*थाने में धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंह का बड़ा आरोप,कहां पुलिस संरक्षण में घूम रहे अपराधी, कराई जा सकती है मेरी हत्या*


अमेठी। गौरीगंज से समाजवादी पार्टी .के विधायक राकेश प्रताप सिंह पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हो मंगलवार की देर शाम गौरीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

विधायक राकेश प्रताप सिंह का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों द्वारा अनुचित तरीके से कार्य किया जा रहा है। सपा के कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा है जब इसको लेकर सपा के लोगों ने तहरीर दी तो मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।

राकेश सिंह का आरोप है भाजपा प्रत्याशी के पति पर दो सपा कार्यकर्ताओ को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र गौरीगंज के भटगवा निवासी मोहम्मद शमीम ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज को तहरीर देकर बताया कि वह खाली समय में सपा विधायक राकेश सिंह के भाई उमेश सिंह की गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे वाह किसी काम से उमेश सिंह की गाड़ी लेकर गौरीगंज आए थे तो ब्लॉक गेट के सामने चाय पीने लगे।

इसी दौरान वहां पहुंचे नगर पालिका गौरीगंज से अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि किटियावा निवासी बांके बिहारी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की सुबह राजगढ़ के पास चाय पीने लगे तभी भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति ने उनका अपहरण कर मुसाफिरखाना रोड पर बारीपुर मोड़ के पास ले जाकर छोड़ा। रास्ते में असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। देर शाम तक दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही जिस कारण मुझे धरने पर बैठना पड़ा है

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस के संरक्षण में घूम रहे हैं जो लगातार मारपीट कर रहे हैं बड़े अपराधी हैं हत्या कारक अपराधी हैं ।

मैंने इसकी शिकायत अमेठी के पुलिस अधीक्षक,जिला अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक तक से की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी मेरी हत्या कराए जाने की एक साजिश की जा रही है मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी हत्या कराई जा सकती है । इसलिए मैं यह समझ रहा हूं कि हमारे लिए थाना परिसर सबसे सुरक्षित है इसीलिए मैं यहां धरने पर बैठा हूं। समाचार लिखे जाने तक विधायक का धरना जारी था

विधायक राकेश सिंह के धरने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही जा रही है । उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है जो भी सही पाया जाएगा । उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी उनके आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा जरूर दर्ज होगा।

*बनवीरपुर के दला का पुरवा में बिजली विभाग की लापरवाही से लगी भीषण आग*


अमेठी। जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बनवीरपुर के दला का पुरवा में बिजली विभाग की बडी लापरवाही से शार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई।

ग्रामीणों ने 112 , फायर ब्रिगेड, और नजदीकी चौकी पर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम आग को बिकराल रुप लेते समय मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। यहां पर 112 नंबर और टीकरमाफी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

पूर्व प्रधान रामकरन यादव उर्फ ओंकार यादव पुत्र रामदुलार यादव ने बताया की हमारा की हमारी जानवर बांधने की सरिया जलकर राख हो गई जिसने साल भर का जानवर का चारा भूंसा और गेंहू रखा था जो सब जलकर राख हो गया। वही पर रंजीत यादव ने बताया की राममिलन यादव पुत्र रामबरन यादव की सरिया जलकर राख हो गई है।

वही रंजीत यादव ने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ से कोई भी नही पहुंचा और हमने लेखपाल को फोन लगाया लेकीन फोन रिसीव नहीं किया। आग बुझाने में प्रधान प्रतिनिधी प्रदीप यादव, रंजीत यादव मौजूद रहे।

*संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिले युवक की हुई मौत, आज किया गया अंतिम संस्कार*


अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गुजीपुर गांव का है ।जहां संदिग्ध परिस्थितियों में रात घायल अवस्था में झाड़ियों में मिला था। युवक जिसको परिजन घर से इलाज के लिए ले जाते समय युवक की हुई मौत परिजनों ने दी पुलिस को सूचना।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए दाह संस्कार से किया था। इंकार जिस पर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया गया ।

