Amethi

May 06 2023, 17:17

*नगर निकाय चुनाव में जमकर उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियां, सम्मेलन की बाद भीड़ को बांटा हलवा*


अमेठी- पूरा मामला अमेठी कस्बे के वार्ड नंबर 3 कटरा राजा हिम्मत सिंह गांव का है। जहां आज प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे थे। जिन्हें नगर पंचायत मैदान में उतरी बीजेपी पार्टी की अध्यक्ष व राजेश अग्रहरि ने लुभाने के लिए की भीड़ इकट्ठा कर सभी को हलूवा बांटा और जमकर आचार संगीता की धज्जियां उड़ाई गई।

मौके पर अमेठी पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्ताधारी पार्टियां अपने ही नियमों कि धज्जियां उड़ा सकती हैं।

Amethi

May 06 2023, 17:14

*बूथ कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत-दिलीप सिंह पटेल*


अमेठी- गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल का पहली बार आना हुआ। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद स्थानीय निकाय के संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई। जिस के मुख्य अतिथि नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री काशी सुशील त्रिपाठी एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अब तक निकाय चुनाव गौरीगंज जायस नगर पालिका एवं अमेठी मुसाफिरखाना नगर पंचायत में हुए कार्यक्रम व जनसंपर्क की समीक्षा की एवं चुनाव में बचे हुए दिन के लिए कार्यक्रम का निर्धारण एवं दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम जनसंपर्क निरंतर चलता रहे इसकी भी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र पर चलते हुए हम सभी सभी वार्डों में विजय प्राप्त करें। वार्ड जीता तो अपना अध्यक्ष जीता इन्हीं सब मंत्रों को सभी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए उत्साहवर्धन किया एवं अब तक की प्रगति की सराहना की एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्य जनसंपर्क पन्ना प्रमुख वर्णों के संयोजक के कार्यों की सराहना की और कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी जगह कमल खिल रहा है। अमेठी एक हाई प्रोफाइल शीट है जिसको 2019 में दीदी स्मृति ईरानी के नेतृत्व में जीता गया और यहां की सांसद बनी यह सिलसिला लगातार चलते रहे इसलिए हम सब सभी को एकजुट होकर के कमल खिलाने में 11 मई तक दिन रात लग जाना है।

जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष का अमेठी प्रथम आगमन था प्रथम आगमन पर काशी तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया था। इसी क्रम में राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री अंजनी सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष केशव सिंह जिला महामंत्री रामप्रसाद मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष सरोज जिला उपाध्यक्ष प्रभात शुक्ला जिला मंत्री गिरीश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला मंत्री आशा वाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ माधवी सिंह शोध विभाग काशी क्षेत्र निमिषा त्रिपाठी विश्व मिश्रा सचिन प्रताप सिंह प्रशांत शुक्ला अंशु तिवारी सर्वेश विश्वकर्मा शंकर भगत सिंह राजेश सिंह कृष्ण कुमार यादव अजय अग्रवाल संतोष द्विवेदी सहित जिले के सभी पदाधिकारी निकायों के संयोजक वार्डों के संयोजक एवं मोर्चा के अध्यक्ष व उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके क्षेत्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Amethi

May 05 2023, 17:48

*नगर पालिका क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक कर रहे सपाई*


अमेठी । जिला मुख्यालय की नगर पालिका सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मतदाताओं से मिलकर उन्हें जागरूक करके पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय गौरीगंज नगर पालिका का चेयरमैन समाजवादी पार्टी से हैं।

और प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव मिशन 2024 का सेमी फाइनल चुनाव मानकर ही सभी पार्टियां मजबूती से लड़ रही हैं।

प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अध्यक्ष और पार्षद के पदों पर अपने प्रत्याशी को चुनाव जीता कर आम जनमानस के बीच बड़ा संदेश देने की लड़ाई लड़ रही हैं। नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिले की चार में से तीन सीट अमेठी, गौरीगंज और जायस में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा हैं। जिनकी जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने चुनाव प्रभारी नामित किये हैं। जो नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में जा जाकर मतदाताओं से मिलकर जागरूक कर रहे हैं। और पार्टी प्रत्याशी को मतदाताओं से मिलकर मतदान कर जिताने की अपील कर रहे हैं।

चुनाव प्रभारी दल में राम केवल यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, शंकर शाहू लालमणि पाण्डेय, पवन यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

May 05 2023, 14:48

*गायत्री परिवार के आवाहन पर 1100 से अधिक घरों में यज्ञ सम्पन्न,बुद्ध पूर्णिमा पर गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का विशेष अभियान*


