गायत्री परिवार द्वारा शिव प्रताप के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
अमेठी । सोमवार की सुबह अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। राम लीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सुधाकर सिंह, प्रभाकर सक्सेना, राधेश्याम त्रिपाठी, डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ० दीपक सिंह व डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।
श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र अमित विश्वकर्मा ने 478 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और जिले में तीसरा स्थान, मधु ने 473 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व जिले में सातवां स्थान, अनुज कुमार ने 467 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में मांडवी, प्रियांशी विश्वकर्मा, शशांक शेखर, शिव कुमार सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, स्वाती व तनवी पांडेय शामिल रही।वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में उवैश रजा, भावना वर्मा, श्रेया सिंह, इष्टदेव तिवारी सोनिया यादव, सुहानी त्रिपाठी, स्तुति पाल, अनंतदीप, कशिश श्रीवास्तव व शुभी सिंह शामिल रही।
राम लीला के विशाल प्रांगण में विद्यालय के हज़ारों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।
कार्यक्रम की शुरुआत सबको सद्बुद्धि, सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ गायत्री मंत्र के गायन से हुई।अपने सम्बोधन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० सुधाकर सिंह बोर्ड परीक्षा में सफल बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें छात्र जीवन से ही अपने व्यक्तित्व परिष्कार पर ध्यान देने की बात कही। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सुलतानपुर में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नारी जागरण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। बालिकाओं के व्यक्तित्व को निखारकर जीवन विद्या द्वारा परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु उन्हें सशक्त और समृध्द बनाने, उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से लगभग 5000 बालिकाओं का आवासीय कन्या कौशल शिविर सुलतानपुर में निशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 15 से 30 वर्ष आयु की बालिकाएं व महिलाएँ प्रतिभाग कर सकती है।
प्रभाकर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कन्या कौशल शिविर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुए अधिक से अधिक बालिकाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा।
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी है एकाग्रता और एकाग्रता आती है ध्यान से इसलिये सभी को छात्र जीवन से ही ध्यान का अभ्यास करना चाहिये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह को उनके विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यालय के प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य व अध्यापकों दिग्विजय सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह, राकेश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पांडे, हितेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अनिल पांडे, शिव पूजन मिश्र, संजय कुमार, शिव लाल जायसवाल, बद्री प्रसाद शुक्ल, डॉ० पूर्णिमा सिंह, खुशबू सिंह, सरिता सिंह, डॉ० अजय मिश्रा , विवेक तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, अमन प्रताप, अंशुमान मिश्र आदि के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
May 09 2023, 18:59