*अमेठी में गरजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी*


अमेठी। नगर निकाय चुनाव को लेकर अमेठी में जहां एक तरफ सभी पार्टी के कद्दावर नेता अमेठी का दौरा कर रहे हैं और सम्मेलन कर लोगों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं तो वही आज अमेठी के दौरे पर रही केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी भूपेंद्र चौधरी व अन्य बीजेपी के नेताओं के द्वारा किया गया सम्मेलन व मेगा रोड शो का किया गया आयोजन।

जिसमें हजारों की संख्या में मेगा रोड शो में सम्मिलित हुए लोग नहीं मुसाफिरखाना कस्बे के नहर स्टेट बैंक के पास से गौरीगंज तिराहे तक किया गया। मेगा रोड शो इसके बाद स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी जहां सगरा तिराहे से रामलीला मैदान तक हजारों समर्थकों के साथ पहुंची। कस्बे में मेघा रोड शो पर फूल बढ़ता बरसाते नजर आए कस्बे वासी वही गौरीगंज की जनसभा में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने माफियाओं पर गीत गाते हुए तंज कसा और बुलडोजर बाबा के गीत पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

इसी के साथ सांसद ने सभी से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की । जिसके बाद मेगा रोड शो को किया गया अमेठी के रामलीला मैदान के लिए रवाना जहा अमेठी के रामलीला मैदान में भूपेंद्र चौधरी ने जनसभा के दौरान सरकार के कार्यों का बखान करते हुए कांग्रेस और सपा पार्टी पर निशाना साधा।

कहा हमारी सरकार ने स्कूल स्वास्थ्य सुविधाएं गरीबों को राशन कोरोना महामारी में सभी के लिए फ्री वैक्सीन लगवाने के कार्य किए हैं पर पिछली सरकारों ने केवल यहां लूट खसौट की है। इसलिए आने वाले नगर निकाय चुनाव में अमेठी से उतरे बीजेपी प्रत्याशी को ही वोट दें ।

ताकि नगर पंचायत का विकास और तेजी से किया जा सके। वही मंच पर स्मृति ईरानी में भी बोला विपक्षी पार्टियों पर हमला और कहा पिछले कई सालों में जो कार्य अमेठी में नहीं हुआ उसे बीजेपी सरकार ने करवाया अगर आप अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो बीजेपी पार्टी का समर्थन करें और भाजपा प्रत्याशियों को जिताये।

गायत्री परिवार द्वारा शिव प्रताप के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान


अमेठी । सोमवार की सुबह अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। राम लीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सुधाकर सिंह, प्रभाकर सक्सेना, राधेश्याम त्रिपाठी, डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ० दीपक सिंह व डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र अमित विश्वकर्मा ने 478 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और जिले में तीसरा स्थान, मधु ने 473 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व जिले में सातवां स्थान, अनुज कुमार ने 467 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में मांडवी, प्रियांशी विश्वकर्मा, शशांक शेखर, शिव कुमार सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, स्वाती व तनवी पांडेय शामिल रही।वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में उवैश रजा, भावना वर्मा, श्रेया सिंह, इष्टदेव तिवारी सोनिया यादव, सुहानी त्रिपाठी, स्तुति पाल, अनंतदीप, कशिश श्रीवास्तव व शुभी सिंह शामिल रही।

राम लीला के विशाल प्रांगण में विद्यालय के हज़ारों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।

कार्यक्रम की शुरुआत सबको सद्बुद्धि, सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र के गायन से हुई।अपने सम्बोधन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० सुधाकर सिंह बोर्ड परीक्षा में सफल बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें छात्र जीवन से ही अपने व्यक्तित्व परिष्कार पर ध्यान देने की बात कही। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सुलतानपुर में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नारी जागरण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। बालिकाओं के व्यक्तित्व को निखारकर जीवन विद्या द्वारा परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु उन्हें सशक्त और समृध्द बनाने, उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से लगभग 5000 बालिकाओं का आवासीय कन्या कौशल शिविर सुलतानपुर में निशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 15 से 30 वर्ष आयु की बालिकाएं व महिलाएँ प्रतिभाग कर सकती है।

