लिया जायजा कहा सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था की गई हैं। बूथ पर सभी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।सारे अधिकारी फील्ड में रहकर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है 31 बूथ हैं 11 छोड़कर 20 बूथों पर पी एस सी तहत की गाय है जहा शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है,सारी व्यवस्था ठीक चल रही है अगर कोई अराजक तत्व उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अमेठी ने बताया सुबह से हम लगातार कप्तान साहब के साथ सभी बूथों का निरक्षण कर रहे है,अभी गौरीगंज बूथ पर गए थे,इसके बाद अमेठी आए,अब मुसाफिरखाना बूथ पर जा रहे है। सभी मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला सभी मतदाता अपना सब काम छोड़कर मतदान करने आए,जनपद में शांति तरीके से मतदान चल रहा है कहीं कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली अमेठी में 31 मतदान केंद्र बनाए गए है 85 बूथ है,जहां लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे हैं,इसीलिए आज 1 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है,हर व्यक्ति पहले मतदान करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करें बाकी उसके बाद कोई काम करें।

दबगों ने गाली-गलौज कर भोज समारोह में खुलेआम युवक की पिटाई, थाने में शिकायत, फिर भी नहीं हो रही सुनवाई


अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर की ग्राम पंचायत कसारा में दबंगों का खुलेआम नंगा नाच चल रहा है। पुलिस भी दबंगों से कम नहीं है। पीड़ित की पिटाई भोज समारोह में खुलेआम पिटाई की। पुलिस के 112 नम्बर पर पीड़ित शिव कुमार दूबे पुत्र शीतला प्रसाद दूबे ने मारपीट और गाली-गलौज की खबर दी। पुलिस सात मई 2023 को देर शाम नेकपाल पाण्डेय ग्राम पूरे दुकान कसारा पहुंची।

पीड़ित शिव कुमार दूबे ने आप बीती घटना बतायी कि दबंग कृष्ण कुमार,प्रभाकर दूबे उर्फ गुंजन दूबे ने पहले गाली दी। फिर मारपीट किया। इससे जी नहीं भरा तो लात घूसा से पिटते रहे। तो विनय दूबे ने छुड़ाने और बीच बचाव के लिए दौडे़ तो उन्हे भी मारा पीटा। इसके बाद दबंग जान से मरने की धमकी देते हुए चले गए।

112 नम्बर पुलिस ने अगले दिन थाना संग्रामपुर आया तो कहा कि बैठो अभी मुकदमा लिखकर मेडिकल कराते है। शाम को कहे कि आज व्यस्त हू। कल लिख लूगा। अगले दिन भी पुलिस बैठाये रहे। मुकदमा लिखने की बात कही। लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किए।

पीड़ित का कहना है कि बीमार रहता हू। फालिस का शिकार हू। मेरी शिकायत क्यों थानाध्यक्ष सगामपुर क्यों नहीं दर्ज किए। मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है। दबंग धमका रहे है। मामले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह से की। न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिया। कानून का पालन करवाया जाऐगा। थानाध्यक्ष सगामपुर निर्मल सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस कार्यवाही करेगी। दोषी दण्डित करेगी।

*निर्दल प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए दबंगई के आरोप*


अमेठी।नगर पंचायत अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी और उनके पति महेश सोनी ने कोतवाल और कोतवाली पुलिस पर दबंगई और अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

महेश सोनी ने बुधवार की सुबह अपने चुनाव कार्यालय पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में कोतवाली पुलिस पर सत्ता रूढ़ दल के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए।

महेश सोनी और लक्ष्मी सोनी ने कहा कि मतदाताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान कोतवाली पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की और समर्थकों की पिटाई करके घर बैठ जाने के लिए कहा है। पुलिस लोकतंत्र की हत्या करने पर लगी हुई है। भाजपा के पक्ष में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है।

*निर्वाचन आयोग ने पिंक बूथ बनवाये,सुविधाओं की भरमार*


अमेठी।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए के सिंह,उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी,तहसीलदार पवन कुमार शर्मा,अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी,प्रधानाचार्य अविनाश चन्द्र शुक्ल आदि ने जिले की नगर पंचायत अमेठी में कटरा राजा हिम्मत सिंह प्राथमिक विद्यालय को पिंक बूथ बनाए है। मतदान केन्द्र पर धूप से बचाव के छाया की व्यवस्था प्रशासन ने की है।

