एआरओ की छापेमारी से ट्रक चालकों में मचा हड़कंप
अमेठी। "साइया भाये कोतवाल तो डर कहेका " की कहावत चरितार्थ हो रही है। दुर्गापुर रोड पर लल्लन सोनी के पेट्रोल पंप पर मोरंग और गिट्टी की मण्डी लगती है। पेट्रोल पंप की सीमा और पेट्रोल पंप के बाहर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी पटरी पर,दक्षिण दिशा की आधी सड़क मार्ग पर दिन रात ट्रक औ और डम्पर का जमावडा रहता है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक अमेठी गरिमा सिंह के प्रतिनिधि कुंवर अनन्त बिक्रम सिंह ने थाना कोतवाली अमेठी तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर को साफ कहा कि दुर्गापुर रोड वाईपास के समीप ट्रको के मोरंग, गिटटी की मण्डी ना लगाये। लेकिन पुलिस इस कान से सुनी उस कान से बात निकाल दी। लेकिन सड़क पर ट्रको का ठहराव नहीं थमा। ट्रक चालक और मालिक पुलिस की मिलीभगत दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। मंगलवार को साढे़ सात शाम को दुर्गापुर रोड स्थित बाईपास के समीप एआरटीओ ने छापेमारी कर ट्रक मालिक और चालक,खलासी मै हडकंप मच गया। एआरटीओ अमेठी के अधिकारी और डाईबर पहले ट्रको का कागजात देख ही रहते थे।
बग्ल में उत्तर प्रदेश सरकार की जीप खड़ी थी। बाईपास रोड से लोडर गाड़ी आने पर एआरटीओ ने अमेठी पर रोका। तभी किसी ने एआरटीओ के कान में बताया कि मीडिया आ चुकी है। फोटो खिच रहे है। यह खबर सुनकर एआरटीओ ने अपने लोडर ट्रक को सड़क पर आगे बढ़ावा। लोडर के हटते ही। एआरटीओ की जीप पर अधिकारी के साथ डाइबर भी सवार हुए। और जीप दुर्गापुर रोड पर तिवारीपुर गांव तक आयी। डेढपसार माइनर से जीप मोड़कर कर अमेठी तरफ जीप लौटी। जिस पर अधिकारी और डाइबर ही सवार थे।
लल्लन सोनी के पेट्रोल पंप पर मोरंग और गिटटी से लडी ट्रक और डम्फर के चालकों में हड़कंप मचा था। मोरंग और गिट्टी की मण्डी के ठेकेदार नरेंद्र सिंह सेंगर ने घटनास्थल पर मामले को शांत करा रहे थे। तब तक एआरटीओ की जीप लेकर फिर पहुंचे। मोरंग और गिटटी की मण्डी मे पुलिस के साथ एआरटीओ की टीम भी शामिल है। तभी तो खुलेआम सड़क मार्ग पर ही मोरंग और गिटटी की फड लग रही है। शहर के धम्मौर रोड पर फ्लाईओबर के समीप,मुंशीगंज रोड पर फ्लाईओबर के समीप मोरंग और गिटटी की मण्डी सड़क मार्ग पर लग रही है।
लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के अभियन्ताओं का कहना है कि कई बार हिदायत दी गई। लेकिन सत्ता और पुलिस के दबाव के चलते कार्यवाही नही हो पा रही है। सत्तारूढ़ नेताओं का दबाव हद से ज्यदा है। लेकिन मजबूर कार्यवाही करना पडेगा। एआरटीओ अमेठी का कहना है कि शाम को ट्रकों की छापेमारी पर रोक है। कोई ऐसा कृत करता है। तो गैर कानूनी है। थाना कोतवाली अमेठी उप निरीक्षक का कहना है कि मेरी जानकारी मे ट्रकों का छापेमारी नहीं की गयी। चोरी छिपे कोई कर रहा है पुलिस से कोई लेना देना नहीं है। प्रशासन ने ट्रकों पर देर शाम छापेमारी की जांच पड़ताल कार्यवाही की बात कही। तथा सड़क मार्ग पर मोरंग और गिटटी नहीं लगेगी। मण्डी लगी जिम्मेदार बक्शे नहीं जायेगे।
May 03 2023, 13:54