प्रभाकर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कन्या कौशल शिविर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुए अधिक से अधिक बालिकाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी है एकाग्रता और एकाग्रता आती है ध्यान से इसलिये सभी को छात्र जीवन से ही ध्यान का अभ्यास करना चाहिये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह को उनके विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यालय के प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य व अध्यापकों दिग्विजय सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह, राकेश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पांडे, हितेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल पांडे, शिव पूजन मिश्र, संजय कुमार, शिव लाल जायसवाल, बद्री प्रसाद शुक्ल, डॉ० पूर्णिमा सिंह, खुशबू सिंह, सरिता सिंह, डॉ० अजय मिश्रा , विवेक तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, अमन प्रताप, अंशुमान मिश्र आदि के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

*भौकल ने खेल बिगाड़ा ,रोड शो, जनसंपर्क ने किए मायूस*


अमेठी। नगर निकाय चुनाव सामान्य 2023 के चुनाव मे सिर्फ भौकल चकाचक चल रहा है। रोड शो अब लोगो के बीच बेअसर साबित हो रहा है। नगर मे गांव के लोग सहलग के चलते ख़रीदारी में बाजार में छाये रहते है। भीड़ को निकाय के प्रत्याशी देख रोड शो का सिलसिलेवार खेल 29 अप्रैल से चुनाव प्रचार प्रसार अभियान चल रहा है। इस अभियान में नन्हे- मुन्ने बच्चे,बच्चो वाली माताए,दिहाड़ी मजदूर,राजमिस्त्री आदि शामिल हुए। प्रत्याशी भी साथ चलने को तैयार नही। समर्थक ही चुनाव प्रचार के सारथी रहे।

सैकड़ो की संख्या मे लोगों का जत्था मुख्य सड़कों पर रेगता नजर आया। कुछ तो भाईया का भौकल गरमा रहे थे। कुछ के मुंह से आवाज निकाल रही थी। तो कुछ के मुंह से खमोशी रही। कुछ सड़क पर रेग रहे थे। यही हाल सभी प्रत्याशी का चल रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने चुनाव को गम्भीरता से नहीं ले रहे है। क्योंकि पार्टी नेताओं को कांग्रेस छोड़कर बाकी दलों का यही हाल है। भौकल निकाय चुनाव में निरन्तर जारी है।

यही हाल रोड शो का रहा। नगर में इस कदर रोड पर लोगों की भीड़ दौड़ी। कि अब रोड शो भी बेअसर हो चला है। रोड शो का क्या असर रहे जब तीन-चार सौ रुपए की दिहाडी मजदूर को मिल रही है। बुर्का पहनने पर हिन्दू महिलाओं को पांच सौ रुपए खर्च देने का चलन रहा। कई महिलाओं ने रुपए की लालच में बुर्का पहनकर ईमान बेच दिए। सभी प्रत्याशी अपने समर्थन में मुस्लिम समुदाय की सहभागिता दिखाने के लोकतंत्र के प्रजातंत्र को गन्दा करने में लगे है।

भौकल के खेल मे चकाचौंध की राजनीति जोरो पर चल रही। निष्ठा और प्रतिष्ठा तार तार हो चली है। पार्टी नेताओं ने रोड शो एव जनसंपर्क किये। जिसमे भाजपा नेता डाॅ संजय सिंह,आप नेता संजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि,प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव आदि नेताओ ने रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया। लेकिन भीड कभी मतदाताओ के वोट मे तब्दील नही होने की ख़बर है।