मतदाताओं को बैठने कुर्सी लगवाई। टेन्ट का पण्डाल लगा है। जमीन पर धूल से वचाव के लिए मैट बिछी है। शौचालय और पेशाब घर महिलाओ और पुरुष के लिए अलग अलग होगे। मतदान केंद्र मे मतदाताओ के सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए है। जहां पर मतदाता सेल्फी लेकर वोट के अधिकार का जश्न मनायेगे। मतदान केन्द्र पर रिबन लगाकर भब्यता बढाई गयी। महिलाओ को मतदान के प्रेरित कर "मतदाता दिवस उत्सव" के रूप मनाएंगे

नगर निकाय चुनाव सामान्य 2023 मे उप जिलाकारी प्रीती तिवारी ने पिंक बूथ का निरीक्षण किया। पिंक बूथ पर मतदाता खुश रहकर मतदान केंद्र पर मतदान करेगे। लेखपाल राम मूरित मौर्य ने नगर पंचायत कर्मचारी बिपुल तिवारी,सन्नी ने पिंक बूथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ मे पिंक बूथ तैयार किए। महिलाओं के लिए पहले मतदान करे। प्रशाधन की व्यवस्था रहेगी। पिंक बूथ कटरा हिम्मत सिंह के प्राथमिक विद्यालय को इस बार बनाया गया है। खासकर महिलाओ* के लिए पिंक बूथ बनाया गया। जो अधिकारियो के लिए खास बात है। तो महिलाओ के सम्मान की बात है। ऐसे कार्यक्रमो से भाईचारा को बढावा मिलता है।

*सीडीओ ने विकासखंड अमेठी की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण*


अमेठी। आज सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड। अमेठी की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र णका पूर्वाहन में औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय श्री हरीशचंद्र खंड विकास अधिकारी अमेठी एवं संबंधित पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोवंश संरक्षण केंद्र के अभिलेखों का सत्यापन किया गया जिसमें पाया गया कि सभी अभिलेख अद्यतन थे। केंद्र पर कुल 96 गोवंश संरक्षित पाए गए 303.65 कुंटल भूसा का स्टाफ भी मौके पर उपलब्ध पाया गया ।

1 गोवंश अस्वस्थ अवस्था में था जिसके त्वरित उपचार हेतु संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। खंड विकास अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया के समस्त गोवंश के ईयर टैगिंग करा कर अवगत कराएं एवं अग्रिम 3 माह तक के चारा का स्टॉक केंद्र पर संरक्षित हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि अति कुपोषित बच्चों के परिवार जनों के साथ-साथ अन्य पात्र परिवारों को सहभागिता योजना के तहत अधिक से अधिक गोवंश को सुपुर्द कराएं एवं ग्रामीणों को हरे चारे के बदले गोबर देने हेतु प्रोत्साहित भी करें तथा इसके साथ ही केंद्र पर वर्मी कंपोस्ट खाद गड्ढा का निर्माण कराकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता कराना सुनिश्चित करें जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सके।

*अज्ञात वाहन के टक्कर से आशा बहु की हुई मौत,परिजनों में मचा हुआ हैं कोहराम*


शाहगढ/अमेठी । बाइक पर बैठकर घर वापस जा रही महिला अज्ञात वाहन को चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।परिजनों में कोहराम मच गया हैं।

गौरतलब हो कि पुष्पा पाण्डेय पत्नी अशोक पाण्डेय उम्र 52 वर्ष वासी पूरे नंदू मजरे बहोरखा कोतवाली मुसाफिरखाना बतौर आशा बहु सी एच सी शाहगढ के उपकेन्द्र नेवादा किशुनगढ़ में तैनात हैं। दोपहर लगभग तीन बजे अपना काम निपटाकर बाइक से घर वापस जा रही थी। गौरीगंज मुसाफिरखाना मार्ग के इकसारा मोड़ पर समय 3 बजकर 40 मिनट पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