अमेठी।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का विस्तृत स्वरूप देखने को मिला। विशेष अभियान के तहत यज्ञ दिवस के रूप में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर जनपद अमेठी के 1100 से अधिक घरों में गायत्री परिवार अमेठी की ओर से यज्ञ सम्पन्न कराया गया।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 5, 6 और 7 मई की तिथियों में पूरे विश्व में करोड़ो आहुतियां दी जा रही हैं।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में यह सामूहिक अनुष्ठान विश्व मे नए परिवर्तन का आधार बनेगा। व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व मे एकता, समता, ममता और शुचिता का वातावरण निर्मित होगा तथा पर्यावरण शुद्ध होगा।

युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं० श्रीराम शर्मा आचार्य ने विचार क्रांति अभियान में यज्ञ को लोकशिक्षण का आधार बनाया है। राष्ट्र में छाई विकृतियों तथा मूढ़ मान्यताओं के निवारण एवं मानव मात्र में श्रेष्ठताओं के संवर्द्धन में गायत्री परिवार सतत क्रियाशील है। स्वच्छ मन, स्वस्थ शरीर और सभ्य समाज के निर्माण हेतु आध्यात्मिक मूल्यों के शिक्षण का सफल प्रयोग यज्ञ के माध्यम से ही सम्भव है।उन्होंने बताया कि पूरे अमेठी जनपद में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर अपने-अपने घरों में यज्ञ करने हेतु प्रेरित कर रहे थे।

कई टोलियां बनाकर गांवों में, मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क हुआ जिससे अमेठी नगर के आवास विकास कॉलोनी, गायत्री नगर, केशव नगर, सरवनपुर, चाणक्यपुरी, ककवा रोड, मुंशीगंज रोड सहित विकास खण्ड के 240 घरों सहित पूरे जनपद में 1100 से अधिक घरों में यज्ञकर्म सम्पन्न हुआ। जनपद के सभी विकास खंड के गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 1100 घरों का लक्ष्य लिया था और अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1100 से अधिक श्रद्धालुओं में अपने- अपने घरों में यज्ञ कर इस आध्यात्मिक प्रयोग में अपनी आहुतियां डाली हैं।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के चालीसवें चरण में अमेठी विकास खण्ड के ककवा ग्रामसभा में साप्ताहिक चल रहे अभियान के क्रम में 22 घरों में गायत्री महायज्ञ के साथ देव स्थापना कराई गई। ककवा के यजमान रजवन्त सिंह, दिनेश बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह,उदय भान सिंह,उदय प्रताप सिंह, राकेश प्रताप सिंह,राणा प्रताप सिंह, सूर्य भान सिंह, कपिल सिंह, राजेश अग्रहरि,दया राम अग्रहरि, मिश्रीलाल, गोरख नाथ तिवारी, राम यश, राम अभिलाष अग्रहरि, उमेश तिवारी, उमाशंकर तिवारी, रमेश तिवारी, ब्रजेश तिवारी, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह के घरों में यज्ञाचार्य इन्द्र देव शर्मा, सुशील शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, जगन्नाथ, अखिलेश पांडेय, पवन प्रकाश मिश्र, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार , सुभाष चन्द्र द्विवेदी, महेश चंद्र शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराया।

ककवा के यज्ञ को सफल बनाने में रजवन्त सिंह, उमेश कुमार तिवारी, उदय प्रताप सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्र आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Amethi

May 05 2023, 13:28

*क्रिकेट खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट :निदेशक प्रांजल तिवारी*


अमेठी।उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजन में रायबरेली डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिला क्रिकेट संघ अमेठी के संरक्षण में सत्र 2023-24 के जनपद स्तरीय चयन हेतु अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 19 आयु वर्ग का फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया।

जिसमे सभी चयनित संभावित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में प्रमुखरूप से सह क्रीड़ाधिकारी मो समीर डीसीए के सचिव राजेश तिवारी निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष गोविंद मौर्य संघ के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे,फिटनेस टेस्ट के कोऑर्डिनेटर कमल सिंह संदीप पाण्डेय चेतन सिंह आदेश पांडेय के देख रेख में संपन्न हुआ उपरोक्त जानकारी डीसीए के सचिव राजेश तिवारी और डीसीए के निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान करते हुए सभी खिलाड़ियों को आगामी मैचों के लिए शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाए बधाई प्रेषित की है।