राम लीला मैदान में मजदूर की मण्डी लगती थी। लेकिन निकाय चुनाव में मजदूर को मजदूरी नहीं करनी पड़ रही है। उनका काम अब चुनाव प्रचार प्रसार में चल रहा है। निर्माण कार्य बन्द चल रहा है। सरकार तो रोजगार नहीं दे पायी। लेकिन निकाय चुनाव ने मजदूरों को चुनाव प्रचार प्रसार में काम मिल जाने से गृहस्थी चल रही है। वही बाजार में पल्लेदार भी चुनाव प्रचार में जुट गए है। ढुलाई का काम आढ़त पर ठप चल रहा। बाजार में मंहगे दामों पर पल्लेदार काम करने से कन्नी काट रहे है। चुनाव में मतदाताओ के सेटिंग गेटिग का खेल मे पल्लेदार लगे हुए है।

कांग्रेस पूर्व मंत्री ने नगर पंचायत चेयरमैन के लिए किए जनसंपर्क


अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने नगर निकाय चुनाव मे समर्थन मांगा। आदर्श नगर पंचायत अमेठी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तथा सभासद प्रत्याशी को जीतने की बात कही। कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने कहा कि अमेठी के बिकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाये। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के हाथो को मजबूत करे। अमेठी मे भ्रष्टाचार और लूट को मुहतोड जबाब जनता दे। झूठ को बेनकाब करे।

कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल के साथ चेयरमैन प्रत्याशी सहरतुन्निशा पत्नी इमाम अली,सभासद प्रत्याशी आलिया बानो के समर्थन मे जनसंपर्क किए। इनके साथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संग्रामपुर बलराम वर्मा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी डा देव मणि तिवारी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भादर संजय यादव ,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त तिवारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य,राम केतार पासी, गीता अग्रहरि,दिवाकर पाण्डेय आदि ने स्टेशन रोड,चाणक्य पुरी,ककवा रोड,समादिया मोहल्ला,सब्जी मण्डी आदि मोहल्ले मे लोगो से कांग्रेस नेताओ ने समर्थन मांगा। कांग्रेस के प्रचार-प्रसार से नगर मे खलबली मच गई।

*गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का इकतालीसवां चरण सम्पन्न*


अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के वियसिया गांव के 13 घरों, नरैनी के 4, परसांवा व अमेठी के एक-एक घरों सहित कुल उन्नीस घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के 5 से 7 मई तक चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्वतः यज्ञ किया।

इकतालीसवें चरण में वियासिया के यजमान विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, गणेश प्रसाद वैश्य, राम जी गुप्ता, राम यश, बिहारी लाल गुप्ता, लवकुश यादव, अशोक कुमार गुप्ता, कमलेश वैश्य, ओम प्रकाश पताली, जुग्गी लाल गुप्ता नरैनी के उदय राज सिंह,अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम सवांरे सिंह परसावां के राम भजन यादव, अमेठी की शकुन्तला गुप्ता के घरों में यज्ञाचार्य सुनील तिवारी, डा राकेश कुमार मिश्र , करुणा शंकर शुक्ला, सुशील शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, जगन्नाथ यादव, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, महेश कुमार, गिरिजा शंकर शर्मा,मगन लाल कौशल,डा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सरिता शर्मा आदि ने गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराकर देवस्थापना, गंगा जली स्थापित कराया।

यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ मनुष्य में देवत्व के जागरण की प्रक्रिया है । गायत्री परिवार यज्ञ के माध्यम से हर जाति, वर्ग तक पहुंच कर समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, कैलाश सिंह व अखिलेश पांडेय के योगदान की सराहना की।

*दीदी स्मृति का नगर निकाय के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व जन सभा आठ मई को*


अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं। वह यहां भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो व जन सभा करेंगी। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी होंगे। यह दोनों नेता दीदी स्मृति के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति सुबह विमान से लखनऊ पहुंचेगी और वहां से वाया रायबरेली सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के जायस नगर पहुंचेगी। साढे 11 बजे 12 बजे तक दीदी स्मृति, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पार्टी प्रत्याशी बीना सोनकर के समर्थन में रोड शो करेंगी। दोपहर 12 बजे सभी जायस से गौरीगंज के लिए निकलेंगे।

गौरीगंज में रणंजय इंटर कालेज के मैदान में सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां गौरीगंज प्रत्याशी रश्मि सिंह सहित जायस, अमेठी व मुसाफिरखाना के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद नगर में रोड शो करते हुए सभी अमेठी के लिए निकल जाएंगे। अमेठी में देवी पाटन मंदिर से रामलीला मैदान तक दो बजे कर 25 मिनट से रोड शो कर सभी नेता भाजपा प्रत्याशी अंजू कसौधन के लिए समर्थन जुटाएंगे।

रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित करने के बाद सभी साढे़ तीन बजे के करीब अमेठी से मुसाफिरखाना नगर पंचायत के लिए प्रस्थान करेंगें। मुसाफिरखाना बाजार में रोड कर पार्टी प्रत्याशी ब्रजेश अग्रहरि के लिए दीदी स्मृति के साथ प्रदेश अध्यक्ष व निरहुआ वोट मांगेंगे। शाम पौने पांच बजे सभी मुसाफिरखाना से लखनऊ के लिए सड़क मार्ग से निकल जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।

*कांग्रेस संगठन की एकजुटता ने नगर निकाय चुनाव की राह आसान किए*


अमेठी। जिले के नगर निकाय चुनाव सामान्य निर्वाचन 2023 मे कांग्रेस संगठन की एकजुटता ने प्रत्याशी की राह आसान कर दी। घर- घर ,गली-गली चुनाव प्रचार प्रसार का सघन अभियान चल रहा है। नगर कांग्रेस कमेटी के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही साथ कांग्रेस अनुषागिक संगठन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने चुनाव मे अहम जिम्मेदारी सम्भाली है।

पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री ने भी अपनी पारी खेली। कांग्रेस पार्टी के प्रधान,बीडीसी आदि ने भी कांग्रेस के मिशन मे लगे है। नगर पालिका जायस और गौरीगंज में जनता के बीच कांग्रेस पार्टी ने समन्वय स्थापित किए। तो नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिर खाना मे प्रचार प्रसार मे कांग्रेस वार्ड में दो सजग प्रहारी लगे है। बूथ वार मतदाताओं की सूची तैयार कर लिए है। मतदाताओं के इसकूटनिंग कार्य पूरा हो चला है। तो वही प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव मे चेयरमैन और वार्ड प्रत्याशी अपनी रणनीति तय कर चुनाव को पारदर्शी बनाने मे कांग्रेस सेवादल और युवा कांग्रेस जुटा है।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप ने बताया कि मतदाताओ का मूक समर्थन मिल रहा है। व्यापारी वर्ग परेशान है। उसे ठौर का तलाश है। छात्र, बेरोजगार, महिलाओ को भी परेशानी है। राहत कांग्रेस देने का वादा किया है। कांग्रेस जिला प्रभारी एव कांग्रेस प्रदेश सचिव फरहान वारसी ने बताया कि कांग्रेस को जनता का साथ मिल रहा है। भ्रम फैलाने मे कुछ कथित लोग लगे है। जनता उन्हे पहचान चुकी है।

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव जुबेर आलम का कहना है कि जमीनी कार्यकर्ताओ ने पार्टी और संगठन के लिए जी जान से लगे है। निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओ के संग चुनाव पार्टी लड रही है। दागी और माफिया दोनो दल और दिल से दूरी बना ली है। निकाय चुनाव ऐतिहासिक होगा।कांग्रेस नेता अनोखे लाल तिवारी ने कांग्रेस की पहचान बन गई है। नगर निकाय चुनाव मे तूफान आने का अहट है।