बाइक चालक युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतका के दो पुत्र शुभम व शिवम हैं। और पति रोजगार के सिलसिले में गुजरात में रहता हैं।

*थाने में धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंह का बड़ा आरोप,कहां पुलिस संरक्षण में घूम रहे अपराधी, कराई जा सकती है मेरी हत्या*


अमेठी। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी .के विधायक राकेश प्रताप सिंह पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हो मंगलवार की देर शाम गौरीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

विधायक राकेश प्रताप सिंह का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों द्वारा अनुचित तरीके से कार्य किया जा रहा है। सपा के कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा है जब इसको लेकर सपा के लोगों ने तहरीर दी तो मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।

राकेश सिंह का आरोप है भाजपा प्रत्याशी के पति पर दो सपा कार्यकर्ताओ को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र गौरीगंज के भटगवा निवासी मोहम्मद शमीम ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज को तहरीर देकर बताया कि वह खाली समय में सपा विधायक राकेश सिंह के भाई उमेश सिंह की गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे वाह किसी काम से उमेश सिंह की गाड़ी लेकर गौरीगंज आए थे तो ब्लॉक गेट के सामने चाय पीने लगे।

इसी दौरान वहां पहुंचे नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि किटियावा निवासी बांके बिहारी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की सुबह राजगढ़ के पास चाय पीने लगे तभी भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति ने उनका अपहरण कर मुसाफिरखाना रोड पर बारीपुर मोड़ के पास ले जाकर छोड़ा। रास्ते में असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। देर शाम तक दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही जिस कारण मुझे धरने पर बैठना पड़ा है

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस के संरक्षण में घूम रहे हैं जो लगातार मारपीट कर रहे हैं बड़े अपराधी हैं हत्या कारक अपराधी हैं ।

मैंने इसकी शिकायत अमेठी के पुलिस अधीक्षक,जिला अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक तक से की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी मेरी हत्या कराए जाने की एक साजिश की जा रही है मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी हत्या कराई जा सकती है । इसलिए मैं यह समझ रहा हूं कि हमारे लिए थाना परिसर सबसे सुरक्षित है इसीलिए मैं यहां धरने पर बैठा हूं। समाचार लिखे जाने तक विधायक का धरना जारी था

विधायक राकेश सिंह के धरने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही जा रही है । उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है जो भी सही पाया जाएगा । उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी उनके आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा जरूर दर्ज होगा।

*बनवीरपुर के दला का पुरवा में बिजली विभाग की लापरवाही से लगी भीषण आग*


अमेठी। जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बनवीरपुर के दला का पुरवा में बिजली विभाग की बडी लापरवाही से शार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई।

ग्रामीणों ने 112 , फायर ब्रिगेड, और नजदीकी चौकी पर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम आग को बिकराल रुप लेते समय मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। यहां पर 112 नंबर और टीकरमाफी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

पूर्व प्रधान रामकरन यादव उर्फ ओंकार यादव पुत्र रामदुलार यादव ने बताया की हमारा की हमारी जानवर बांधने की सरिया जलकर राख हो गई जिसने साल भर का जानवर का चारा भूंसा और गेंहू रखा था जो सब जलकर राख हो गया। वही पर रंजीत यादव ने बताया की राममिलन यादव पुत्र रामबरन यादव की सरिया जलकर राख हो गई है।

वही रंजीत यादव ने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ से कोई भी नही पहुंचा और हमने लेखपाल को फोन लगाया लेकीन फोन रिसीव नहीं किया। आग बुझाने में प्रधान प्रतिनिधी प्रदीप यादव, रंजीत यादव मौजूद रहे।

*संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिले युवक की हुई मौत, आज किया गया अंतिम संस्कार*


अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गुजीपुर गांव का है ।जहां संदिग्ध परिस्थितियों में रात घायल अवस्था में झाड़ियों में मिला था। युवक जिसको परिजन घर से इलाज के लिए ले जाते समय युवक की हुई मौत परिजनों ने दी पुलिस को सूचना।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए दाह संस्कार से किया था। इंकार जिस पर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया गया ।