Amethi

May 05 2023, 13:27

*कांग्रेस नेत्री कलावती मौर्य का तूफानी दौरा शुरु,नेता रहे शमिल*


अमेठी। नगर पंचायत अमेठी चेयरमैन पद की कांग्रेस प्रत्याशी सहरतुन्निशा इमाम अली के चुनाव प्रचार अभियान मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य ने तूफानी दौरे शुरु किए। पिछडे वर्ग की नेत्री कांग्रेस कलावती मौर्य की अच्छी पैठ है। घर -घर ,गली- गली कांग्रेस नेताओ का जत्था पहुंच रहा।

इस जनसंपर्क अभियान मे सत्तू राईन,कांग्रेस जिला प्रवक्ता डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भादर संजय यादव,कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष अमेठी अब्दुल वाहिद ,गीता अग्रहरि आदि कांग्रेसी चुनाव मैदान मे सफल आयोजन रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर अमेठी नगर पालिका परिषद बनाने के वायदे भी किए।

Amethi

May 04 2023, 19:47

*छात्र राजेश जायसवाल और राज मौर्य ने IIT-JEE की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले का नाम रोशन किया*


अमेठी। यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के अध्ययन रत छात्र राजेश जायसवाल और राज मौर्य ने IIT-JEE की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले का नाम रोशन किया है ।

विद्यालय के डायरेक्टर धीरज पाण्डेय और प्रधानाचार्य रामजी तिवारी ने दोनों विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य रामजी तिवारी जी ने बताया कि विद्यालय से कुल 5 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से उक्त विद्यार्थियों का चयन JEE Advance के लिए हुआ है। विद्यार्थियों के चयन से विद्यालय परिवार के साथ साथ समूचे जिले में खुशी की लहर है।

डायरेक्टर धीरज पाण्डेय ने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और अनुशासन ही विद्यालय की पहचान है जिसके लिए विद्यालय सदैव दृढ़संकल्प है।

Amethi

May 04 2023, 19:11

*उद्घाटन हुए एक साल सात महीने फैव्वरा भी ठप ,महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर तान दी चादर*


अमेठी। आदर्श नगर पंचायत अमेठी मे गाँधी चौक के सुन्दरीकरण की स्वीकृत चेयरमैन चन्द्रिमा देवी दी। अधिशाषी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सरोज ने निर्माण कार्य के लिए महेश सोनी कन्ट्रांक्शन कम्पनी अमेठी को टेन्डर सौंपा। निर्माण कार्य की लागत और कार्य अवधि का व्यौरा नही नगर पंचायत के प्रदर्शन वोर्ड मे जिक्र नहीं है।

कार्य का नाम-नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर नौ गाँधी चौक के सुन्दरीकरण कार्य वर्ष 2021-2022 रहा है। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि "राजेश मसाला " के कर कमलो से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अमेठी चन्द्रिमा देवी ने किया था। लेकिन सितम्बर 2021 को कार्यक्रम होने कि शिलापट लगा है। इस कार्यक्रम मे अधिशाषी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप के साथ ही साथ अवर अभियन्ता उमेश कुमार पाल भी शिलापटट मे उल्लेख है। वार्ड नंबर नौ के सभासद अरुण कुमार अग्रहरि (चुन्नू)के सभी सभासद की मौजूदगी रही। सब कुछ ठेकेदार महेश सोनी ने शिलान्यास के पट पर लिखाया है। बजट की धनराशि खर्च का व्यौरा के साथ ही साथ उद्घाटन की तिथि को नदारद कर दी।

मोहल्ले के अमर सिंह, मदन,सालिक,भोला नाथ,तीर्थ राज,जब्बर,त्रिपुरारि डा किरन तिवारी आदि का कहना है कि फैव्वरा की कई बार मरम्मत हुई। डेढ साल मे ये हालत हो गई। मोटर भी गायब है। विद्युत का कनेक्शन भी नहीं दिख रहा है। फैव्वरा भी तोड़ फोड़कर ठेकेदार महेश सोनी ने नष्ट कर दिए। नगर पंचायत का सच सबके सामने है।

नगर पंचायत अमेठी वार्ड नंबर नौ निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू ने दो टूक जबाब दिए। कि गाँधी चौक का सुन्दरीकरण कार्य करावा गया। लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया। उद्घाटन समारोह तो हुआ नही। शिलापट सिर्फ लगवा दिया गया। निवर्तमान सभासद फूल चन्द्र कसौधन कसौधन और ठेकेदार महेश सोनी दोनों लोग नगर पंचायत को हैग कर रखा था। कितना बजट खारिज हुआ। इसकी जानकारी अधिशाषी अधिकारी से पूछने पर नहीं बताया। पारदर्शिता नहीं रही। सरकार जांच करवाये ।अभी गाँधी जी प्रतिमा पर्दा मे ढक कर रखी है। नगर पंचायत से अपील है। कि महापुरुष महात्मा गाँधी की प्रतिमा को मुक्ति दिलवाने की कार्यवाही करे। झूठ मे सच कब तक उलझा रहेगा।

