*गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का इकतालीसवां चरण सम्पन्न*
अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के वियसिया गांव के 13 घरों, नरैनी के 4, परसांवा व अमेठी के एक-एक घरों सहित कुल उन्नीस घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के 5 से 7 मई तक चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्वतः यज्ञ किया।
इकतालीसवें चरण में वियासिया के यजमान विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, गणेश प्रसाद वैश्य, राम जी गुप्ता, राम यश, बिहारी लाल गुप्ता, लवकुश यादव, अशोक कुमार गुप्ता, कमलेश वैश्य, ओम प्रकाश पताली, जुग्गी लाल गुप्ता नरैनी के उदय राज सिंह,अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम सवांरे सिंह परसावां के राम भजन यादव, अमेठी की शकुन्तला गुप्ता के घरों में यज्ञाचार्य सुनील तिवारी, डा राकेश कुमार मिश्र , करुणा शंकर शुक्ला, सुशील शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, जगन्नाथ यादव, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, महेश कुमार, गिरिजा शंकर शर्मा,मगन लाल कौशल,डा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सरिता शर्मा आदि ने गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराकर देवस्थापना, गंगा जली स्थापित कराया।
यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ मनुष्य में देवत्व के जागरण की प्रक्रिया है । गायत्री परिवार यज्ञ के माध्यम से हर जाति, वर्ग तक पहुंच कर समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, कैलाश सिंह व अखिलेश पांडेय के योगदान की सराहना की।
May 08 2023, 10:06