ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैरियर शुल्क में हुई बड़ी कटौती
बेगूसराय : शहर में करीब 2000 ई-रिक्शा चालकों से अब नगर निगम सलाना टैक्स वसूलेगा। बोर्ड की बैठक में पास यह एजेंडा धरातल पर उतर चुका है। नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों या मालिकों से सलाना 1200 रुपए लिए जाएंगे। इसके एवज में उनको पार्किंग पास बनाकर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पास नहीं लेने वाले ई रिक्शा चालकों को चेकिंग अभियान में बिना पास पाए जाने पर सलाना राशि तो ली ही जाएगी साथ ही एक हजार रुपए का फाइन भी काटा जाएगा। अप्रैल माह के अंत मे बोर्ड की बैठक में हुए इस निर्णय का निगम के द्वारा क्रियान्वयन शुरू हो गया है।
साल में लगता था 4800 रुपया
नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा को विभिन्न बैरियर पर महीना के 450 रुपए लगते थे। इतना ही नहीं दूसरे क्षेत्र में जाने के बाद कभी-कभी दो बार भी बैरियर देना पड़ता था जिसके कारण रिक्शा चालकों ने किराया 10 रुपए से बढ़ा कर 15 रुपया कर दिया था। रिक्शा चालक अवैध बैरियर का आरोप लगा कर लगातार आंदोलन भी कर रहे थे। वहीं मेयर चुनाव के दौरान भी रिक्शा चालकों से वादा किया गया था जीतने पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। बता दें कि मासिक 450 रुपया टैक्स के रुप में देने के कारण सालाना 5400 रुपए खर्च करना पड़ता था। अब 1200 रुपया टैक्स तय होने के बाद भी रिक्शा चालकों ने किराया कम नहीं किया है। रिक्शा चालक संघ का कहना है कि मंहगाई बढ़ गई है ऐसे में किराया कम करने की गुंजाइश नहीं है।
एक अप्रैल से ई रिक्शा चालकों के जगह जगह पर बंद है बैरियर वसूली
बता दें पूर्व में निगम के द्वारा ही छोटी वाहन पड़ाव का टेंडर इस बार जारी करने में अबतक निगम प्रशासन असफल रहा । फलस्वरूप 31 मार्च को टेंडर अवधि खत्म होने के बाद से बैरियर वसूली बन्द हो गई थी। नगर निगम के कार्यालय से ही छोटी वाहन पड़ाव पर बैरियर काटा जा रहा है। अब ई रिक्शा चालकों का पास भी यही से जारी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब पांच पास जारी भी हो चुका है। वहीं दर्जनों चालक पास के बारे में पता करने रोजाना पहुंच रहे हैं।
साल 2023 के अप्रैल से 2024 के मार्च तक लागू होगा पास
बता दें कि निगम के द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए जारी किए पास का समय सीमा वित्तीय वर्ष के हिसाब से तय हुआ है। मई महीने में भी 12 महीने के लिये पास बनवाने वाले ई रिक्शा चालकों का पास भी मार्च तक ही वैलिड होगा। एक आंकड़ा के मुताबिक शहर में 2000 ई रिक्शा का परिचालन होता है। ऐसे में सभी से एक साल के लिए तय दर 1200 रुपया नगर निगम वसूल करती है तो उसे लगभग अनुमानित 24 लाख रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे।
यहां से मिलेगा पास
रतनपुर वार्ड 20 में डॉ पी गुप्ता रोड के समीप स्थित छोटी वाहन पड़ाव में नगर निगम के द्वारा ई-रिक्शा चालकों को पास बनाया जा रहा है। यहां पर ई-रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, आधार नम्बर के साथ पहुंचकर 1200 रुपए जमाकर पास बनवा रहे हैं। शहर में चार जगहों पर छोटी वाहन पड़ाव , काली स्थान चौक, बजरंग चौक और बीपी स्कूल चौक पर ई -रिक्शा पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। जहां ई रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा को खड़ा कर सकेगा।
छोटी वाहन पड़ाव निगम के लिए सिर्फ कर संग्रह का जरिया
नगर निगम के द्वारा छोटी वाहन पड़ाव के नाम पर हर साल लाखों राजस्व संग्रह किया जाता है । पर यहां पर समुचित व्यवस्था का अभाव है ना पीने का शुद्ध पानी है ना ही मुकम्मल साफ सफाई । ग्राउंड में जो जगह है वहां पर भी नगर निगम की पुरानी गाड़ियां और कचरा पसरे हुए हैं। फलस्वरूप इस के नाम पर नगर निगम बीपी चौक पोस्ट ऑफिस के समीप लगने वाली गाड़ी इत्यादि से रुपये वसूली कर कर संग्रह बढ़ा रहा है। साथ ही छोटी वाहन पड़ाव के ठेकेदार को चुनिंदा जगहों पर ई रिक्शा से कर वसूली का अधिकार दिया था। शहर में कई जगहों पर से मनमाना बैरियर वसूला जाता रहा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
May 05 2023, 19:35