तत्कालीन अधिकारी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सरोज का कहना है कि अब नगर पंचायत अमेठी की चर्चा होने पर जलन होती है। मैने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किए। लेकिन लोगों ने उलझा दिए। अब हाल यह है कि मेरी आवाज अमेठी के नाम खुलती।

नगर पंचायत अमेठी के तथाकथित घण्टाघर का निर्माण ठेकेदार महेश सोनी कन्ट्रांक्शन कम्पनी अमेठी को मिला है। काम को लेकर ठेकेदार सजग नहीं है। काम अभी अधूरा चल रहा है। अवर अभियन्ता उमेश कुमार पाल का कहना है कि अभी चुनाव चल रहा है। कितना खर्च हुआ। कितना बाकी है। कार्य चल रहा है ।अभी मापन नही हुआ। तो जल्द बाजी कुछ कहना ठीक नहीं है। अधिशाषी अधिकारी विनय अवस्थी का कहना है कि मेरे कार्यकाल का काम नहीं है। चुनाव के चलते आचार संहिता चल रही है। बतायेंगे कितना हुआ। मतदान के बाद ही सम्भव है। उन्होने नगर पंचायत वासियो से अपील की है कि मतदान कर अपना जनादेश दे। साफ सुथरा लोकतंत्र मजबूत बनाने की अपील की है। योजनाओं गड़बड़ नहीं होती है। सिर्फ पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

Amethi

May 04 2023, 16:40

*नगर पंचायत चुनाव को लेकर जीजीआईसी का डीएम ने किया निरीक्षण*


अमेठी। जिले में 11 मई को मतदान होना है और मतदान के बाद मत पेटी को राजकीय बालिका इंटर कालेज अमेठी में रखा जाएगा, जिसजो लेकर मतपेटी स्थल का आज अमेठी डीएम ने औचक निरीक्षण किया और मतपेटी स्थल का निरीक्षण कर वहांकी देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

वहां के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया, नगर पंचायत में आगामी चुनाव के मतदान को लेकर जिला अधिकारी अमेठी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा सभी गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

Amethi

May 04 2023, 16:23

*प्रकृति के गुस्से का शिकार हो रही धरती: डॉ अर्जुन पाण्डेय*


अमेठी । बुधवार नगर स्थित ओम नगर में अमेठी जलबिरादरी की ओर से 'वैसाख में बर्फ- कारण एवं प्रभाव ' विषय पर आधारित संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अमेठी जल बिरादरी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि आज मानव एवं प्रकृति के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। प्रकृति के गुस्से का शिकार भूमंडल सहित आज पहाड़ हो चुका है। पहाड़ों पर दिसम्बर जनवरी में पड़ने वाली बर्फ यदि वैसाख माह में होगी तो इसका भयंकर प्रभाव न केवल व्यापक जलवायु परिवर्तन को जन्म देगा साथ ही सेहद, स्वास्थ्य के साथ क़ृषि एवं सम्पूर्ण जीव-जंतुओं के ऊपर पड़ेगा।

गर्मी, सर्दी एवं बरसात का समय न होना बेहद चिंताजनक है। आवश्यकता इस बात की है प्रकृति पर विजय पाने की लालसा छोड़ कर उससे प्रेम करें। मुख्य अतिथि संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी भोगवादी संस्कृति एवं विकास के नाम पर पहाड़ों की प्रकृति बदलने में लगी है , जिसका दुष्प्रभाव सम्पूर्ण दुनिया में परिलक्षित है। पुरानी पीढ़ी की तरह समझ एवं संवेदना द्वारा जलवायु में हो रहे व्यापक परिवर्तन उबर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ शर्मा ने कहा कि प्रकृति से तालमेल बनाने की जरूरत है, इसके लिए जनमानस को जागरूकता के साथ अपने लोभ का संबरण करना होगा।

हिमांशु पाण्डेय प्रखर ने कहा कि धरती पर सन्तुलन कायम रहे इसके लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कम किया जाए अन्यथा एक न एक दिन प्रकृति आपदाओं के माध्यम से समायोजन जरूर करेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि मानव को प्रकृति की प्रकृति को बदलने के बजाय अपनी ही प्रकृति को बदलना होगा।समय रहते सचेत न हुये तो गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। संगोष्ठी को जल प्रहरी अंजली तिवारी एवं मोनी तिवारी ने भी संबोधित किया।